You are currently viewing अक्षय कुमार के सुपरहिट खिलंदड़ अंदाज़ वाले डॉयलॉग्स| Akshay Kumar Dialogues in Hindi
Akshay Kumar Dialogues

अक्षय कुमार के सुपरहिट खिलंदड़ अंदाज़ वाले डॉयलॉग्स| Akshay Kumar Dialogues in Hindi

Spread the love

Akshay Kumar Dialogues in Hindi – बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार ने अपने एक्शन हीरो की इमेज तोड़ने के लिए बहुत से कॉमेडी वाली फिल्में भी की। इसी की बदौलत आज अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग सबसे बेहतरीन मानी जाती है। आइये जानते हैं इनके कुछ बेहतरीन डायलॉग्स के बारे में।

बच्चन पांडे (2022) Bachchan Panday ke Dialogue in Hindi

  • मुझे भाई नहीं, गॉडफादर बोलते है।
  • भौकाल बनाये रखे के लिए भय बनाये के रखना बहुत ज़रूरी है।
  • हम मारते थे मज़ा आता था और मारते थे और मज़ा आता था।

खिलाड़ी 786 (2012) Khiladi 786 ke Dialogue in Hindi

  • पीने की कैपेसिटी, जीने की स्ट्रेन्थ, अकाउंट का बैलेंस और नाम का खौफ कभी भी कम नहीं होना चाहिए।
  • अगर मैं हीरो बन गया, तो मेरी पहचान बुरा मान जाएगी।

सिंह इज ब्लिंग (2015) Singh is Bling ke Dialogue in Hindi

  • दुनिया में तीन चीज़ें होती ज़रूर है लेकिन किसी ने देखी नहीं। भूतों का संसार, सच्चा वाला प्यार और बहत्तर सिंह की रफ़्तार।

ये दिल्लगी (1994) Ye Dillagi ke Dialogue in Hindi

  • शराब एक ऐसी चीज़ है जो अमीरों का शौक है और गरीबों की ज़रूरत।
  • दिल से निकली आवाज़ दिल तक ज़रूर पहुंच जाती है।

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (2004) Akshay Kumar Dialogues in Hindi

  • तिरछी निगाहों से ना देख आशिक़े-दिलगीर को, कैसे तीरंदाज़ हो तुम, ज़रा सीधा तो करलो तीर को।
  • माँ के दूध में तो दम होता ही है, चाहे वो हिन्दुस्तान की हो या पाकिस्तान की।
  • अब के सावन में ये शरारात हमारे साथ हुई, हमारा घर छोड़के सारे शहर में बरसात हुई।
  • हमसे वो झूठ बोलकर शरमा रहे हैं क्यों, थोड़ी बहुत झूठ की आदत तो सभी को है।
  • किसकी मजाल जो छेड़े दिलेर को, गर्दिश में घेर लेते है गीदड़ भी शेर को।
  • मोहब्बत रंग लाती है जब दिल से दिल मिलते हैं, मुश्किल तो ये है कि दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।

हॉलिडे (2014) Holyday ke Dialogue in Hindi

  • तुम लोग परिवार के साथ यहाँ चैन से जीओ, इसलिए हम लोग रोज़ बॉर्डर पर मरते है।

मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994) Main Khiladi Tu Anadi ke Dialogue in Hindi

  • तुम्हें अपनी गलती सुधारने के लिए बहुत सारे मौके मिलते हैं, बहुत सारे टेक मिलते हैं। लेकिन हमें सिर्फ एक टेक मिलता है, सिर्फ एक टेक और अगर उस एक टेक में हमसे कोई गलती हो जाती है तो मौत के सामने ज़िंदगी घुटने टेक देती है।
  • पता नहीं किस गली, किस नुक्कड़, किस चौराहे पर, किस गोली पर किस चाकू पर मेरा नाम लिखा है।

गरम मसाला (2005) Garam Masala ke Dialogue in Hindi

  • मंगेतर एक ऐसी सुविधा है जिससे वो हर सुख मिलता है जो हमें बीवी से मिलता है लेकिन बीवी से जो दुख मिलता है वो हमें मंगेतर से ज़रा भी नहीं मिलता है।

ओ माय गॉड (2012) Oh My God ke Dialogue in Hindi

  • भगवान ने सिर्फ इंसान बनाया लेकिन इंसाने ने ये जात-पात, धर्म और मजहब का धंधा शुरू कर दिया।
  • मैं कृष्ण हूँ इसलिए चमत्कार करता हू, चमत्कार करता हूँ , इसलिए कृष्ण नहीं हूँ।

राउडी राठौर (2012) Akshay Kumar Dialogues in Hindi

  • मैं जो बोलता हूँ वो करता हूँ और जो नही बोलता वो डेफिनेटली करता हूँ।
  • साले जहां अमोल पालेकर बनना चाहिए वहाँ शक्ति कपूर बन जाता है।

हमको दीवाना कर गए (2006) Humko Diwana Kar Gaye ke Dialogue in Hindi

  • सपने और हकीकत में सिर्फ पलक खुलने और बंद होने का फर्क होता है। पलक बंद तो सपना, खुली तो हकीकत।
  • प्यार में शक की कोई जगह नहीं होती है। जहां प्यार होता है वहां सिर्फ प्यार होता है, सिर्फ प्यार।

वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई – दोबारा (2013) Akshay Kumar Dialogues in Hindi

  • पीने की कैपेसिटी, जीने की स्ट्रेंथ, अकाउंट का बैलेंस और नाम का खौफ कभी कम नही होना चाहिए।
  • अगर मैं हीरो बन गया तो मेरी पहचान बुरा मान जाएगी।

Read this also –

सलमान खान के दबंग स्टाइल वाले डायलॉग्स

Leave a Reply