You are currently viewing संजय दत्त के टशन भरे डायलॉग्स | Sanjay Dutt ke dialogue in Hindi
Image Credit: Instagram/duttsanjay

संजय दत्त के टशन भरे डायलॉग्स | Sanjay Dutt ke dialogue in Hindi

Spread the love

Sanjay Dutt ke dialogue बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानि संजू बाबा के कॅरियर का टर्निंग पॉइंट भले ही मुन्नाभाई एमबीबीएस हो, लेकिन बॉलीवुड में उनके द्वारा निभाए गए अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर्स वाले किरदारों को उनके फैंस कभी नहीं बुला सकते। उनके एक एक डॉयलोग्स पर पब्लिक पागल हो उठती थी। आज की पोस्ट में संजय दत्त के कुछ ख़ास फिल्मों के कुछ सुपर ख़ास डायलॉग्स को जानेगे।

खलनायक Khal Nayak Sanjay dutt Dialogue Khalnayank

खलनायक फिल्म में संजय दत्त की एक्टिंग को कौन भूल सकता है ? इस फिल्म से संजय ने ये साबित कर दिया कि असली हीरो वो नहीं, जो सिर्फ नायक के किरदार निभा कर अच्छे काम करता हुआ दिखे। असली एक्टर वो है नेगेटिव किरदार को निभा कर हीरो से भी ज्यादा प्रशंसा ले जाए।

शायद इसलिए खलनायक फिल्म के नायक से भी ज्यादा पॉपुलर हो गया।

  • तो फिर मेरी भी चेतावनी सुन लीजिये राम बाबू। जिसे आप राक्षस कहते हैं, उसे मैं गुरु मानता हूँ और उस गुरु की कसम। आज से ठीक 5 दिन बाद, मैं आपकी जेल से भाग जाऊंगा। 10 अक्टूबर 10 बजे बल्लू आपकी जेल से गायब।
  • जिंदगी के हर नाटक में एक होता है नायक और एक होता है खलनायक।
  • शराफत की किताब में मुझे खलनायक कहते हैं।

Leave a Reply