You are currently viewing रणबीर कपूर के ये रोमांटिक डायलॉग्स दीवाना बनाने के लिए काफी हैं | Ranbir Kapoor Ke Dialogue in Hindi
Ranbir Kapoor Ke Dialogue

रणबीर कपूर के ये रोमांटिक डायलॉग्स दीवाना बनाने के लिए काफी हैं | Ranbir Kapoor Ke Dialogue in Hindi

Spread the love

Ranbir Kapoor Ke Dialogue रणबीर कपूर को वर्तमान पीढ़ी के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक माना जाता है। फैंस उनके स्टाइल, करिश्मा, एक्टिंग और यहां तक ​​कि उनके ड्रामे को भी खूब पसंद करते हैं। रणबीर कपूर के डायलॉग उनके समकालीनों, टेलीविजन शो, यात्रियों, लेखकों और विशेष रूप से उनके फैंस द्वारा संदर्भ के रूप में उपयोग किए जाते हैं।

आलोचकों और दर्शकों ने उनके प्रदर्शन की सराहना की। चाहे उनकी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर भारी कमाई करें या नहीं, उन्होंने अपने डेब्यू के बाद से निश्चित रूप से अपने लिए एक पहचान बनाई है। कैसे शुरू हुई आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी ? जानने के लिए ‘यहाँ क्लिक’ कीजिये। 

ऐ दिल है मुश्किल Ae Dil Hai Mushkil

  • मैंने दिया बालों का बलिदान और यू आर एक्टिंग लाइक इरफ़ान खान… थोड़ा तो ओवरएक्टिंग बनता है न।
  • मौका है, दस्तूर है, ज़खास राजा, ज़खास रानी और राज़ी क्यों न लगादे बॉलीवुड की बज़्ज़ी।
  • प्यार कैंसर की तरह होता है। बिन बुलाये आ जाता है और मार के चला जाता है।
  • आसान है क्या ऐसी मोहब्बत करना जिसके बदले में मोहब्बत न मिले।
  • लव टेड़ा है लेकिन उस टेड़े लव में भी सुकून पाना सिर्फ कुछ लोगों को आता है।
  • जब मैं भुर्जी पराठा खाता हूँ न, तो जो ख़ुशी महसूस होती है, मुझे वो फीलिंग आ रही है। यू नो जैसे दिल का पेट भर गया हो।
  • प्यार में जुनून है दोस्ती में सुकून है।
  • मोहब्बत करना हमारे बस में नहीं, उस मोहब्बत से दूर चले जाना हमारे बस में है।

ये जवानी है दीवानी Yeh Jawani Hai Diwani

  • मैं उड़ना चाहता हूँ, दौड़ना चाहता हूँ, गिरना भी चाहता हूँ… बस रुकना नहीं चाहता।
  • 22 तक पढाई, 25 पे नौकरी, 26 पे छोकरी, 30 पे बच्चे, 60 पे रिटायरमेंट और फिर मौत का इन्तेज़र, धत ऐसी घिसी पीटी लाइफ थोड़ी जीना चाहता हूँ।
  • तुम्हारी स्माइल कितनी डेंजरस है पता है? मेरे पास दिल होता ना तेरी स्माइल पे पक्का आ जाता।
  • तुम्हारी जैसी लड़किया फ्लिर्टिंग के लिए नहीं इश्क़ के लिए बनी है।
  • शादी इस लाइक दाल चावल फॉर पंचास टिल यू डाई अरे लाइफ में थोड़ा बहुत कीमा पाव, टंगड़ी कबाब, हक्का नूडल भी होना चाहिए ना?
  • तुम पहले भी इतनी खूबसूरत थी या वक़्त ने किया कोई हसीं सितम।
  • इश्क़ मेरी सेहत के लिए अच्छा नहीं है।
  • शादी का बेसिक कांसेप्ट ही झोल है।
  • बदतमीजी एक बीमारी है। ऐसी बीमारी है जो धीरे धीरे वक़्त के साथ बुढ़ापे में बदल जाती है। मैं कहता हूँ जब तक बुढ़ापा नहीं आता, थोड़ी बदतमीज़ी ही कर लेते है। क्या है 5 पीढ़ियों से बॉलीवुड पर राज कर रहे कपूर परिवार की कहानी ? जानने के लिए ‘यहाँ क्लिक’ कीजिये।

बेशरम Besharam Ranbir Kapoor Ke Dialogue

  • मेरे सीने में दिल नहीं दोस्त, जिगर है जिगर और वो कभी टूटता नहीं।

अजब प्रेम की गजब कहानी Ajab Prem Ki Ghazab Kahani

  • नो कम्प्लेन, नो डिमांड।
  • मैं आपकी झप्पी लेके पप्पी लेना चाहता हूँ

बचना ऐ हसीनो Bachna Ae Haseeno

  • लव, प्यार, इश्क़, मोहब्बत जब होता है, जिसको होता है दुनिया बदल देता है।
  • क्या लड़की है यार बाल सिल्की सिल्की गाल मिल्की मिल्की। ये तो चलती फिरती वैनिला आइसक्रीम है।

रॉकस्टार Rockstar Ranbir Kapoor Ke Dialogue

  • तू न बड़ी कूल लगती हैं मुझे और हॉट भी कितनी है तू।
  • इतनी सी चटनी में समोसा खाऊ मैं।
  • टूटे हुए दिल से संगीत निकलता है।
  • सौ दर्द बदन पे फैले है हर करम के कपडे मैले है।
  • किस तरह छीनेगा मुझसे ये ज़माना तुम्हे, तुम भी हो मैं क्या फ़िक्र अब हमे।

अनजाना अनजानी Anjaana Anjaani

  • मारने के लिए तुम्हे कितनी भी रीज़न मिल जाये जीने के लिए बस एक ही वजह काफी होती है।

रॉय Roy

  • हम इंसान हमेशा किसी और की ज़िन्दगी चुराके जीना चाहते है। ये फितरत है हमारी।
  • लोग कहते हैं कल मैं अपनी ज़िन्दगी बदल दूंगा लेकिन कर नहीं पाते मेरा कल आ गया है लेकिन हम चाहे जितने बदल जाये हमे अपने बीते हुए कल की कीमत देनी पड़ती है।

तमाशा Tamasha

  • वही कहानी फिर एक बार मजनू के लिए कपडे फाड़ मार तमाशा बीच बाजार।
  • हम अपने बारे में जो भी कहेंगे झूठ ही कहेंगे, झूठ के सिवा कुछ नहीं कहेंगे।

बर्फी Barfi

  • लाइफ में सबसे बड़ा रिस्क होता है रिस्क न लेना।

ब्रह्मास्त्र Brahmastra

  • मैं आग से जलता नहीं। कुछ रिश्ता है मेरा आग से… आग मुझे जलाती नहीं।

रणबीर कपूर एक ऐसा नाम है जिन्होंने हर तरह की फिल्म करके ऑडियंस का प्यार बटोरा है। उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।

Leave a Reply