You are currently viewing ब्रेकअप में मदद करने वाले एक्सपर्ट की लव स्टोरी, जिसकी क्लाइंट उसकी मंगेतर होती है | Tu Jhoothi Main Makkaar Story, Review & Star Cast in Hindi
Tu Jhoothi Main Makkaar

ब्रेकअप में मदद करने वाले एक्सपर्ट की लव स्टोरी, जिसकी क्लाइंट उसकी मंगेतर होती है | Tu Jhoothi Main Makkaar Story, Review & Star Cast in Hindi

Spread the love

तू झूठी मैं मक्कार की कास्ट Tu Jhoothi Main Makkaar Star Cast

  • निर्देशक – लव रंजन Luv Ranjan
  • कलाकार – रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), बोनी कपूर (Boney Kapoor)
  • श्रेणी – रोमांटिक कॉमेडी
  • रिलीज – 8 मार्च 2023

तू झूठी मैं मक्कार की कहानी Tu Jhoothi Main Makkaar Story

Tu Jhoothi Main Makkaar कहानी है एक ऐसे लड़के की, जिसे एक लड़की से पहली नजर में प्यार हो जाता है और फिर वो उसे पटाने में लग जाता है। ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है। फिल्म की शुरुआत होती है मिक्की से, जो कि अपने दोस्त मन्नू के साथ मिलकर लोगो का ब्रेकअप करवाने का बिजनेस करता है। ये बिजनेस खूब चलता भी है।

वह उन्हीं लोगों का ब्रेकअप करवाता था, जिसे सच में इसकी जरूरत हो। मन्नू की बैचलर पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए दोनों स्पेन जाते हैं। मन्नू की मंगेतर किंचि भी अपनी दोस्त टिन्नी के साथ स्पेन पहुँच जाती है। मिक्की को टिन्नी से प्यार हो जाता है। जल्दी ही दोनों की फैमिली भी इसमें इन्वॉल्व हो जाती है और दोनों की शादी फिक्स हो जाती है।

टिन्नी को धीरे धीरे लगने लगता है कि उसे ये शादी नहीं करनी चाहिए। लेकिन वो यह बात मिक्की को नहीं बोल पाती है। इस बात से अनजान की मिक्की ही ब्रेक अप करानी वाली एजेंसी का ओनर है, वह मिक्की को फ़ोन करती है और ब्रेक अप करवाने में मदद करने के लिए कहती है।

मिक्की भी इस बात से अनजान होता है कि वह अपनी ही मंगेतर के लिए काम कर रहा है। लेकिन जल्दी ही उसे पता चल जाता है कि इसकी क्लाइंट उसकी अपनी मंगेतर है। वह टिन्नी को अपने मंगेतर यानि खुद का ‘जेलेसी टेस्ट’ और फिर ‘लॉयल्टी टेस्ट’ करवाने के लिए कहता है और उसमे पास होता जाता है।

एक दिन मिक्की को पता चलता है कि टिन्नी शादी के बाद मिक्की के परिवार के साथ रहने के बजाय अकेले मिक्की के साथ ही रहना चाहती है। वह जानती है कि मिक्की टिन्नी के लिए अपने परिवार को नहीं छोड़ेगा, इसलिए वह यह शादी तोडना चाहती है। यह जानने के बाद मिक्की टिन्नी से अलग जो जाता है।

कुछ समय बाद दोनों किंचि के बेबी शावर में मिलते हैं। टिन्नी के पैर में चोट लगी होती है और मिक्की का परिवार उसकी बहुत देखभाल करता है। यह देखकर उसको परिवार के साथ की वैल्यू का पता चलता है।

टिन्नी को पता चल जाता है कि ब्रेकअप में उसकी मदद करने वाला मिक्की ही था। यह जानकर वह हमेशा के लिए लंदन निकलने लगती है। अपने परिवार के कहने पर मिक्की एयरपोर्ट जाकर टिन्नी को रोकता है। गलतफमियां दूर होती है और दोनों शादी के लिए राजी हो जाते है।

कैसे शुरू हुई आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी, जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

तू झूठी मैं मक्कार रिव्यू Tu Jhoothi Main Makkaar Review in Hindi

फिल्म तू झूठी मैं मक्कार फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है। लव ने ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्में बनाई है। उनका फिल्म बनाने का स्टाइल हमेशा थोड़ा अलग होता है। उन्होने इस फिल्म को एक रोलर कोस्टर राइड की तरह बनाया है, जहां आपको एक्साइटमेंट वाली फीलिंग आएगी। पर आपको इसके लिए लंबा वेट करना पड़ेगा।

फिल्म काफी स्लो पेस में चलती है। फिल्म का सेकेंड हाफ काफी बढ़िया है। वैसे तो फिल्म का ट्रेलर देख ऐसा लगा था कि स्टोरी एक मक्कार लड़का और धोखा देने वाली लड़की की होगी, पर असलियत थोड़ी अलग है।

अगर बात करे एक्टर्स की परफॉर्मेंस की, तो रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी स्क्रीन पर काफी अच्छी लगती है। दोनो ही अच्छे कलाकार है इसमें तो कोई शक नहीं है पर रणबीर कपूर का रोल कुछ अलग नहीं है। उनका रोल आपको ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ जैसा ही लगता है।

श्रद्धा कपूर पर हमेशा ही ऐसे रोल सूट करते हैं और उनकी एक्टिंग, एक्सप्रेशन, सब कुछ टॉप का है। डिंपल कपाड़िया ने फिल्म में रणबीर की मां का रोल किया है और उन्होंने अपने रोल को अच्छी तरह निभाया है। फिल्म में बोनी कपूर भी हैं और वो काफी अच्छे लगे हैं स्क्रीन पर।

फिल्म में रणबीर के दोस्त का रोल कर रहे कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी की ये बॉलीवुड में पहली फिल्म है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी काफी बढ़िया है और सबसे अच्छा जो फिल्म में एलिमेंट है वो है इसके गाने। सारे सांग्स बड़ी स्क्रीन पर धूम मचाने वाले हैं।

ओवरआल फिल्म काफी अच्छी है और आपको बोर नहीं होने देगी।

This Post Has One Comment

  1. Anonymous

    Thank you, this is very interesting

Leave a Reply