You are currently viewing ‘गुलमोहर’ बिखरते रिश्तों को संवारते परिवार की कहानी | Gulmohar Review, Story and Star Cast in Hindi
Image Credit: Instagram/bajpayee.manoj

‘गुलमोहर’ बिखरते रिश्तों को संवारते परिवार की कहानी | Gulmohar Review, Story and Star Cast in Hindi

Spread the love

गुलमोहर मूवी की स्टार कास्ट Gulmohar Star Cast

निर्देशक- राहुल वी चित्तेला
कलाकार- मनोज बाजपई (Manoj Bajpayee), शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore), सिमरन (Simran), सूरज शर्मा (Suraj Sharma), कावेरी सेठ, उत्सवी झा, जतिन गोस्वामी, अमोल पालेकर, चंदन रॉय
श्रेणी- हिंदी,फैमिली ड्रामा

गुलमोहर मूवी की कहानी Gulmohar Story in Hindi

Gulmohar सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि, हर उस परिवार की कहानी है जो टूट चुके हैं या बदलती दुनिया के साथ ज्वाइंट फैमिली में रहना पसंद नहीं करते हैं। गुलमोहर दिल्ली में स्थित एक बंगला है, जहां बत्रा परिवार रहता है। इस घर में तीन पीढियां साथ रहती हैं। सबकी सोच बिल्कुल अलग है।

घर के सदस्यों में घर की मुखिया कुसुम बत्रा (Sharmila Tagore), बेटा अरुण बत्रा (Manoj Bajpayee), अरुण का बेटा आदित्य (सूरज शर्मा) शामिल हैं। बाहर से देखने में एक आइडल परिवार अंदर ही अंदर बिखर रहा होता है। सब अलग अलग घरों में रहना चाहते हैं।

कुसुम बत्रा इस घर को बेच कर अलग पोंडीचेरी में रहना चाहती हैं। कुसुम एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने हमेशा से अपने फैसले खुद लिए हैं। एक ऐसी महिला को किसी पर निर्भर नही हैं। वही अरुण का बेटा आदित्य भी अब अपने पिता से अलग रहना चाहता है। अरुण को ये सब समझ नही आ रहा होता है। वो नही चाहता कि सब अलग रहे।

अरूण के चाचा (अमोल पालेकर) भी अब तक साथ में ही रहते हैं, पर अब वो भी अलग होना चाहते हैं। गुलमोहर में रह रहे हर इंसान की अपनी अलग कहानी है। सभी की अपनी ही परेशानियां हैं। बत्रा परिवार अब यूं तो अलग रहने को निकलने वाला है, पर कुसुम बत्रा चाहती है कि सभी चार दिनों बाद होली का त्यौहार एक साथ मना कर ही जाए।

इसके बाद पूरा परिवार चार दिनों के लिए साथ रहता है। अब आखिरी के चार दिनों में ये परिवार फिर से साथ आएगा या हमेशा के लिए अलग हो जायेगा, आगे की कहानी इसी बारे में है।

गुलमोहर मूवी रिव्यू Gulmohar Review in Hindi

मनोज बाजपेई की बेहतरीन परफॉरमेंस Manoj Bajpayee in Gulmohar

फिल्म गुलमोहर में हर एक कलाकर ने उम्दा प्रदर्शन किया है। मनोज बाजपेई अक्सर अपने अभिनय से जादू बिखेर ही देते हैं और इस फिल्म में भी उन्होंने यही किया है। उन्होंने हर एक सीन को बखूबी परदे पर उतारा है। यह फिल्म उनके एक्टिंग को निखारने का काम करती है। कभी पिता, तो कभी पुत्र सभी के रूप में वो सटीक काम करते हैं।

शर्मीला टैगोर की वापसी Sharmila Tagore in Gulmohar

शर्मिला टैगोर को एक अरसे के बाद पर्दे पर देखा गया है। उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है। अपने किरदार को एकदम सहजता से परदे पर उतारा है शर्मिला टैगोर ने। एक इंडिपेंडेंट महिला का किरदार जो इस उम्र में भी काफी एलिगेंट हैं, बखूबी निभाया है। यही बातें दर्शको को उनकी मुरीद बना देती है। क्या हुआ जब ड्रीम बॉय शशि कपूर से हुआ शर्मीला टैगोर का आमना सामना ? जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये। 

अभिनेत्री सिमरन ने भी बहुत अच्छा काम किया है। फिल्म में अनमोल पालेकर और जतिन गोस्वामी के साथ ही सभी किरदारों ने बेहतरीन काम किया है।

क्या ख़ास है फिल्म गुलमोहर में Gulmohar Review in Hindi

फिल्म को निर्देशित किया है राहुल चित्तेला, ने जिन्होंने रिश्तों और परिवार की उलझनों को बड़े सहजता से परदे पर परोसा है। फिल्म की कहानी में शुरुआत से ही आपको उससे जुड़ाव महसूस होने लगता है, क्योंकि यह कहानी बड़े परिवारों में बिखरे रिश्तों को दिखाती है।

फिल्म में काफी सारे ट्विस्ट भी हैं। हर किरदार की अपनी अलग उलझने हैं, जो की देखने में काफी अच्छा है। यही नहीं फिल्म में कई सारे मुद्दो को भी उठाया गया है। फिल्म में प्यार और सेक्सुअलिटी जैसे मुद्दों को भी दिखाया गया है। अमीरी गरीबी के भेदभाव के मुद्दे भी हैं फिल्म में।

अच्छी बात ये भी है कि आदमी हो या औरत सभी एक दूसरे के बराबर हैं और सभी अपने फैसले लेने में सक्षम हैं। हां कभी कभी फिल्म थोड़ी धीमी जरूर है और ढेर सारे किरदार होने के कारण प्रभाव भी कम है। पारिवारिक रिश्तों को बहुत गहराई से फिल्म में दिखाया गया है।

फिल्म की एक और खास बात यह है कि जितने भी किरदार, उन्हें बहुत अच्छे से लिखा गया है। सभी देखने में अच्छे लगते हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी अच्छी है। ओवरऑल, फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए और परिवार के साथ देखना चाहिए।

This Post Has One Comment

  1. Ashish

    Nice

Leave a Reply