You are currently viewing बॉलीवुड के ‘जानी’ यानि राजकुमार के बेबाक सुपरहिट डॉयलोग्स | Raaj kumar Ke Dialogue in Hindi
Raaj Kumar Ke Dialogue

बॉलीवुड के ‘जानी’ यानि राजकुमार के बेबाक सुपरहिट डॉयलोग्स | Raaj kumar Ke Dialogue in Hindi

Spread the love

Raaj kumar Ke dialogue बॉलीवुड के ‘जानी’ यानि राजकुमार अपनी बेबाक संवाद अदायगी के लिए हमेशा अपने फैंस एक दिलों में जिन्दा रहेंगे। एक ख़ास अंदाज में पाइप पीते हुए, मफलर को गले में डाल कर जानी के सम्बोधन के साथ जब वो बोलना शुरू करते थे, तो उनके एक एक डायलॉग्स पर दर्शक पागल हो जाते थे।

फिल्मों में ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी अक्सर वो लोगों को कुछ सी तरह से जवाब देते थे, लोग बगले झाँकने लगते थे। बहरहाल आज की पोस्ट में हम राजकुमार के कुछ ख़ास फ़िल्मी डायलॉग्स के बारे में जानेगे।

तिरंगा (1992) Tiranga Ke Dialogue

  • ना तलवार की धार से, ना गोलियों की बौछार से, बंदा डरता है तो सिर्फ परवर दिगार से।
  • हम आंखो से सुरमा नहीं चुराते। हम आंखें ही चुरा लेते हैं।
  • हमारी जुबान भी हमारी गोली की तरह है। दुश्मन से सीधी बात करती है।
  • ये तो हमारे एक छोटे से पीने वाले पाइप का कमाल था। अगर कहीं तुम हमारे इस रुमाल को हाथ लगा बैठते, तो जल कर राख हो जाते गैंडा स्वामी।
  • हम तुम्हें वह मौत देंगे जो न तो किसी कानून की किताब में लिखी होगी और न ही किसी मुजरिम ने सोची होगी

इंसानियत का देवता (1993) Raaj kumar Ke Dialogue

  • जब ख़ून टपकता है तो जम जाता है, अपना निशान छोड़ जाता है और चीख़-चीख़कर पुकारता है किमेरा इंतक़ाम लो, मेरा इंतक़ाम लो।

बेताज बादशाह (1994) Raaj kumar Ke Dialogue

  • हम अपने कदमों की आहट से हवा का रुख़ बदल देते हैं।
  • आजकल का इश्क जन्मों का रोग नही है, वक्ती नशा है, शाम को होता है, सुबह उतर जाता है।
  • जब हम मुस्कुराते हैं तो दुश्मनों के दिल दहल जाते हैं।

सौदागर (1991) Saudagar Ke Dialogue

  • जानी, हम तुम्हे मारेंगे और ज़रूर मारेंगे। लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और वक़्त भी हमारा होगा।
  • काश कि तुमने हमे आवाज दी होती तो हम मौत की नींद से भी उठकर चले आते।
  • जब राजेश्वर दोस्ती निभाता है तो अफसाने लिखे जाते हैं.. और जब दुश्मनी करता है तो तारीख़ बनजाती है

फिल्म मरते दम तक (1987) Raaj kumar Ke Dialogue

  • हम तुम्हें ऐसी मौत मारेंगे कि तुम्हारी आने वाली नस्लों की नींद भी उस मौत के खौफ को सोचकर उड़ जाएगी।
  • जिंदगी एक नाटक ही तो है, लेकिन जिंदगी और नाटक में फर्क है। नाटक को जहां चाहो, जब चाहो बदल दो, लेकिन जिदंगी के नाटक की डोर तो ऊपर वाले के हाथ होती है।
  • दादा तो इस दुनिया में दो ही हैं। एक ऊपर वाला और दूसरा मैं।
  • हम कुत्तों से बात नहीं करते।
  • बाजार के किसी सड़क छाप दर्जी को बुलाकर उसे अपने कफन का नाप दे दो।

पाकीजा Raaj kumar Ke Dialogue

  • आपके पांव देखे, बहुत हसीन हैं, इन्हें जमीन पर मत उतारिएगा मैले हो जाएंगे।

राजतिलक Raaj kumar Ke Dialogue

  • आपके लिए मैं जहर को दूध की तरह पी सकता हूं, लेकिन अपने खून में आपके लिए दुश्मनी के कीड़े नहीं पाल सकता।

वक्त Raaj kumar Ke Dialogue

  • ये बच्चों के खेलने की चीज नहीं, हाथ कट जाए तो खून निकलने लगता है।
  • चिनॉय सेठ, जिनके घर शीशे के बने होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।

Read This –

अमिताभ के ये शानदार डायलॉग्स, जो ज्यादा सुर्ख़ियों में नहीं रहे 

सलमान खान के दबंग स्टाइल वाले डायलॉग्स

Leave a Reply