You are currently viewing अजय देवगन के सुपरहिट डायलॉग्स | Ajay Devgan Dialogues in Hindi
Ajay Devgan Dialogues

अजय देवगन के सुपरहिट डायलॉग्स | Ajay Devgan Dialogues in Hindi

Spread the love

Ajay Devgan Dialogues – एक्शन किंग अजय देवगन अपने स्टंट खुद करते आये हैं। इसके लिए हिम्मत और दक्षता उन्हें अपने पिता वीरू देवगन से विरासत में मिली है। एक्शन फिल्मों से लेकर कॉमेडी फिल्मों तक वे अपने अभिनय का लोहा मनवाते आये है। आज की पोस्ट में बॉलीवुड के सिंघम के कुछ ऐसे डायलॉग्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने अजय देवगन को सफलता के शिखर तक पहुंचने में अहम् भूमिका अदा की है।

वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई (2010) Once Upon a Time in Mumbai ke Dialogues

  • मैं उन चीजों की स्मगलिंग करता हूं, जिनकी इजाजत सरकार नहीं देती। उन चीजों की नहीं, जिनकी इजाजत जमीर नहीं देता।
  • हमारी तस्वीर खींच के अपनी दुकान में लगा लेना। कभी जरूरत पड़े, तो दोनों में से एक भगवान चुन लेना।

आक्रोश (2010) Aakrosh ke Dialogues

  • कॉनफिडेंस बड़ी कुत्ती चीज है, अगर निशाने पर लग जाए तो कमाल है। वरना बवाल है।

दिलजले (1996) Diljale ke Dialogues

  • मैं मर नहीं सकता, ना ही ज़िंदा पकड़ा जा सकता हूँ, बस मार सकता हूँ।
  • ख़ास आदमियो को ये भी याद दिलाना चाहिए, कि वो कभी भी आम हो सकते है।
  • जान प्यारी है तो उसका ख्याल तक अपने दिल से निकाल दो … नही तो जल जाओगे … क्यों की हम दिलजले हैं

दी लेजेंड ऑफ भगत सिंह (2002) The Legend of Bhagat Singh ke Dialogues

  • आप नमक का हक़ अदा करो, मैं मिटटी का हक़ अदा करता हूँ।
  • प्यार में सौदा करने की आदत नहीं अमीरों की, जान ले लेते हैं हम जैसे गरीबों की।
  • आग दिल में लगी है, उसे दुनिया में लगा दूंगा मैं, जो तेरी डोली उठी, जमाने को जला दूंगा मैं।

दिलवाले (1994) Dilwale ke Dialogues

  • हमे तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहाँ दम था…..मेरी किश्ती थी डूबी वहां, जहाँ पानी कम था।

सिंघम (2011) Singham ke Dialogues

  • जिसमे है दम, तो फख्त बाजीराव सिंघम।
  • आता माझी सटकली।

दृश्यम (2015) Drishyam ke Dialogues

  • हर परिवार में कुछ ऐसे राज़ होते है, जो ना खुले तो ही बेहतर है।

सन ऑफ़ सरदार (2012) Son of Sardar ke Dialogues

  • ओए पाजी कदी हस भी लिया करो।

Read this also –

अक्षय कुमार के सुपरहिट खिलंदड़ अंदाज़ वाले डॉयलॉग्स

Leave a Reply