You are currently viewing सैफ अली खान के सुपरहिट डायलॉग्स। Saif Ali Khan Ke Dialogue in Hindi
Saif Ali Khan Ke Dialogue

सैफ अली खान के सुपरहिट डायलॉग्स। Saif Ali Khan Ke Dialogue in Hindi

Spread the love

Saif Ali Khan Ke Dialogue in Hindi बॉलीवुड के नवाब के रूप में लोकप्रिय सैफ अली खान ने 1993 की एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘परंपरा’ के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की। दो दशकों से अधिक के शानदार करियर के साथ, सैफ ‘दिल चाहता है’, ‘हम तुम’ और ‘रेस’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। 50 वर्षीय एक्टर के बड़े पैमाने पर फैंस है।

इन वर्षों में ‘सेक्रेड गेम्स’ अभिनेता ने कई ना भूलने वाले डायलॉग दिए हैं, जो आज तक सिनेप्रेमियों द्वारा याद किए जाते हैं।

बुलेट राजा Bullet Raja Dialogue

  • ब्राह्मण भूखा तो सुदामा समझो और रूठा तो रावण।
  • ऐसी कोई हरकत मत करना, जिससे हमारा अपमान है। कहीं बोरा गए तो पहले मार मार के बदन को दर्द देंगे, फिर मार देंगे।
  • जब हम आएंगे गर्मी थोड़ी बढ़ जाएगी, पता चल ही जायेगा।
  • क्या करें बड़ी बुरी आदत हैं हमारी, नरक के दरवाज़े के सामने खड़े हो कर पाप करते है।
  • हमारी गोली जान नहीं लेती बॉस, दूसरों के अंदर जानवर जगा देती है।
  • चलो हम तो भूल गए, पर ये गुस्सा है कि मानता नहीं।
  • हमारे यहाँ बदला लेने की परंपरा है, कोई कॉर्पोरेट कल्चर नहीं है कि अगली डील में पुराने नुकसान को एडजस्ट कर लेंगे।

रेस Race Dialogue

  • मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाये मुझे मंज़ूर है। लेकिन धोखा देने वाले को मैं दुबारा मौका नहीं देता।
  • तुम कभी जीत नहीं पाए क्योंकि तुम हमेशा मुझे हराने की सोचते थे और मैं कभी हारा नहीं क्योंकि मैं हमेशा जीतने की सोचता हूँ।
  • मुझे सिर्फ ईमानदार लोगों से डर लगता हैं।
  • आज ज़िन्दगी की रेस लगाते हैं, जो जीत गया सब कुछ उसका।
  • जो आदमी बहुत हंसता है वो रोता भी बहुत है।
  • रेस कार नहीं चलाने वाले जीतता है।

रेस 2 Race 2 Dialogue

  • रेस हमेशा मेरी थी और मेरी ही रहेगी, क्यूंकि मैं इस रेस का सबसे पुराने खिलाड़ी हूँ।
  • बदला जितना पुराना होता है, उतना ही खतरनाक होता है।
  • मैं पैसे घोड़े पर नहीं जॉकी पर लगाता हूँ।
  • नज़र तीर पर नहीं निशाने पर होनी चाहिए।

कल हो ना हो Kal Ho Naa Ho Dialogue

  • प्यार का पहला कदम दोस्ती थी और आखरी भी, बस बीच के कदम रह गए है।
  • सोचो, सोचो और सोचने के लिए मैं तुम्हे अपनी सारी ज़िन्दगी देता हूँ।
  • लाल मेरे दिल का हाल है लगता तुम पे कमाल है, ये तोहफा नहीं सवाल है, क्या सुभाष घई की पिक्चर ताल है।
  • मैं शायर तो नहीं, मगर ए हसीन आगे की लाइन्स मैं जानता नहीं।
  • मैं सबसे ज्यादा और हमेशा सिर्फ तुमसे प्यार करूंगा।

हम साथ साथ हैं Hum Saath Saath Hain Dialogue

  • बचपन की मोहब्बत को जुदा ना करना जब याद मेरी आये मिलने की दुआ करना।
  • आदमी को सुबह जल्दी उठना चाहिए वरना सारे काम अधूरे रह जाते है।

हम तुम Hum Tum Dailogue

  • सच्चा प्यार कभी अधूरा नहीं रहता, एक न एक दिन तो वो पूरा होगा ही, क्योंकि ये ज़िन्दगी बहुत लम्बी है।
  • ये ज़िन्दगी बहुत लम्बी है और हमारे पास वक़्त बहुत कम है।

लव आज कल Love Aaj Kal Dialogue

  • मर्द में बहुत दर्द पैदा कर देती है तुम्हारी स्माइल।
  • तू हमेशा करेक्ट बोल देती है मेरी जानेमन।

इम्तिहान Saif Ali Khan Ke Dialogue in Hindi

  • आत्मा तो पहले ही किसी और की हो गयी है। रह गया ये शरीर, इसे भगवान को अर्पण कर देता हूँ।

कॉकटेल Saif Ali Khan Ke Dialogue in Hindi

  • क्या आप बिलीव करते हो लव एट फर्स्ट साइट में, या मैं दोबारा घूम के आउ।
  • सोशल सर्विस है तुम्हारी स्माइल, देखो देखो टेंशन कम हो रहा है दुनिया में।
  • हॉट हो तुम अरे मुझे डर है, कही टच हो गयी तो जल ना जाऊं मैं।

दिल चाहता है Dil Chahta Hai

  • या तो दोस्ती गहरी है या ये फोटो 3D है।

सलाम नमस्ते Salam Namaste Ke Dialogue

  • मैं परफेक्ट नहीं हूँ तुम परफेक्ट नहीं हो और ना ही ज़िन्दगी कभी परफेक्ट होगी पर तुम मेरे लिए हमेशा परफेक्ट रहोगी।

जवानी जानेमन Jawani Janeman Ke Dialogue

  • शेर हूँ मैं शेर और शेर तब तक राजा होता है, जब तक अकेला रहता है।

आरक्षण Aarakshan Saif Ali Khan Ke Dialogue in Hindi

  • इंटेलिजेंस और परफॉरमेंस बैकग्राउंड का मोहताज़ नहीं होता।

एलओसी कारगिल LOC Kargil

  • मोहब्बत की अमानत बहुत भारी होती है।

रहना है तेरे दिल में Rahna Hai Tere dil Main

  • एक बार ज़िन्दगी में ज़रूर मिलना।

दिल बेचारा Dil Bechara Saif Ali Khan Ke Dialogue in Hindi

  • जब कोई मर जाता है, उसके साथ जीने की उम्मीद भी मर जाती है, लेकिन मौत नहीं आती।

भूत पुलिस Bhoot Police

  • बेड़ के नीचे भूतो की फेवरेट जगह होती है।

सेक्रेड गेम्स Sacred Games

  • ये सिस्टम, ये बम्बई, ये इंडिया ये सब कौन है? हम है ना।

कुर्बान Kurbaan Saif Ali Khan Ke Dialogue in Hindi

  • कभी कभी हमारी मर्ज़ी अल्लाह की मर्ज़ी नहीं होती।

Read This – 

जानिये 83 मूवी के बारे में, जो इतिहास को सिल्वर स्क्रीन पर फिर से जिंदा कर गई।

Leave a Reply