You are currently viewing India Lockdown:कोरोना और लॉकडाउन का दर्द याद दिलाती फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’| India Lockdown Review, Story, Star Cast in Hindi
Image Credit: IMDb

India Lockdown:कोरोना और लॉकडाउन का दर्द याद दिलाती फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’| India Lockdown Review, Story, Star Cast in Hindi

Spread the love

India Lockdown Review – 2020, कोरोना वायरस और लॉकडाउन, ये कुछ ऐसे शब्द है जिनको कोई भी शायद नहीं भुला सकता। चाहे फिर वो सड़कों पर पसरा सन्नाटा हो या फिर अर्थव्यवस्था का ठप पड़ना। वो सब आने वाली कई पीडियां याद रखेंगी। देखा जाये तो बॉलीवुड हर चीज़ में आगे ही रहता है। वैसे ही इस बार भी बॉलीवुड इंडिया में हुए लॉक डाउन की कहानी 4 अलग पॉइंट ऑफ़ व्यू से सामने लेकर आया है।

इंडिया लॉकडाउन की स्टार कास्ट India Lockdown Star Cast

  • निर्देशक: मधुर भंडारकर
  • स्टार कास्ट: प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar), सई तम्हणकर (Sai Tamhankar), श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad), अहाना कुमरा, प्रकाश बेलावाड़ी (Prakash Belawadi), ज़रीन शिहाब

इंडिया लॉकडाउन की कहानी India Lockdown Story in Hindi

इंडिया लॉकडाउन कोविड संकट के दौरान छह किरदारों की कहानी है। मार्च 2020 में भारत सहित दुनिया भर में कोविड-19 के मामले बढ़ने लगते हैं। नागेश्वर राव (प्रकाश बेलावाड़ी (Prakash Belawadi) अपने पालतू कुत्ते ब्रूनो के साथ मुंबई में एक हाईराइज बिल्डिंग में अकेला रहता है।

वह अपनी गर्भवती बेटी स्वाति (ऋषिता भट्ट) के साथ रहने के लिए हैदराबाद जाने के लिए तैयार है। लॉकडाउन के कारण उसकी योजना विफल हो जाती है, क्योंकि सभी उड़ानें निलंबित हैं। लॉकडाउन लागू होने के कुछ दिन पहले नागेश्वर ने अपनी नौकरानी फूलमती (सई ताम्हणकर Sai Tamhankar) को अपने घर आने से मना किया था, क्योंकि सोसायटी ने बिल्डिंग में नौकरों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।

वह उसे दो महीने का वेतन देता है। लेकिन यह उनके और उनके पति माधव प्रकाश (प्रतीक बब्बर) के लिए काफी नहीं है, जो चाट की दुकान चलाते हैं। लॉकडाउन के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है। माधव को पता चलता है कि उसकी झुग्गी के कुछ लोग, जो बिहार से भी हैं, पैदल ही अपने गृहनगर वापस जाने के लिए तैयार हैं।

माधव फूलमती और अपने दो बच्चों के साथ उनके साथ जाने का फैसला करता है। मेहरुन्निसा (श्वेता बसु प्रसाद Shweta Basu Prasad) मुंबई के एक रेड-लाइट एरिया में एक वेश्या है। चूंकि कोविड संपर्क से फैलता है, इसलिए उसका काम प्रभावित होता है। अपने दलाल टीपू (सानंद वर्मा) की सलाह पर वह फोन सेक्स करने और इसके लिए ग्राहकों से पैसे वसूलने का फैसला करती है। हालाँकि चीजें जल्द ही उसके लिए एक कड़वा मोड़ ले लेती हैं।

देव (सात्विक भाटिया) एक छात्र, अपने चाचा के हिमाचल जाने के बाद अपने चाचा के घर में शिफ्ट हो गया है। वह और उसकी प्रेमिका पलक (ज़रीन शिहाब) घर पर नाईट स्टे की योजना बनाते हैं। लॉकडाउन लगने के कारण उनके प्लान भी कैंसिल हो जाते हैं। पलक के पिता बहुत सख्त हैं और उसे घर से बिल्कुल भी बाहर नहीं निकलने देते हैं। देव अपने पड़ोसी मून अल्वेस (अहाना कुमरा), जो कि एक पायलट के साथ दोस्ती करता है। आगे क्या होता है बाकी फिल्म बताती है।

इंडिया लॉकडाउन का रिव्यु India Lockdown Review in Hindi

अमित जोशी, आराधना साह और मधुर भंडारकर की कहानी ठीक है। फिल्म में ऐसी कई समस्याएं बताई गई है जो लोगो ने कोविड संकट के दौरान झेली। राइटिंग कुछ जगह ढीली हैं। अच्छा होता कि अगर कोविड से संबंधित समस्याओं के बारे में थोड़ा और दिखाया होता। जैसे कि मेडिकल कर्मियों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं के बारे में। अमित जोशी, आराधना साह और मधुर भंडारकर के डायलॉग ठीक हैं।

दूसरी ओर, फिल्म बहुत डिप्रेसिंग है। मधुर भंडारकर का निर्देशन ठीक है। यह दर्शकों को उन कठिनाइयों की याद दिलाता है, जिनका उन्होंने 2 साल पहले सामना किया था। हर कोई समय 2020 की उस घटना में एक बार तो वापस ज़रूर जायेगा। साथ ही, वह कुछ अज्ञात पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करता है, जो महामारी के दौरान हो सकते हैं। मिसाल के तौर पर जिस तरह से नेता एंबुलेंस में इधर-उधर घूमते हैं ताकि कोई उनकी गाड़ी को रोके नहीं, वह काफी मनोरंजक है।

परफॉर्मेंस की बात करें, तो श्वेता बसु प्रसाद का ट्रैक कमजोर है। लेकिन उनका परफॉर्मेंस अच्छा है । किरदार में फिट बैठी है। प्रकाश बेलावाड़ी पर भी कुछ हद तक भरोसा किया जा सकता हैं । वह दृश्य जहां वह नृत्य करता है, मनमोहक है। प्रतीक बब्बर हर तरह से इम्प्रेसिव हैं । साई ताम्हणकर भी अपना बेस्ट आगे रखती हैं। सानंद वर्मा पास करने योग्य हैं। सात्विक भाटिया अच्छे हैं, लेकिन उनकी डायलॉग डिलीवरी थोड़ी रिहर्सल लगती है। ज़रीन शिहाब ने बहुत अच्छी छाप छोड़ी है। अहाना कुमरा के साथ भी ऐसा ही है।

Read This –

An Action Hero: जानिए फिल्म की कहानी, स्टार कास्ट और समीक्षा हिंदी में

Leave a Reply