You are currently viewing राजेश खन्ना के ये डायलॉग्स सुन फैंस दीवाने हो जाते थे | Rajesh Khanna ke dialogue in Hindi
Rajesh Khanna ke dialogue

राजेश खन्ना के ये डायलॉग्स सुन फैंस दीवाने हो जाते थे | Rajesh Khanna ke dialogue in Hindi

Spread the love

Rajesh Khanna ke dialogue -ऊपर आका नीचे काका, जी हाँ.. यही कहा जाता था बॉलीवुड के उस बेहतरीन अदाकार के बारे में, जब वे अपने स्टारडम के चरम पर थे। काका यानि राजेश खन्ना के फैंस में दीवानगी का आलम ये था कि लड़कियां उनकी कार को चूम कर लिपिस्टिक से लाल कर देती थी। कितनी ही लड़कियों ने उनकी कार की धूल को सिन्दूर की तरह अपनी मांग में भर लिया।

राजेश खन्ना की अदाएं और डायलॉग्स जनता की थियेटर तक आने के लिए मजबूर कर देते थे। आज जानते हैं सुपरस्टार राजेश खन्ना के कुछ ऐसे ही डायलॉग्स के बारे में।

स्वर्ग Swarg Rajesh Khanna ke dialogue

  • अगर आज इन्हें मैंने माफ़ कर दिया, तो वो बड़े भाई जो बाप बन कर छोटे भाइयोँ को पालते हैं, वो मुझे कभी माफ़ नहीं करेंगे।
  • अगर आज इन्होने अपना बुरा वक्त सुधारने के लिए अपनी आँखों में आंसू भी भर लिए तो इस बात की क्या गारंटी है कि कल जब वक्त बदलेगा, इनके रंग नहीं बदलेंगे। इस बात की गारंटी है ? इस बात की गारंटी नहीं है।
  • किसी भी जुबान को सीखने के लिए 6 महीने काफी होते हैं, लेकिन उसके सही इस्तेमाल के लिए 60 साल भी कम होते हैं। ये जिसे तुम मेरा नौकर कह रहो न, ये मेरा छोटा भाई है, मेरा अज़ीज है, ये मेरा सब कुछ है।

आन मिलो सजना Aan Milo Sajna Rajesh Khanna Dialogue

  • जिसे दोस्त का हाथ थाम ले और माँ का आशीर्वाद मिल जाए, वो जिंदगी की हर मंज़िल तय कर सकता है।
  • जमीन तो किसी के बाप की नहीं है, जमीन तो भगवान् की है, मेहनत किसान की और अनाज सारे देश का है।

द ट्रैन The Train Rajesh Khanna ke dialogue

  • औरत वो हसीन पहेली है जिसे समझने की लिए इंसान बार बार गलती करता है, मगर फिर भी समझ नहीं पाता।

बावर्ची Bawarchi Rajesh Khanna Dialogue Lyrics in Hindi

  • लोग ज़िन्दगी का सबसे छोटा, सबसे कीमती लब्ज़ भूल गए है…प्यार।
  • जिसमे इंसान की भलाई हो, वो काम कभी बुरा नहीं होता।
  • जब तक भलाई रूपये और पैसों से न तौली जाए, वो भलाई नहीं कहलाती।

अमर प्रेम Amar Prem Bollywood Dialogues

  • तुम एक गहरे अँधेरे कुएं की तरफ भाग रही हो। प्यास नहीं बुझेगी, डूब जाओगी।
  • पुष्पा, मुझसे ये आसूँ नहीं देखे जाते……I hate tears.
  • हम आने वाले ग़म को खींच तान कर आज की ख़ुशी पे ले आते है……और उस ख़ुशी में ज़हर घोल देते है।
  • ज़िंदगी के कुछ चक्कर ऐसे होते हैं, मज़ा सिर्फ वो लोग ले सकते हैं, जो जिंदगी के शेयर जान बूझकर घाटे में खरीदे।

आनंद Anand Rajesh Khanna Dialogue in Hindi

  • ये भी तो नहीं कह सकता मेरी उम्र तुझे लग जाए
  • बाबुमुशाय, ज़िन्दगी और मौत ऊपर वाले के हाथ है…..उसे ना तो आप बदल सकते है ना मैं…..हम सब तो रंगमंच की कठपुतलिया हैं, जिनकी डोर ऊपर वाले के उँगलियों में बंधी है
  • बाबुमुशाय, ज़िन्दगी बड़ी होनी चाहिए…..लंबी नहीं

अवतार Avtaar

  • सेठ जिसे तुम खरीदने चले हो उसके चेहरे पर लिखा है नॉट फॉर सेल।

सफर Safar

  • ये तो मैं ही जानता हूं कि जिंदगी के आखिरी मोड़ पर कितना अंधेरा है।
  • मैं मरने से पहले मरना नहीं चाहता।

आराधना Aradhana

  • एक छोटा सा जख्म बहुत गहरा दाग बन सकता है और एक छोटी से मुलाकात जीवनभर का साथ बन सकती है।

नमक हराम Namak Haram

  • अकाल से सिर्फ नक़्शे बन सकते हैं, इमारतें नहीं।

मेहबूबा Mehbooba

  • संगीत चीज ही ऐसी है। साज़ हो या आवाज़, कानो में पड़ते ही दिल के तार झुँनझुना उठते हैं और चंचल मन को शांति मिल जाती है।

सौतन Souten

  • मैं वो बला हूँ जो जूतों से तुम जैसे कुत्तों का सर फोड़ता हूँ।

Read This –

संजय दत्त के टशन भरे डायलॉग्स

Leave a Reply