You are currently viewing बॉलीवुड के हीमैन ‘धर्मेंद्र’ के जोश से भरे डायलॉग्स | Dharmendra Ke Dialogues in Hindi
Dharmendra Ke Dialogues

बॉलीवुड के हीमैन ‘धर्मेंद्र’ के जोश से भरे डायलॉग्स | Dharmendra Ke Dialogues in Hindi

Spread the love

Dharmendra Ke Dialogues – अभिनेता धर्मेंद्र का अंदाज हमेशा दूसरे एक्टर्स से अलग रहा है। इंडस्ट्री में धरम पाजी नाम से मशहूर धर्मेंद्र बॉलीवुड के हीमैन कहलाते हैं। अपने जमाने की लगभग हर फेमस एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके धर्मेन्द्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है।

धर्मेंद्र जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं। आज भी किसी मंच पर जब वे आते हैं तो पुराने दिनों को याद करते हुए भावुक जाते हैं। सुपरहिट फिल्म शोले को कौन भूल सकता है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को जय के रोल के लिए सेलेक्ट करवाने में धर्मेंद्र का बड़ा योगदान था।

आज की पोस्ट में हर दिल अजीज़ धर्मेन्द्र के कुछ सुपरहिट डायलॉग्स के बारे में जानेंगे।

शोले (धर्मेंद्र डायलॉग) Dharmendra Ke Dialogues

  • हम काम सिर्फ पैसे के लिए करते हैं।
  • बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना।
  • तुम अगर एक मारोगे तो हम चार मारेंगे।
  • वेन आई डेड पुलिस कमिंग, पुलिस कमिंग, बुढ़िया गोइंग जेल, इन जेल बुढ़िया पीसिंग चक्की, एंड पीसींग,एंड पीसिंग, एंड पेसिंग एंड पीसिंग।
  • एक को चुन चुन मारूंगा… चुन चुन के मारूंगा।

लोहा Loha Ke Dialogues

  • तेरे घर में कैलेंडर है…97 गौर से देख ले, क्यों 98 तू देख नहीं पाएगा।
  • हरामीपन की बदबू आ रही है तेरी बातों से… अब तो पक्की हो गई तेरी मौत मेरे हाथों से।
  • कफन ओढ़ने वाले घंटे नहीं … घड़िया गिनते हैं।
  • मर्द का दिल उस ही के पास होता है…जिसकी मां के दूध में दम होता है।
  • मैं खोदता नहीं, सिर्फ दफन करता हूं।
  • जिसके पासपोर्ट पर शंकर मौत का ठप्पा लगा देता है… उससे सिर्फ ऊपर का वीजा मिलता है।
  • ज़ुल्म को फन्ना करने के लिए मौत से टकरा गया है… तुझसे लोहा लेने के लिए, देख ये लोहा आ गया है।

चुपके चुपके Chupke Chupke Dharmendra Dialogue

  • एक्टर क्या है? … डायरेक्टर के हाथ की कठपुतली।
  • बेगम, इश्क का मज़ा ही चुपके चुपके से करने में है।
  • पति के गुण धीरे-धीरे पता चलना चाहिए… उससे प्यार धीरे-धीरे बढ़ता है।

धरम वीर Dharam Veer Ke Dialogue

  • मर्द का खून और औरत के आँसू जब तक ना बहे… उनकी कीमत नहीं लगाई जा सकती।

यमला पगला दीवाना Dharmendra Ke Dialogues

  • ओये इलाका कुत्तों का होता है, बहन के टके … शेर का नहीं।
  • इस दुनिया में आए हो तो कुछ कुछ ऐसा कर जाओ कदरदान… गली, कूचे से आवाज आए, अब्बा जान अब्बा जान अब्बा जान।

यमला पगला दीवाना 2 Dharmendra Ke Dialogues

  • कितनी बार कहा है… ऐश कर, इश्क मत कर।

प्यार किया तो डरना क्या Dharmendra Ke Dialogues

  • अब कोई गंदी हरकत तुमने की… तो फैसला पंचायत नहीं… मैं करूंगा।

लाइफ इन ए मेट्रो Dharmendra Ke Dialogues

  • कुछ और पाने की चाह, कुछ और बेहतर की तलाश… इस ही चक्कर में इंसान अपना सब कुछ खो देता है जो उसके पास होता है… तलाश कभी खत्म नहीं होती… वक्त खत्म हो जाता है।

अपने Dharmendra Ke Dialogues

  • जिंदगी बिल्कुल इन बर्फ की रेशम की तरह ही तो है, पल भर के लिए ठहरती है और पिघल जाती है… पर कम्बख्त जितनी देर रहती है, बड़ी खूबसूरत लगती है।
  • पहले एक हिंदुस्तानी को समझ लो, हिंदी अपने आप आ जाएगी।
  • इतिहास कोई अकेला नहीं रच सकता… इतिहास रचने के लिए अपनों की जरूरत होती है।

आदमी और इंसान Dharmendra Ke Dialogues

  • ये मिट्टी प्यासी है, जिस दिन इसकी प्यास बुझ जाएगी… ये मिट्टी सोना बन जाएगी।

रज़िया सुल्तान Dharmendra Ke Dialogues

  • तुझे मैं मरने से पहले अगर देख लूंगा, तो मर जाने के बाद भी मेरी आंखें जिंदा रहेंगी।

एहसान-ऐ-जंग Dharmendra Ke Dialogues

  • जिस दिन ये खेल शुरू होगा ना, उस दिन गेंद तुम होंगे और छक्के मैं मारूंगा।

चरस Dharmendra Ke Dialogues

  • लालच इंसान को एक पागल कुत्ता बना देता है, जो अपने मालिक को भी काट लेता है।

ड्रीम गर्ल Dharmendra Ke Dialogues

  • इंसान को उसके जन्म से नहीं… करम से परखना चाहिए।
  • सत्यम, शिवम, सुंदरम … पुलिसम, अरेस्टम, अन्दरम।

आया सावन झूम के Dharmendra Ke Dialogues

  • शरीफ आदमी इंग्लैंड तो क्या किसी भी जमीन में चला जाए, अपनी लैंड को कभी नहीं भूलता।

ज़ुल्म की हुकूमत Dharmendra Ke Dialogues

  • हमारा ये पेशा शतरंज की चिंता से कम नहीं, छोटे से छोटे मोहरे को मारने के लिए हम में देखना पड़ता है कि उसका वजीर कौन है, बादशाह कौन है।

Read This – 

कभी ‘विकी डोनर’, तो कभी ‘ड्रीम गर्ल’ बने आयुष्मान खुराना के ‘अन्धाधुन’ डायलॉग्स 

Leave a Reply