You are currently viewing रनवे 34: जानिए 6 असफल कोशिशों के बाद हुई क्रैश लैंडिंग की असली कहानी Runway 34 Real Story, Cast & full information in Hindi
Runway 34

रनवे 34: जानिए 6 असफल कोशिशों के बाद हुई क्रैश लैंडिंग की असली कहानी Runway 34 Real Story, Cast & full information in Hindi

Spread the love

Runway 34 का ट्रेलर आते ही फिल्म के रिलीज़ होने का बेताबी से इन्तजार शुरू गया है। थ्रिल और रोमांच से भरे ट्रेलर में अजय देवगन को एक ऐसे पायलेट के रूप में दिखाया गया हैं, जो अक्सर नियमों परवाह किये बिना फैसले ले लेते हैं। रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) उनकी सहयोगी पायलेट के रूप में नजर आ रहीं हैं। फिल्म के ट्रेलर के अनुसार अजय देवगन (Ajay Devgan) का प्लेन खराब मौसम में फंस जाता है और अजय देवगन ब्लाइंड लैंडिंग का फैसला करते है, जिसके चलते प्लेन क्रैश हो जाता है। इसके बाद कोर्ट रूम ड्रामा शुरू होता है जहाँ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने दमदार अभिनय के साथ अजय देवगन से सवाल करते नजर आते हैं।

रनवे 34 की रिलीज़ डेट Runway 34 release date

Runway 34 की रिलीज़ डेट की घोषणा हो चुकी है। रनवे 34 को 29 अप्रैल को ईद के दिन रिलीज़ किया जायेगा। फिलहाल फिल्म को सिर्फ थियेटर्स में रिलीज़ किया जायेगा। OTT प्लेटफार्म पर फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा इन्तजार करना होगा।

रनवे 34 कास्ट एंड क्रू Runway 34 Cast & Crew

निर्माता – अजय देवगन
निर्देशक – अजय देवगन
लेखक – संदीप केवलानी
कलाकार – अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, अमिताभ बच्चन, कैरी मिनाटी, बोमन ईरानी

रनवे 34 की असली कहानी Runway 34 story in hindi

रनवे 34 एक असली दुर्घटना पर आधारित है। 2015 में जेट एयरवेज की एक फ्लाइट 9 W555 दोहा से कोच्चि के लिए रवाना हुई। फ्लाइट में 141 पैसेंजर्स और 8 क्रू मेंबर्स सवार थे। ख़राब मौसम के चलते फ्लाइट कोच्चि में लैंड नहीं कर पाई और इसे तिरुवनंतपुरम डाइवर्ट कर दिया गया, लेकिन फ्लाइट वहां भी लैंड नहीं कर पाई। जब फ्लाइट कोच्चि एयरस्पेस पहुंची तब उसमे 4,844 किलो फ्यूल था। पायलेट ने ख़राब मौसम के बाद भी वहां 3 बार लैंड करने की असफल कोशिश की, जिसमे बहुत सारा फ्यूल ख़तम हो गया। पायलेट का रनवे से विजुअल कांटेक्ट नहीं हो पा रहा था।

तीन असफल प्रयासों के बाद प्लेन को तिरुवनंतपुरम डाइवर्ट कर दिया गया, जहाँ पायलेट ने लैंड करने की चौथी कोशिश की। खराब मौसम के कारण यह कोशिश भी नाकाम रही और प्लेन में सिर्फ 1324 किलो फ्यूल बचा। इसके बाद पायलेट ने दो बार और लैंड करवाने की कोशिश की। अब तक कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में लैंडिंग के कुल 6 प्रयास किये जा चुके थे। पायलेट ने ख़राब विजिबिलिटी होने के बावजूद रिस्क लेते हुए ब्लाइंड लैंडिंग करने का फैसला लिया।

इस लैंडिंग के प्रयास के दौरान प्लेन रनवे से नीचे उतर गया और क्रैश हो गया। इस हादसे में किसी की भी जान से हाथ नहीं धोना पड़ा, लेकिन इतने कम फ्यूल में प्लेन उड़ाने और यात्रियों की जान को मुसीबत में डालने में पायलेट को सस्पैंड कर दिया गया। बहुत से लोगों ने पायलेट को हीरो भी माना, क्योंकि विपरीत परिस्थितियोँ में भी उसने प्लेन की लैंडिंग करवा कर लोगों की जान बचा ली। लैंड करने के बाद प्लेन में केवल 349 किलो फ्यूल बचा था। इतने फ्यूल में प्लेन केवल 10 मिनट और हवा में रह सकता था।

क्या है मेडे कॉल What is Mayday Call

फिल्म का नाम पहले मेडे (Mayday) रखा गया था, जिसे बाद में बदल कर रनवे 34 कर दिया गया। इस कॉल को SOS भी कहा जाता है। इसका मतलब होता है कि पायलेट एयर ट्रैफिक से अब संपर्क नहीं कर पा रहा और फ्लाइंग और टेक ऑफ़ से सम्बंधित सारे निर्णय पायलेट को अपने आप एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल की मदद के बिना लेने होंगे।

Read This –

क्या है RRR फिल्म की कहानी, कलाकारों की फीस और कैसे पड़ा ‘आरआरआर’ नाम

The Kashmir Files : क्यों फिल्म का प्रमोशन ‘द कपिल शर्मा’ शो पर नहीं हुआ ?

This Post Has One Comment

  1. Anonymous

    nice

Leave a Reply