You are currently viewing लॉस्ट मूवी स्टोरी, रिव्यु और स्टार कास्ट हिंदी में। Lost Review, Story and Star Cast in Hindi
Lost Review

लॉस्ट मूवी स्टोरी, रिव्यु और स्टार कास्ट हिंदी में। Lost Review, Story and Star Cast in Hindi

Spread the love

लॉस्ट मूवी स्टार कास्ट Lost Cast in Hindi

  • निर्देशक – अनिरुद्ध रॉय चौधरी (Aniruddha Roy Chowdhury)
  • कलाकार – यामी गौतम (Yami Gautam), पंकज कपूर (Pankaj Kapoor), राहुल खन्ना (Rahul Khanna), पिया बाजपेई (Piya Bajpai), तुषार पांडे (Tushar Pandey), नील भूपालम (Neel Bhupalam)
  • श्रेणी – थ्रिलर

लॉस्ट मूवी की कहानी Lost Story in Hindi

Lost Review लॉस्ट मूवी की कहानी बिलकुल उसके नाम की तरह ही है। इस फिल्म का मूल विषय ही गुमशुदगी पर आधारित है। मूवी में दिखाया जाता है कि ईशान भारती नाम का लड़का गायब है। उसकी बहन नमिता अपने पति अमन के साथ ईशान की मिसिंग कंप्लेन लिखवाने आती है।

वह पुलिस वालो को बताती है कि ईशान एक थिएटर आर्टिस्ट है और वो अक्सर इधर उधर जाया करता है। पुलिस वाला उससे अच्छे से बात नही करता। नमिता रोते हुए बाहर आती तो विधि सहानी नाम की एक क्राइम रिपोर्टर उसे मिलती है। जिसके बाद विधि को ईशान की स्टोरी कवर करने का मौका मिलता है। विधि को पता चलता है कि ईशान थियेटर आर्टिस्ट था और उसकी एक गर्ल फ्रेंड भी थी। गर्लफ्रेंड का नाम था अंकिता चौहान।

अंकिता और ईशान के रिश्ते में दरार आ गई होती है, क्योंकि एक बड़ा राजनेता वर्मन अंकिता को बड़ा जॉब और घर दिलाता है, जिसके कारण अब अंकिता ईशान को इग्नोर करने लगती है। ईशान के परिवार का कहना था कि वह एक अच्छा लड़का था। वहीं पुलिस का कहना था कि लड़के ने नक्सली ग्रुप को ज्वाइन कर लिया है।

जब विधि इस केस की छानबीन करती है, तब उसे पता लगता है कि पुलिस ईशान के परिवार को रोज परेशान कर रही है। यहां तक की उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। विधि ईशान को गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ करती है और सब कुछ पता करने की कोशिश करती है। सच को बाहर लाने के लिए विधि वर्मन जैसे नेताओं से भी नहीं डरती। यहां तक की लाख धमकियां मिलने पर भी वो नही रुकती। तो कैसे विधि ईशान का पता लगाती है? क्या ईशान ने सच में नक्सली ग्रुप ज्वाइन कर लिया है? इन सभी सवालों को लेकर ही ये फिल्म की आगे बढ़ती है।

लॉस्ट मूवी रिव्यू Lost Review in Hindi

यामी गौतम की परफॉरमेंस Yami Gautam in Lost

Lost Movie Review
Image Credit: Instagram/yamigautam

यामी गौतम की एक्टिंग का तो कोई जवाब ही नहीं। अपनी प्रतिभा से पूरी फिल्म को अपने कंधे पर उठने का जज्बा यामी गौतम में भरपूर है। फिल्म में लीड रोल बिलकुल उनके लिए ही बना था। स्टोरीलाइन उनके ही इर्द गिर्द होती है, इसलिए उनकी जिम्मेदारी भी ज्यादा होती है। वो इस जिम्मेदारी को निभाती भी हैं। बात करे बाकी एक्टर्स की तो उन्होंने भी अपना काम बखूबी किया है।

फिल्म का निर्देशन Direction of Lost

डायरेक्टर के तौर पर अनिरुद्ध ‘पिंक’ मूवी में निखर कर सामने आए थे। पिंक में उन्होंने साबित कर दिया था कि वो सोशल मुद्दो को लेकर काफी अच्छी फिल्में बनाने की काबिलियत रखते हैं। लेकिन पिंक वाला जादू अनिरुद्ध यहाँ नही दिखा पाए। इतनी अच्छी एक्टिंग के बाद भी फिल्म फीकी सी लगती है।

फिल्म का फर्स्ट हाफ तो ठीक ठाक होता है, पर सेकेंड हाफ में कहानी कुछ समझ नहीं आती। फिल्म कभी स्लो हो जाती है, तो कहीं फास्ट। लॉस्ट के लेखन का काम रितेश शाह और श्यामल सेनगुप्ता ने किया है, जो बड़ी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

फिल्म का क्लाइमेक्स Climax of Lost

फिल्म का क्लाइमैक्स बहुत ही जल्दी में खत्म किया गया है, जो दर्शको का मजा खराब कर देती है। फिल्म में पहले हाफ में सस्पेंस बनाने की कोशिश की गई है, पर सेकेंड हाफ में में सस्पेंस कही गायब सा हो जाता है।

फिल्म गुमशुदगी जैसे गंभीर मुद्दे पर होती है, पर लॉस्ट तक फिल्म इस मुद्दे से ही भटक जाती है। वहीं माओवाद और पुलिस प्रशासन की नाकामी जैसे मुद्दों को भी फिल्म ठीक से उठने में कामयाब नहीं हो पाती।

Read This – ‘कभी फैन तो कभी दुश्मन’, जबरदस्त है ‘सेल्फी’ की कहानी

Leave a Reply