You are currently viewing Vikram Vedha: बेताल की तरह विक्रम को कहानी सुना चकमा देने वाले वेधा की कहानी| Vikram Vedha Star Cast, Story, review & Full information in Hindi
Vikram Vedha

Vikram Vedha: बेताल की तरह विक्रम को कहानी सुना चकमा देने वाले वेधा की कहानी| Vikram Vedha Star Cast, Story, review & Full information in Hindi

Spread the love

Vikram Vedha Cast & Crew विक्रम वेधा स्टार कास्ट एंड क्रू

निर्देशक: पुष्कर- गायत्री
निर्माता : चक्रवर्ती रामचंद्र, भूषण कुमार, एस. शशिकांत, विवेक अग्रवाल
कलाकार : सैफ अली खान, ऋतिक रोशन, राधिका आप्टे, रोहित सराफ, योगिता बिहानी, शारिब हाशमी
संगीत निर्देशक: विशाल-शेखर, सैम सी.एस., शेखर रवजियानी, विशाल ददलानी
रिलीज की तारीख: 30 सितंबर 2022 (भारत)
फिल्म का बजट – 175 करोड़ रूपये

Vikram Vedha Story in Hindi विक्रम वेधा कहानी

2017 की Tamil फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक कुछ दिनों पहले ही रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को हिंदी में भी पुष्कर गायत्री ने ही निर्देशित किया है। फिल्म में विक्रम का किरदार Saif Ali Khan और वेधा का किरदार Hritik Roshan निभा रहे है। विक्रम एक ईमानदार पुलिस वाला है और वेधा एक गैंगस्टर है ।

फिल्म शुरू होती है, एक्शन के साथ जहाँ विक्रम अपनी टीम के साथ के एक खंडहर में होते है। वो कुछ गुंडों को पकड़ने आये है। इन्ही गुंडों में वेधा का भाई भी होता है। इसके बाद सैफ और राधिका की लव स्टोरी भी दिखाई जाती है, जो उनकी पत्नी का रोल निभा रही है।

रितिक की एंट्री होती है और तभी से सैफ और राधिका के बीच लड़ाई शुरू होती। इंटरवल के बाद विक्रम वेधा को पकड़ने जाते है, लेकिन जब भी वो वेधा को पकड़ने जाता है, वो विक्रम को एक कहानी सुनाता है और विक्रम उस कहानी में खो जाता और वेधा वहां से गायब हो जाता है। ठीक उसी प्रकार जिस तरह बेताल विक्रम से छूट जाता था।

Vikram Vedha Review in Hindi विक्रम वेधा रिव्यु

निर्देशक, पुष्कर और गायत्री, जो फिल्म के लेखक भी हैं, ने कहानी के मुख्य किरदारों को बहुत बारीकी से लिखा है, जैसे वेधा का राज कपूर के गानों से प्यार, जो एक्शन सीन में इस्तेमाल किया गए है। इस प्रयोग को बहुत प्रभावशाली ढंग से फिल्म में दिखाया गया है।

क्लाइमेक्स में बड़े अच्छे से कहानी ख़तम हो जाती है। फिल्म में परशुराम भैया जैसे प्रमुख किरदार का ट्रैक है, हालांकि इसे अधूरा छोड़ दिया गया है। लेखक चंदा और शातक (योगिता बिहानी और रोहित सराफ) की प्रेम कहानी पर थोड़ा और ध्यान केंद्रित कर सकते थे, जो फिल्म में एक ज़रूरी हिस्से को जन्म देती है।

किसी हद तक फिल्म ताजगी प्रदान करती है। हां, कभी-कभी कहानी धीमी महसूस होती है और थोड़ी खींची हुई लगती है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की गई है। फिल्म का म्यूजिक एल्बम औसत से ऊपर है। वीडियो में रितिक के डांस के साथ ट्रैक और भी बेहतर हो जाता है।

फिल्म में वेधा का किरदार ऋतिक ने बेहतरीन ढंग से निभाया है। वह खतरनाक, निर्दयी और लेकिन कुछ हद तक बेहद भावुक है। वह वेधा के रूप में बिलकुल फिट हैं। अगर उनकी डायलॉग डिलीवरी के अंदाज पर ध्यान दें, तो सुपर 30 के अवतार की याद आती है। जिस पर थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत थी।

एक ईमानदार पुलिस वाले के रूप में सैफ ने बहुत अच्छा काम किया है। बॉडी लैंग्वेज पर पूरा नियंत्रण रखते हुए उन्होंने किरदार की कमियों और ताकतों को बहुत बेहद खूबसूरती से निभाया है। फिल्म में सैफ और पत्नी का किरदार निबाहती राधिका आप्टे के रोल को थोड़ा और बढ़ाया जा सकता था।

Vikram Vedha Casting विक्रम वेधा कास्टिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे पहले शाहरुख खान को वेधा के रोल के लिए एप्रोच किया गया था, लेकिन साल 2019 में सैफ अली खान और आमिर खान को कन्फर्म कर दिया गया था। बाद में रितिक को फिल्म में वेधा के किरदार के लिए चुना गया।

Read this – 

Chup: एक बेरहम साइको किलर जो फिल्म समीक्षकों से लेता है बदला

Leave a Reply