You are currently viewing आमिर खान के धूम मचा देने वाले डायलॉग्स। Aamir Khan Dialogue in Hindi
Aamir Khan Dialogue

आमिर खान के धूम मचा देने वाले डायलॉग्स। Aamir Khan Dialogue in Hindi

Spread the love

Aamir Khan Dialogue-आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत चॉकलेटी रोल्स के साथ की थी, लेकिंन फिल्म दर फिल्म अभिनय शैली को निखारते हुए अपने आप को मिस्टर परफेक्शनिस्ट बना दिया। उनकी फिल्में भले ही 3-4 साल में एक बार रिलीज़ होती हो, लेकिन हर फिल्म में पिछली बार से बेहतर काम करने के अपने वादे को वे बखूबी निभाते हैं। आइये जानते हैं उनके कुछ सुपरहिट डायलॉग्स के बारे में।

दंगल (Dangal Ke Dialogues)

  • मेडलिस्ट पेड़ पर नहीं उगते। उन्हें बनाना पड़ता है। प्यार से, मेहनत से और लगन से।
  • पहलवानी तो छोरे करे हैं, तो म्हारी छोरिया छोरों से कम हैं के।
  • मैं हमेशा ये सोचके रोता रहा कि छोरा होता, तो देश के लिए गोल्ड लाता। ये बात मेरे समझ में न आई कि गोल्ड तो गोल्ड होता है, छोरा लावे या छोरी।
  • हर खिलाड़ी की तरह मेरा भी एक सपना था देश के लिए गोल्ड मेडल लाना। जो मैं करना चाहता था, वो मेरा बेटा करके दिखावेगा। अपना तिरंगा सबसे ऊपर लहरावेगा।
  • अगर सिल्वर जीती तो आज नहीं तो कल तन्ने लोग भूल जावेंगे, गोल्ड जीती तो मिसाल बन जावेगी और मिसालें दी जाती हैं बेटा, भूली नहीं जाती।

थ्री इडियट्स Three Idiots Aamir Khan Dialogue

  • बच्चे काबिल बनो, काबिल, कामयाबी तो साली झक मार के पीछे भागेगी।
  • मैं तो आपको यह पढ़ा रहा था की, पढते कैसे हैं।

पीके PK Aamir Khan Dialogue

  • एक बार गया हूँ मून पे, बहुत ही लूल प्लेस है।
  • नाम कुछो नाही है हमार, पता नाही काहे सब लोग हमका पीके-पीके बुलावत हैं।

फना Aamir Khan Dialogue

  • पानी से प्यास ना भुजी तो मैखाने की तरफ चल निकला, सोचा शिकायत करूँ तेरी खुदा से, पर खुदा भी तेरा आशिक निकला।
  • आग सूरज में होती है, जलना ज़मीन को पड़ता है। मोहब्बत निग़ाहें करती है, तड़पना दिल को पड़ता है।
  • कहते है प्यार में नींद उड़ जाती है। कोई हमसे भी मोहब्बत करे, कम्बखत नींद बहुत आती है।
  • ऐसा लगा खुदा ने रख दिया हमारे दिल पे हाथ, लिया नाम हमारा उन्होंने कुछ ऐसी अदा के साथ।
  • हमसे दूर जाओगे कैसे, दिल से हम में भुलाओगे कैसे, हम वह खुशबू हैं। जो साँसों में बसतें है, खुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे ?
  • दर्द से आँखें चार कर लेंगे, हम भी इम्तिहान दे देंगे। तेरी दोस्ती के खातिर ए दोस्त, हम दुश्मनों से भी प्यार कर लेंगे।

रंग दे बसंती Rang De Basanti Aamir Khan Dialogue

  • ज़िन्दगी जीने क दो ही तरीके होते है। एक जो हो रहा है होने दो, बर्दाश्त करते जाओ, या फिर जिम्मेदारी उठाओ उसे बदलने की।

सरफ़रोश Aamir Khan Dialogue

  • दवा भी काम न आये, कोई दुआ न लगे, मेरे खुदा किसी को प्यार की हवा न लगे।

इश्क़ Aamir Khan Dialogue

  • आप है गुल-इ-गुलज़ार, मौसम-इ-बहार। चेहरे पर है गुस्सा, दिल में है प्यार। आ गले लग जा मेरे यार।
  • जिन्दगी में तीन चीज़ों के पीछे कभी नहीं भागना चाहिए। बस, ट्रैन और छोकरी … एक गयी दूसरी आती है।

अंदाज़ अपना अपना

  • शकल से तो बीड़ी के कारखाने का मजदूर लगता है … साला चूसा हुआ आम।
  • भाभी होगी तेरी और शादी होगी मेरी।

मन

  • सांसों के बिना शायद कुछ पल मैं जी सकता हूँ … लेकिन तुम्हारे बिना नहीं।

गजनी

  • विश्वास और घमंड में बहुत कम फर्क है … मैं कर सकता हूँ, यह मेरा विश्वास है … सिर्फ मैं ही कर सकता हूँ, यह मेरा घमंड

Read This –

अमिताभ के ये शानदार डायलॉग्स, जो ज्यादा सुर्ख़ियों में नहीं रहे 

लाल सिंह चड्ढा: क्या है फॉरेस्ट गंप की असली कहानी, जिसका रीमेक लेकर आए हैं आमिर खान

सलमान खान के दबंग स्टाइल वाले डायलॉग्स

घायल सनी देओल के ग़दर मचा देने वाले घातक डायलॉग्स

Leave a Reply