You are currently viewing संजय दत्त के टशन भरे डायलॉग्स | Sanjay Dutt ke dialogue in Hindi
Image Credit: Instagram/duttsanjay

संजय दत्त के टशन भरे डायलॉग्स | Sanjay Dutt ke dialogue in Hindi

Spread the love

मुसाफिर Sanjay Dutt Shayari

  • तक़दीर तेरी छुट्टी पे है, मौत तेरे सर पे है, लेकिन बातें ऐसे करता है, जैसे ज़िन्दगी तेरे बिस्तर पे है।

वास्तव Vaastav Sanju Baba Dialogue

  • असली है असली, पचास तोला, पचास तोला, कितना, पचास तोला।
  • तेरे करम ही नहीं रे, तेरी साली पूरी आत्मा सड़ेली है सड़ेली।
  • मुंबई पे राज करता हूँ, राज।

सन ऑफ़ सरदार Son of Sardar Sanju Baba Dialogue Lyrics

  • जो भीड़ में शिकार करे वो शेर नहीं ठग होता है और अगर दुश्मन तगड़ा हो, तो उसे मारने का मज़ा ही अलग होता है।
  • बचपन की पैंट जवानी में फिट नहीं होती, और हर नो-बॉल पे फ्री-हिट नहीं होती।

लक Luck Sanjay Dutt ke dialogue

  • लक जितना घिसता है, उसकी धार उतनी ही तेज़ होती है।
  • ज़िन्दगी में लक भी सिर्फ उसका साथ देता है, जिस में जीतने का जज़्बा हो।
  • जान देने से लकीरें मिट जाती है और ज़िंदा रहने से शायद लकीरें बदल सकती है।
  • एक गोली डाली, पांच खाली, सर पे तानी, खोपड़ी खाली।

आतिश Aatish Sanjay Dutt ke dialogue

  • ज़िन्दगी जीने का मज़ा तब आता है, जब मौत की उँगलियाँ थामकर भागा जाये।

साजन Sajan Sanjay Dutt Shayari

  • बड़ी मुद्दत से मेरे दिल में एक तस्वीर बहती है, तेरी ज़ुल्फ़ों के छाँव में मेरी तक़दीर बहती है।
  • तकदीर बनाने वाले तूने कमी न की, अब किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है।

पुलिसगिरी Policegiri

  • गलत तरीके से सही काम मुझे करना आता है।

कांटे Kaante Sanjay Dutt ke dialogue

  • उड़ा दो साले के भेजे को. मैं भी देखना चाहता हूं कि इसमें घास भरा है या भूसा
  • सारा दिन तू भौंकेगा, या काटेगा भी?

शूटआउट एट लोखंडवाला Shootout At Lokhandwala

  • तुम लोगों के भेजे में बात तो जाती नहीं है, सिर्फ गोली जाती है।
  • तुम जैसे जितने हरामजादे इस शहर में पैदा होते हैं ना उनके सबकी एक फाइल बनके मेरे ऑफिस में आती है। अब इतनी फाइल हो गई है कि पैर रखने की जगह नहीं है। ऑफिस साफ करने का सिर्फ एक ही रास्ता है। आदमी खत्म तो फाइल्स खत्म।

कारतूस Kartoos Sanjay Dutt ke Dialogue

  • मेरा जुनून है सिर्फ मेरा मुल्क, मेरा हिन्दुस्तान।

सड़क Sadak

  • एक बात याद रखना इंस्पेक्टर, मैं वापस आउंगा। उस लड़की को छुपा कर, वापस जरुर आउंगा इंस्पेक्टर। और उस दिन आखरी बार तेरी फोटो जरुर छपेगी, जिंदा नहीं मुर्दा।

एकलव्य Eklavya Sanjay Dutt ke dialogue

  • जिस तरह तुम लोग अपने नए घर के लिए नारियल फोड़ते हो ना? वैसे ही ये लोग हम अछूतों का सिर फोड़ दिया करते थे ताकि किसी की नजर ना लगे।

मुन्नाभाई एमबीबीएस Munna Bhai MBBS

  • बॉडी में 206 टाइप का सिर्फ हड्डी है, तोड़ने के टाइम अपुन लोग सोचते थे क्या?
  • वो बाहर कोई केजुअल्टी में मरने की हालत में रहा तो उसको फॉर्म भरना ज़रूरी है क्या ?

लगे रहो मुन्ना भाई Lage Raho Munna Bhai 

  • जब दोनों गाल पर थप्पड़ पड़ जाए तो क्या करने का, ये बापू ने कहां अपने को।

Read This –

क्यों अमिताभ उतारते हैं जूते फैंस से मिलने से पहले

Leave a Reply