You are currently viewing सलमान खान के दबंग स्टाइल वाले डायलॉग्स। Salman Khan Dialogue in Hindi
Salman Khan Dialogue

सलमान खान के दबंग स्टाइल वाले डायलॉग्स। Salman Khan Dialogue in Hindi

Spread the love

Salman Khan Dialogue – बॉलीवुड के दबंग ने 1988 में आई फिल्म बीबी हो तो ऐसी से अपने कैरियर की शुरुआत जरूर की। लेकिन सफलता का स्वाद उन्हें 1988 में रिलीज़ हुई फिल्म मैंने प्यार किया चखाया। कभी प्रेम, कभी दबंग और कभी सुलतान ने ख़ास अंदाज़ में डायलॉग डिलीवरी से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना दिया। आज की पोस्ट में उनके कुछ ऐसे ही ख़ास डायलॉग्स के बारे में जानेंगे।

हम दिल दे चुके सनम (1999) Salman Khan Dialogue

  • अगर तुम मुझे यूँ ही देखती रही, तो तुम्हे मुझसे प्यार हो जायेगा।

सुल्तान (2016) Salman Khan Dialogue in Sultan

  • असली पहलवान की पहचान अखाड़े में नहीं, जिंदगी में होवे है, ताकि जब जिंदगी तुम्हे पटके तो तुम फिर खड़े हो और ऐसा दाँव मारो की जिंदगी चित्त हो जाये।
  • शाहरुख़ का मज़ाक मत उड़ाओ, मन्ने बहुत पसंद है, जब वो लड़की के आँख में आँख डालकर देखे है ना तो अन्धी लड़की भी पट जावे है।
  • मन्ने लागे है की अंग्रेजी में लड़की जल्दी पटे है, आई लव यू बोलो और उसके बाद सीधा किस होवे है।
  • असली रेसलर वो नहीं जो मेडल उठाये, असली रेसलर वो होता है जो ज़िन्दगी से लड़े और उसे हराये।

रेडी (2011) Salman Khan Dialogue in Ready

  • ज़िन्दगी में तीन चीज़ कभी underestimate नहीं करना…..I, Me and Myself

जय हो (2014)

  • आम आदमी सोता हुआ शेर है, ऊँगली मत कर, जाग गया तो चीर फाड़ देगा ।

गर्व (2004)

  • अर्जुन राणावत नाम है मेरा, मैं मौत को तकिया और कफ़न को चादर बनाकर ओढ़ता हूँ।

वान्टेड (2009)

  • तू लड़की के पीछे भागेगा, लड़की पैसे के पीछे भागेगी, तू पैसे के पीछे के पीछे भागेगा, लड़की तेरे पीछे भागेगी।

मैंने प्यार किया (1989)

दोस्ती का एक उसूल है मैडम…नो सॉरी, नो थैंक्यू ।

किक (2014)

  • मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आता हूँ, समझ में नहीं।

तेरे नाम (2003)

  • सारी दुनिया प्यार में पड़ी हुई है, सिर्फ एक मुझे ही हक़ नहीं है ? की मैं किसी से प्यार कर सकूँ, कोई मुझसे प्यार कर सके…क्यूँ ?

हम आपके हैं कौन (1994)

  • हम जरूर आएंगे और जब हम आएंगे तो आतिशबाजियां होंगी।

बजरंगी भाईजान (2015)

  • हम बजरंगबली के भक्त है हम कोई काम चोरी छुपे नहीं करते है।

दबंग (2010)

  • हम तुम में इतने छेद करेंगे की कंफ्यूज हो जाओगे की सांस कहां से ले और…. कहाँ से।

बंधन (1998)

  • जो जीजा जी बोलेगे वो मैं करुंगा।

Read This –

कैसे खूबसूरत लड़की को देखकर आनंद बक्शी ने लिखा “रूप तेरा मस्ताना” ?

आमिर खान के धूम मचा देने वाले डायलॉग्स

 

Leave a Reply