You are currently viewing अनिल कपूर के झकास डायलॉग्स | Anil Kapoor Ke Dialogues in Hindi
Anil Kapoor Ke Dialogues

अनिल कपूर के झकास डायलॉग्स | Anil Kapoor Ke Dialogues in Hindi

Spread the love

Anil Kapoor Ke Dialogues अनिल कपूर यानि बॉलीवुड के झकास एक्टर का जन्म 24 दिसंबर 1956 को हुआ था। इन्होंने टेलीविजन और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के अलावा मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम किया हैं। एक अभिनेता के रूप में और 2005 से एक निर्माता के रूप में 40 से अधिक वर्षों के करियर में, अनिल कपूर ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

कई प्रतिष्ठित, लोकप्रिय और कल्ट फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अनिल कपूर को दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और छह फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई अन्य पुरस्कार मिले हैं।अपने फ़िल्मी करियर में अनिल कपूर ने एक से बढ़कर एक डायलॉग्स दिए हैं। आज की पोस्ट में इनके कुछ शानदार डायलॉग्स के बारे में जानेंगे।

तेज़ाब Tezaab Dialogues

  • तेरी जिंदगी और मौत के बीच की दूरी मुन्ना के चाकू की धार से ज्यादा नहीं है।
  • मुझे इस शहर ने एक नाम दिया था ..मुन्ना, फिर इसी शहर ने एक नया नाम दिया, तड़ीपार।
  • प्यार तो रहेगा… उसके दिल में नफरत की तरह और मेरे दिल में नासूर की तरह।

दीवाना मस्ताना Anil Kapoor Dialogue

  • ये दुनिया एक बस स्टॉप है और लड़की एक बस। पीछे भागो तो साला छूट जाती है, वहीँ खड़े रहो सामने से दूसरी आती है।

मेरी जंग Meri Jung Dialogue

  • शतरंज के मोहरे वही है… मगर बाजी पलट चुकी है।

शूटआउट एट वडाला Shootout at Wadala dialogues

  • दो वक्त की रोटी के लिए काम करता हूं, पांच वक्त की नमाज पढ़ता हूं… इससे ज्यादा मेरी जरूरत नहीं, और मुझे खरीदने की तेरी औकात नहीं।
  • पुलिस की गोली में इतना लोहा है, एक बार ठोकेगी ना… तो जिंदगी भर तेरे खून में आयरन की कमी नहीं होगी।
  • तुम गलत करोगे, हम रोकेंगे… तुम गुनाह करोगे, हम ठोकेंगे।
  • कुछ लोग इतिहास पढ़ते हैं कुछ पढ़ाते हैं… लेकिन हम इतिहास बनाने जा रहे हैं।
  • जीते जी तूने कानून की इतनी ठुकाई की है… कि आज तुझे खुदा की खुदाई भी नहीं बचा सकती।

वेलकम बैक Welcome Back Dialogues

  • ऐ चलते हुए गैस के गुब्बारे।
  • जब बात एक शरीफ आदमी की इज्जत की आती है ना… तो उससे बड़ा गुंडा कोई नहीं होता।
  • लोगों की मां-बहन होती है… आपकी बाप-बहन हो गई है।
  • बचपन से भाग ही रहा हूं… पहले स्कूल से भागा …भूख लगी तो रोटी चुराकर भागा… भाई बना तो
  • पुलिस से बच्चा भागा… जहां बहना वहां भागा, जहां चलना था वहां भागा… जहां भागना था वहां कुत्ते के माफिक भाग ही रहा हूं… अपुन की आधी जिंदगी भागने में ही निकल गई।
  • आपकी शराफत के चक्कर में मैं कायदे में हूँ, वरना अब तक मेरे खुद के दो चार अल-क़ायदे होते।

चॉकलेट Anil Kapoor Dialogues

  • जब तक इश्क ना करो, सब खुश रखती है।
  • लड़कियां दो किस्म की होती है… हाई वोल्टेज, लो वोल्टेज।

रेस 2 Anil Kapoor Dialogues

  • सब्र का फल मीठा होता है और उससे भी ज्यादा मीठा होता है… सवेरे का फल।
  • अब मुझे लाइफ में खुशी चाहिए…खुद-खुशी नहीं।
  • ऊपर वाले ने तुम्हें आगे और पीछे बहुत कुछ दिया है… लेकिन ऊपर कुछ नहीं दिया है।

अंदर बाहर Anil Kapoor Dialogues

  • कबाब में हड्डी तो सुना था… ये साला पूरा बकरा कहां घुस आया।

त्रिमूर्ति Anil Kapoor Dialogues

  • आदमी जुबान से कुछ कहता है… दिमाग से कुछ और सोचता है… और दिल कुछ और ही चाहता है।
  • कल श्याम और थी, आज श्याम और है… कल ठिकाने और थे, आज मंजिल और है।

वेलकम Anil Kapoor Dialogues

  • प्यार भी बहुत प्यारा होता है।

हमको दीवाना कर गए Anil Kapoor Dialogues

  • मैं कोई चीज टुकड़े में पसंद नहीं करता… आई वांट एवरीथिंग कम्प्लीटली माय ओन।
  • रिश्ते ज़िन्दगी के लिए होते है, ज़िन्दगी रिश्तों के लिए नहीं

युद्ध Anil Kapoor Dialogues

  • मस्का है मस्का…एकदम झकास।

मुसाफिर Anil Kapoor Dialogues

  • पुलिस असली हो या नकली… आती साली हमेशा लेट ही है।

ॐ जय जगदीश Anil Kapoor Dialogues

  • पतझड़ के बाद आते हैं दिन बहार के… जीना क्या जीवन से हार के।

जांबाज़ Anil Kapoor Dialogues

  • एक गोली डाली और पाँच घर खाली, यूँ लगाली और गोली चलाली, जो जीता वो ज़िन्दा, जो हारा वो मुर्दा।

दिल धड़कने दो Anil Kapoor Dialogues

  • खेल में तो हार जीत लगी रहती है, अफ़सोस वो करते है जिनका खेल ख़तम हो गया हो।

बधाई हो बधाई Anil Kapoor Dialogues

  • दूसरों की मदद करने में जो फायदा है, वो अपनी मदद करने में हो ही नहीं सकता।

फन्ने खान Anil Kapoor Dialogues

  • सपनो के साथ दो ही बातें होती है या तो पूरे होते है, या टूट जाते है।

रेस 3 Anil Kapoor Dialogues

  • गुस्से में लिया हुआ decision हमेशा नुकसान पहुंचाता है, इसलिये पहले मैंने decision लिया एंड now I’m getting angry, very angry

मुबारकां Anil Kapoor Dialogues

  • अगर तुम लोगों का प्यार सच्चा है तो वो ज़रूर मदद करेगा, वो जो सोते हुए परिंदों को पेड़ से नीचे नहीं गिरने देता, वो अपने बन्दों को बेसहारा कैसे छोड़ेगा।

मिस्टर इंडिया Anil Kapoor Dialogues

  • आज तक तुम लोग बेईमानी और ज़ुल्म का बाजार गरम करते रहे, मगर अब तुम्हारे ज़ुल्म और पाप के प्याले छलक उठे हैं, अब तुम्हारे एक-एक जुर्म का हिसाब लिया जाएगा।

Read This –

Nawazuddin Siddiqui House | ‘नवाबों की हवेली’ सा खूबसूरत है नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का नया बंगला

Leave a Reply