You are currently viewing ‘कभी फैन तो कभी दुश्मन’, जबरदस्त है ‘सेल्फी’ की कहानी | Selfiee Review, Story & Star Cast in Hindi
Selfiee

‘कभी फैन तो कभी दुश्मन’, जबरदस्त है ‘सेल्फी’ की कहानी | Selfiee Review, Story & Star Cast in Hindi

Spread the love

सेल्फी स्टार कास्ट Selfiee Star Cast

  • निर्देशक: राज मेहता (Raj Mehta)
  • कलाकार: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), डायना पेंटी (Diana Penty), नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha), अभिमन्यु सिंह, राहुल देव
  • श्रेणी: कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा
  • लेखक: माथी मरण

सेल्फी मूवी की कहानी Selfiee Movie Story in Hindi

Selfiee फिल्म की कहानी एक सुपरस्टार विजय कुमार (Akshay Kumar) और उनके सबसे बड़े फैन ओम प्रकाश अग्रवाल (Emraan Hashmi) के इर्द गिर्द घूमती है। कहानी शुरू होती है ओम प्रकाश अग्रवाल की भोपाल शहर में पोस्टिंग से। ओम प्रकाश विजय का बहुत बड़ा फैन होता है और उन्हें भगवान की तरह पूजता है।

वो विजय के साथ सेल्फी लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ओम प्रकाश अपने बेटे के साथ विजय कुमार की फिल्म ‘डोंट एंग्री मी’ देखने जाता है। विजय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आ रहा होता है। ये बात ओम प्रकाश को जब पता चलती है और वह एक सेल्फी के लिए वहां पहुंच जाता है।

लेकिन वहां पहुँचने के बावजूद वह सेल्फी नहीं ले पाता। विजय कुमार को ड्राइविंग करना बहुत पसंद है, पर उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता है। फिल्म की शूटिंग के लिए उसे लाइसेंस को जरूरत होती है।

इसके लिए विजय एक नेता विमला देवी की मदद लेता है। विमला देवी ओम प्रकाश से जल्द से जल्द विजय का लाइसेंस बनवाने की बात करती है। ओम मान जाता है, क्योंकि उसे विजय कुमार के साथ एक सेल्फी लेनी थी।

अगले दिन जब विजय कुमार लाइसेंस के लिए आरटीओ ऑफिस आता है, तो वहां ढेर सारे मीडिया वाले होते हैं और विजय से बहुत सवाल करने लगते हैं। जिससे विजय गुस्से में ओम प्रकाश अग्रवाल को उसके बेटे के सामने ही बहुत कुछ सुना देता है।

ये बात ओम प्रकाश को बहुत बुरी लगती है और विजय का सबसे बड़ा फैन अब उसका दुश्मन बन चुका होता है। विजय जब वापस जा रहा होता है तब, ओम प्रकाश उसे रोक कर उसका चालान काट देता है और कहता है बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना जुर्म है।

जिसके बाद ओम प्रकाश सोशल मीडिया पर हीरो बन चुका था और विजय कुमार को बायकॉट किया जा रहा था। ओम प्रकाश ने विजय को साफ साफ कह दिया होता है कि, उसे लाइसेंस चाहिए तो सारे टेस्ट देने पड़ेंगे।

एक दिन कुछ लोग ओम प्रकाश के घर पर पत्थर फेकते हैं और उसे लगता है की ये सब विजय ने करवाया है और यही से दोनो के बीच तनातनी शुरू हो जाती है। विजय और ओम प्रकाश में से कौन जीतेगा यही फिल्म आगे दिखाया जाता है।

सेल्फी मूवी रिव्यू Selfiee Review in Hindi

सेल्फी मूवी मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है। फिल्म में एक्टर्स ने अच्छा काम किया है,चाहे वो सुपरस्टार अक्षय हों या इमरान हाशमी। अक्षय कुमार पर अक्सर कॉमेडी और एक्शन वाली फिल्में सूट करती हैं।

इस फिल्म में भी सुपरस्टार विजय कुमार के रोल में वो काफी अच्छे दिखे हैं। उनके वन लाइनर कॉमेडी पंच भी काफी अच्छे है। वहीं इमरान हाशमी भी एक जबरा फैन के रोल में जचें हैं। कई जगह पर उन्होंने बेहतरीन काम किया है।

नुसरत भरूचा और डायना पेंटी का स्क्रीनटाइम ज्यादा नही है और उन्होंने भी ठीक ठाक काम किया है। फ़िल्म के डायरेक्टर राज मेहता हैं, जो अक्षय कुमार के साथ ‘गुड न्यूज’ बना चुके हैं। डायरेक्टर ने फिल्म में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक सब कुछ डाला है।

फिल्म का पहला हाफ कॉमेडी से भरा हुआ और फुल एंटरटेनिंग है। सेकेंड हाफ में वो मजा नही है। वहीं फिल्म का क्लाइमैक्स भी कमजोर नजर आता है। फिल्म में दो गाने भी हैं पर ऐसा कोई ऑस्कोनिक नही है। एक गाना तो अक्षय के ‘मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी’ का रीमेक ,है जो की अनु मलिक और तनिष्क बगाची ने गाया है।

वहीं फिल्म में कई ऐसे रेफ्रेन्सेस हैं, जो अक्षय कुमार के पुराने फिल्मों से जुड़े हैं। फिल्म, ओवरऑल एंटरटेनिग है और एक बार देखने लायक है। इस लाइट वेट एक्शन कॉमेडी को फैमिली के साथ एंजॉय किया जा सकता है।

Read This : ‘Farzi’: जाली नोट, अपराध और धंधे के मास्टर माइंड सन्नी की कहानी

Leave a Reply