You are currently viewing गंगूबाई काठियावाड़ी, कौन हैं असली गंगूबाई जिनका किरदार आलिया भट्ट ने निभाया है ? Gangubai Kathiyawadi Relase date, Star Cast and Story
Gangubai Kathiyawadi

गंगूबाई काठियावाड़ी, कौन हैं असली गंगूबाई जिनका किरदार आलिया भट्ट ने निभाया है ? Gangubai Kathiyawadi Relase date, Star Cast and Story

Spread the love

Gangubai Kathiyawadi – आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का इंतज़ार उनके प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म में वे एक प्रोस्टीटूट का किरदार निभा रही हैं जो की एक समाज सेविका के तौर पर लोगों की मदद करने का जिम्मा उठाती है। आइये जानते हैं कौन थी असली गंगूबाई, जिनकी कहानी को फिल्म में दिखाने का प्रयास संजय लीला भंसाली ने किया है।

फिल्म की रिलीज़ डेट Gangubai Kathiawadi Release Date

फिल्म के अधिकार नेटफ्लिक्स के पास हैं, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को इस फिल्म के लिए इन्तजार करना पड़ेगा। फिलहाल फिल्म 25 फ़रवरी 2022 को थियटर्स में रिलीज़ होने जा रही है।

फिल्म की स्टार कास्ट एंड क्रू Gangubai Kathiawadi Star Cast and Crew

  • निर्माता/निर्देशक – संजय लीला भंसाली Sanjay Leela Bhansali
  • कहानी – हुसैन जैदी
  • संगीत निर्देशक – संचित बल्हारा/अंकित बल्हारा
  • कलाकार – आलिआ भट्ट, अजय देवगन, शांतनु माहेश्वरी, विजय राज़, इंदिरा तिवारी

गंगूबाई काठियावाड़ी का बचपन Who Was Gangubai Kathiyawadi

गंगूबाई काठियावाड़ी का जन्म 1939 गुजरात के काठियावाड़ में हुआ था। वे परिवार की इकलौती पुत्री थी और परिवार उन्हें उच्च शिक्षा दिलाना चाहता था, लेकिन गंगूबाई की रूचि फिल्मों में अधिक थी। वे फिल्मों में हीरोइन का काम करना चाहती थी। इसी दौरान उनकी दोस्ती अपने पिता के अकाउंटेंट रमणीक से हुई। 16 साल की उम्र में वे रमणीक से प्यार करने लगी और घर से भाग कर उसके साथ शादी कर ली।

गंगूबाई काठियावाड़ी का मुंबई पहुंचना Gangubai Kathiyawadi in Kamathipura

रमणीक उन्हें लेकर मुंबई चला गया और दोनों वहां रहने लगे। रमणीक ने गंगूबाई के साथ धोखा किया और उन्हें मुंबई के रेड लाइट इलाके कमाठीपुरा में 500 रूपये में बेच दिया। गंगूबाई नहीं जानती थी कि उनका पति उन्हें कहाँ लेकर आया है। उन्हें बताया गया था कि यह घर रमणीक की मौसी का है। जल्दी ही गंगूबाई को समझ में आ गया कि उनके साथ धोखा हुआ है।

करीम लाला से मुलाकात Gangubai Kathiyawadi and Karim Lala

कमाठीपुरा में गंगूबाई के साथ एक दर्दनाक घटना घटी, जिसके बाद उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। अस्पताल से वापस आने के बाद गंगूबाई ने उस आदमी को ढूंढना शुरू किया और जल्दी ही उन्हें पता चल गया कि वह आदमी मुंबई के डॉन करीम लाला का आदमी है। अपनी फ़रियाद लेकर गंगूबाई करीम लाला के पास पहुंची। करीम लाला को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने अपने आदमी को उसके गलत काम की बेहद कड़ी सजा दी।

करीम लाला का रोल फिल्म में अजय देवगन Ajay Devgan ने निभाया है।

कमाठीपुरा की डॉन Lady Don

करीम लाला ने गंगूबाई को अपनी बहन मान लिया और इसी के साथ कमाठीपुरा में गंगूबाई को डॉन मान लिया गया। गंगूबाई ने वहां रहने वाली औरतों के लिए बहुत से सकारात्मक काम किये। किसी भी महिला पर उनके रहते कोई भी किसी तरह का अत्याचार नहीं कर सकता था। इसके साथ ही उन्होंने अनाथ बच्चों के लिए भी बहुत से अच्छे काम किए।

फिल्म से जुड़े विवाद

गंगूबाई के परिवार के लोगों ने फिल्म की कहानी को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उनके अनुसार गंगूबाई की गलत छवि को फिल्म में प्रस्तुत किया गया। फिल्म में उनकी जो छवि दिखाई जा रही है वह गलत है। इससे उनके परिवार का नाम खराब हो रहा है।

Read This –

क्यों शाहरुख़ और उनके दोस्त को पुलिस वाले ने “घणा पीटा “

Leave a Reply