You are currently viewing कभी ‘विकी डोनर’, तो कभी ‘ड्रीम गर्ल’ बने आयुष्मान खुराना के ‘अन्धाधुन’ डायलॉग्स | Ayushmann Khurrana ke Dialogues in Hindi
Ayushmann Khurrana ke Dialogues

कभी ‘विकी डोनर’, तो कभी ‘ड्रीम गर्ल’ बने आयुष्मान खुराना के ‘अन्धाधुन’ डायलॉग्स | Ayushmann Khurrana ke Dialogues in Hindi

Spread the love

Ayushmann Khurrana ke Dialogues बॉलीवुड के प्रतिभाशाली सुपरस्टार आयुष्मान खुराना को आज कौन नहीं जानता। वे ऐसी फिल्में बनाते हैं जो न केवल मनोरंजक होती हैं, बल्कि उनके पीछे एक मजबूत संदेश भी होता है। आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत रोडीज़ सीज़न 2 के विजेता के रूप में की थी। तब से उनके करियर का ग्राफ केवल ऊपर की ओर है।

एक रेडियो जॉकी, एक वीजे और कई टीवी शो के एंकर होने से लेकर अब सबसे अधिक मांग वाले अभिनेताओं में से एक इस टैलेंट के इस पावर हाउस ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। उन्होंने ताहिरा कश्यप से शादी की और उनके दो खूबसूरत बच्चों के वे पिता हैं।

पिछले साल जब उन्होंने दो ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं, तब उनकी पत्नी कैंसर से जूझ रही थीं, जिसका दोनों ने बहादुरी से मुकाबला किया। असल जिंदगी में वह जिस हीरो की भूमिका निभाते हैं, बिल्कुल वैसे ही हैं। आज की पोस्ट में जानेंगे आयुष्मान खुराना के कुछ सुपरहिट डायलॉग्स के बारे में।

बरेली की बर्फी Bareilly Ki Barfi Ayushmann Khurrana Dialogue

  • मॉर्निंग वाक पे निकले हो क्या..बैठो अपनी 100 CC पे, दूर पीछे से रनअप लेकर आओ शोएब अख्तर की तरह, और गोली हो जाओ।
  • ये जो तुम्हारा हेयर स्टाइल बनाया न हमने, बहुत ही लल्लन टॉप है। असल में आईने में शकल देखी है अपनी, लड़का भी न पटेगा तुमसे।
  • आसान नहीं है तुमसे प्यार करना… मगर तुमसे प्यार न करना उसे भी ज्यादा मुश्किल है।
  • किसी को तुम गुसैल लगती हो, किसी को बिगडैल लगती हो, तुम्हारी अम्मा मजाक में कहती है कि रात भर घूमती रहती हो तो चुड़ैल लगती हो… किसी को तुम्हारी बातें लगती हैं, किसी को बेहद चटपटी लगती है। .. तुम्हारी कसम हमें तुम्हारी हर एक बात बहुत ही अच्छी लगती है।

ड्रीम गर्ल (2019) Dream Girl Ke Dialogues

  • बहने हैं रजिया सुल्ताना, भाई है अकबर, बाबर, दिलावर, जोरावर, पेशावर और कुरतु।
  • दुनिया में हर कोई गलत है… और सही वो है जो कम गलत है।
  • दुनिया में जितनी भीड़ बढ़ती जा रही है…लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं।
  • दिल कहता है उनसे मिल… दिमाग कहता है ड्यूटी के बाद मिल।

मेरी प्यारी बिंदु Meri Pyaari Bindu Ke Dialogues

  • प्यार करना बहुत लोग सिखाते हैं, पर अफसोस हम प्यार को भुलाते कैसे हैं… ये साला कोई नहीं सीखता।
  • जिंदगी साइड ‘ए’ से साइड ‘बी’ की तरह घूमती गानों की रील की तरह ही तो है, कभी कोई गाना इतना पसंद है कि खत्म होने से डर लगता है, कभी कोई गाना पूरे दिन होठों से जाने का नाम नहीं लेता और कभी कोई गाने के सिर्फ धुन याद रह जाती है।
  • कुछ गाने आपकी जिंदगी से यूं ही जुड़ जाते हैं, उनकी धुन में लिपटे होते हैं छोटे बड़े किस्से… कई सारी यादें।
  • जिंदगी एक पिघलती हुई आइसक्रीम की तरह है… स्वाद नहीं किया तो वेस्ट हो जाएगी।
  • जिंदगी से बेहद प्यार था उसे और खुद से जिंदगी से भी ज्यादा।
  • प्यार में इतने खाने के बावजूद, ज़ख्म पे आयोडेक्स मलकर वीर जवां हमेशा खड़े हो जाते हैं, एक और ट्राई करने के लिए।
  • जब लव की स्पेलिंग भी नहीं आती थी…मतलब तो दूर की बात थी…तब से जिसे प्यार किया है और जब वो हां बोल दे, तो जान बस निकलते निकलते रह जाती थी।
  • मतलब जिंदगी की चाल कह लो या न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण, आकर्षण का नियम… लाइफ में धन-ते-ना तो होना ही था।
  • इंडिया को एक करने में क्रिकेट और चित्रहार को सारा क्रेडिट जाता है।

बेवकूफियां Bewakoofiyaan Ke Dialogues

  • जेब में पैसे हो ना हो… लोग कॉफी पीना कभी नहीं छोड़ेंगे
  • पैसे हो ना हो… प्यार अपना जुगाड़ निकला ही देता है
  • प्यार है तो… तो तीस रुपये और एक कप कॉफी काफी है खुशी के लिए
  • ओह हॉटनेस… खा जाऊं तेरे को?
  • हुमायूं का मकबरा हो या ताजमहल… मेरा भी लव भी इन मोनुमेंट्स की तरह रॉक सॉलिड रहेगा सेंचुरी एंड सेंचुरी तक
  • पैसे नहीं तो क्या हुआ… प्यार तो है अनलिमिटेड

बाला Bala Ke Dialogues

  • आप मोटे, काले, नाटे, गांजे, चाहे जैसे भी दिखते हों, अगर आप अपने आपसे प्यार करेंगे तो दुनिया भी आपसे प्यार करेगी।
  • रूठी हुई गर्लफ्रेंड लौट के आ सकती है… गई हुई सरकार वापस आ सकती है… लेकिन गए बाल वापस नहीं आते गुरु।

विक्की डोनर Vicky Donor Ke Dialogues

  • स्पर्म से थोड़ा ऊपर आकर देखो… हार्ट नाम की चीज होती है।
  • तुस्सी बोंग हो?
  • मैं भी तो किड ही हूं।

आर्टिकल 15 Article 15 Ke Dialogues

  • लाइफ में हां या ना की प्रोबेबिलिटी 50-50 की होती है और मुझे लगता है कि हां वाला 50 बहुत होता है।

अन्धाधुन Andhadhun Ke Dialogues

  • कला आदमी को बहुत कुछ देती है, लेकिन टीडीएस भी पूरा काट लेती है।

शुभ मंगल ज्यादा सावधान Shubh Mangal Zyada Saavdhan Ke Dialogues

  • शादियाँ मुहूर्त से होती है, पर प्यार का कोई मुहूर्त नहीं होता है… ना रंग होता है… और ना कोई लिंग होता है।
  • रोज़ हमें लड़ाई लड़नी पड़ती है ज़िंदगी में, पर जो लड़ाई परिवार के साथ होती है वो सारी लड़ाइयों में सबसे बड़ी और खतरनाक होती है।

Read This –

टॉप 10 सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाले हिंदी वेब सीरीज |

Leave a Reply