You are currently viewing कभी डराते कभी हंसाते शक्ति कपूर के फेमस डायलॉग्स | Shakti Kapoor Ke Dialogue in Hindi
Shakti Kapoor Ke Dialogue

कभी डराते कभी हंसाते शक्ति कपूर के फेमस डायलॉग्स | Shakti Kapoor Ke Dialogue in Hindi

Spread the love

Shakti Kapoor Ke Dialogue शक्ति कपूर बॉलीवुड स्क्रीन की शोभा बढ़ाने वाले सबसे कॉमिक अभिनेताओं में से एक हैं। वे तीन दशकों से अधिक समय तक बॉलीवुड फिल्मों में सबसे खूंखार खलनायकों में से एक रहे हैं। उन्होंने अब तक 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और अक्सर उन्हें हास्य प्रदर्शन श्रेणी में फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। शक्ति कपूर अक्सर अपनी फिल्मों में अपने अनोखे डायलॉग के लिए जाने जाते हैं।

वे मिमिक्री कलाकारों के लिए एक लोकप्रिय रेफ़्रेन्स रहे हैं, जो उनकी स्टाइल और डायलॉग का अनुकरण करते हैं, जैसे कि फिल्म तोहफा से “आउ लोलिता” और फिल्म चालबाज से “मैं नन्हा सा छोटा सा बच्चा हूं”। हमने शक्ति कपूर के डायलॉग्स की एक सूची एकत्र की है, जिसने उन्हें फिल्मी पंचलाइनों का बादशाह बना दिया।

अंदाज अपना अपना Andaz Apna Apna Dialogue

  • क्राइम मास्टर गोगो नाम है मेरा। आंखें निकालकर गोटियां खेलता हूं।
  • आया हूँ कुछ तो लेकर जाऊंगा खानदानी चोर हूँ मैं खानदानी…. मोगाम्बो का भतीजा गोगो।
  • जब कोई बच्चा नहीं सोता तो उसकी मां कहती है कि सोजा सोजा नहीं तो गोगो आ जायेगा।
  • ये तेजा तेजा क्या है ये तेजा तेजा।

हम आपके दिल में रहते हैं Shakti Kapoor Ke Dialogue

  • कर दो ऐसी घटना, वो सीधे पहुंचे पटना।
  • भाई साहब देते है गाली पे गाली लगता है जाना पड़ेगा कुल्लू मनाली।
  • काट देते है इसका पत्ता, पहुंचा देते है इससे कलकत्ता।
  • ऐसी की उसकी धुलाई, की सीधा पहुंचा दिया भिलाई।

मुक़ाबला Shakti Kapoor Ke Dialogue

  • पहले तोलो, फिर बोलो।

राजा बाबू Shakti Kapoor Ke Dialogue

  • जो भी प्यार से मिला, हम उस ही के हो लिए। जहां पर खटिया मिली, हम वहीं पे सो लिए।
  • मैं हूँ नंदू सबका बंधू।

इन्साफ की देवी Shakti Kapoor Dialogue

  • मेरे बेडरूम का दरवाजा भी मेरी तरह रोमांटिक है। लड़की अंदर आ जाए और जब तक रोमांस पूरा न हो। तब तक खुलता ही नहीं।

बोल राधा बोल Bol Radha Bol

  • आला रे आला..इंस्पेक्टर भिंडे आला, हाथ में लेकर कानून का ताला।

चालबाज़ Chaalbaaz Dialogue

  • मैं एक नन्हा सा प्यारा सा छोटा सा बच्चा हूँ।
  • मैं आया हूँ यहाँ पर तेरे लिए और तू बनायी गयी है मेरे लिए।

हम साथ साथ हैं Hum Saath Saath Hain Dialogue

  • भाभीजी आप हमे अपनाये ना अपनाये, हम आपको मुँह दिखाई में मिले है।

जानवर Shakti Kapoor Ke Dialogue

  • इतने बरसों के बाद आज तू मुझे मिला, खुश होने के बजाय सीधे आग उगलने लगा।
  • जुर्म की दुनिया में आने के अनगिनत रास्ते है लेकिन यहाँ से बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं है।
  • कुछ लोग जो सोचते है उससे पाते है और कुछ ऐसे लूज़र होते है जो सिर्फ अपना वक़्त गंवाते है।

बागी Baaghi

  • अपुन के धंधे के अंदर रिश्ते नहीं फायदा सोचा जाता है।
  • यह दुनिया बहुत बड़ी और लम्बी है मगर धनराज के हाथ उससे कही ज्यादा बड़े और लम्बे होते है।

शिमला मिर्ची Shakti Kapoor Dialogue in Hindi

  • दीवाने का दिमाग है खाली, बिना होप के ही दुनिया बसा ली।

आग का गोला

  • सूरज पश्चिम से निकल सकता है, चांदनी आग बरसा सकती है, लेकिन तुझ जैसा मुजरिम कभी नहीं सुधर सकता।
  • कानून जज़्बातो की नहीं, कानून की जुबां सुनता है।

फिर भी दिल है हिंदुस्तानी

  • राजनीती में सबसे एहम चीज़ होती है टाइमिंग।

क़ुरबानी

  • अभी हमारी एक मुलाकात और होगी और वो तुम्हारे लिए आखिरी होगी।

नमक

  • अभी पिद्दी हो सिकंदर नहीं हो तुम, बम्बई का एक गटर हो समंदर नहीं हो तुम।

जानम समझा करो

  • अगर आशिक़ को ढूंढ़ना हो तो माशूक़ की गली में ढूंढो।
  • क्या चीज़ … कट पीस

ज़माने से क्या डरना

  • मैं काम को पूजा मानता हूँ और काम करने वाली जगह को स्वर्ग।

बाप नंबरी बेटा दस नंबरी

  • यह दुनिया बड़ी गोल है, उसके अन्दर लम्बा चौड़ा होल है, हम दोनों का बहुत बड़ा लम्बा रोल है।

मुसाफिर

  • यह जिस्म देख रहा है, रेशम है रेशम, इस पे फिसलना बहुत आसान है, चाहे वो हाथ हो या नीयत।

मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी

  • चाँद से माथे पर चाँदी जैसी पसीना क्यों?

एक रिश्ता

  • ओह मेरी जुम्मा कितना तरसाएगी दे दे चुम्मा।

वारदात

  • पिस्तौल के खेल का बस यही तोह मज़ा है, जिसने पहले चलाया उसकी जीत, जो चूक गया उसकी मौत।

वीरू दादा

  • मैं तुझे ऐसी मौत मारूंगा, कि मरने के बाद तेरा बेजान जिस्म मेरे नाम से कांपेगा।

शपथ

  • लंगूर की दुम पर अंगूर की बेल, अब मैं निकालूँगा मुजरिमों का तेल।

जैसी करनी वैसी भरनी

  • शब्दों के तीर मार मारकर मुझे और ज़ख़्मी मत कर।

अंदाज़ Andaz Dialogue

  • इ हमार बचपन का आउ है… क्या है … आउ।

जमाई राजा

  • पप्पू चला चप्पू।

Reada This –

क्यों अमिताभ उतारते हैं जूते फैंस से मिलने से पहले

Leave a Reply