You are currently viewing ‘मैदान’: अजय देवगन बनेंगे फुटबॉल टीम के मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम Maidaan release date, star cast & full information in Hindi
Maidaan

‘मैदान’: अजय देवगन बनेंगे फुटबॉल टीम के मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम Maidaan release date, star cast & full information in Hindi

Spread the love

Maidaan – बॉलीवुड के सिंघम जल्दी ही एक और धमाकेदार फिल्म के साथ सिनेमाघरों में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल टीम के मैनेजर और कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम के रोल में नजर आने वाले हैं।

‘मैदान’ की रिलीज़ डेट Maidaan Release Date

अजय देवगन (Ajay Devgan) ने ट्वीट करते हुए फैंस के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट शेयर की। फिल्म 17 फ़रवरी 2023 को रिलीज़ होगी। पहले यह फिल्म 3 जून को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते फिल्म की रिलीज़ डेट टाल दी गई है।

अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा है “एक अज्ञात नायक सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी का अनुभव करें, जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया।”

‘मैदान’ की स्टार कास्ट Maidaan Star Cast

निर्माता – ज़ी स्टुडिओज़, बोनी कपूर
निर्देशक – अमित शर्मा, शाह फहद
लेखक – अमित शर्मा, रितेश शाह
कलाकार – अजय देवगन, प्रियमणि, नीतांशी गोयल, आर्यन भौमिक, गजराज राव, रोहित मंडल
संगीतकार – ए.आर. रहमान

कौन हैं सैयद अब्दुल रहीम Who is Syed Abdul Rahim ?

1909 में हैदराबाद में जन्मे रहीम फुटबॉल के खेल को अपने करियर के रूप में चुना। शुरूआती दिनों में उस्मानिया यूनिवर्सिटी की तरफ से उन्होंने फुटबॉल खेला। 1943 में वे हैदराबाद फुटबॉल एसोसिएशन के सेकेट्री बन गए। सैयद अब्दुल रहीम 1950 से 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के मैनेजर और कोच रहे हैं। उन्हें आधुनिक फुटबॉल जगत का आर्किटेक्ट माना जाता है। इनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में दो बार (1951 दिल्ली, 1962 जकार्ता) गोल्ड मेडल्स जीत चुकी है। उनके कार्यकाल को भारतीय फुटबॉल इतिहास का स्वर्णिम दौर कहा जाता है। 1963 में कैंसर के चलते उनका निधन हो गया।

फिल्म से जुडी कुछ अन्य बातें Maidaan Star Cast and Release Date

‘मैदान’ के निर्माता बोनी कपूर के अनुसार फिल्म 1950 से 1965 के बीच की अनकही कहानियों से भरी हुई है। उन्होंने बताया कि आज की पीढ़ी को यह पता ही नहीं है कि भारतीय फुटबॉल ने उन वर्षों में क्या हासिल किया। फिल्म में कई सरप्राइज हैं। बोनी कपूर के अनुसार यह फिल्म अजय देवगन के करियर की लैंडमार्क साबित होगी।

यह भी पढ़ें –

अमिताभ के ये शानदार डायलॉग्स, जो ज्यादा सुर्ख़ियों में नहीं रहे 

सलमान खान के दबंग स्टाइल वाले डायलॉग्स

Leave a Reply