You are currently viewing ‘कौन प्रवीण ताम्बे ?’: रिटायरमेंट की उम्र में कॅरियर शुरू करने वाले क्रिकेटर की कहानी – ‘Kaun Pravin Tambe ?’ story, cast & full information in Hindi
Kaun Pravin Tambe ?

‘कौन प्रवीण ताम्बे ?’: रिटायरमेंट की उम्र में कॅरियर शुरू करने वाले क्रिकेटर की कहानी – ‘Kaun Pravin Tambe ?’ story, cast & full information in Hindi

Spread the love

‘Kaun Pravin Tambe ?’ हम सभी सपने देखते हैं और उनको पूरा करने के लिए जी जान एक कर देते हैं। किसी को सफलता मिलती है तो किसी को नहीं। जब कड़ी मेहनत और त्याग के बाद भी सफलता नहीं मिलती, तो ज्यादातर लोग यह मान बैठते हैं कि शायद सफलता उनके नसीब में नहीं या फिर वे गलत क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो तब तक चैन नहीं लेते जब तक कि सफलता उनके हाथ न लग जाये।

‘कौन प्रवीन ताम्बे ?’ एक ऐसे ही क्रिकेटर की कहानी है, जिसने यह साबित कर दिया कि सफलता प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती। उम्र तो केवल एक नंबर है। आइये जानते हैं क्या है फिल्म कि कहानी और क्या हैं कौन है असली प्रवीण ताम्बे (Pravin Tambe)।

‘कौन प्रवीण ताम्बे ?’ की स्टार कास्ट – ‘Kaun Pravin Tambe ?’ Star cast and crew

निर्माता – शीतल भाटिया
निर्देशक – जयप्रसाद देसाई
कलाकार – श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade), अंजलि पाटिल (Anjali Patil), आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi), परमब्रत चटर्जी (Parambrata Chatterjee)

‘कौन प्रवीण ताम्बे’ फिल्म की रिलीज़ डेट – ‘Kaun Pravin Tambe ?’ Relase date

फ़िल्म 1 अप्रैल 2022 को डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी।

‘कौन प्रवीण ताम्बे’ फिल्म की कहानी – ‘Kaun Pravin Tambe ?’ Story in Hindi

फिल्म की कहानी शुरू होती है क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की स्पीच से, जहाँ वे प्रवीण ताम्बे की कहानी सुनाना शुरू करते हैं। मुंबई की चॉल में अपने माता पिता और बड़े भाई प्रशांत के साथ रहने वाला प्रवीण ताम्बे बचपन से ही क्रिकेट का दीवाना है। उसका एक ही सपना है कि उसे बड़ा हो कर रणजी ट्रॉफी  (Ranji Trophy) में हिस्सा लेना है और उसे नौकरी भी ऐसी ही करनी है जिसमे उसे क्रिकेट खेलना मिले। 11 साल की उम्र से ही वो क्रिकेट खेलना शुरू कर देता है। बड़े होते होते उसके खेल में निखार आने लगता है और वह एक अच्छा मीडियम पेस बॉलर बन जाता है।

प्रवीण और उसके भाई की शादी हो जाती है। प्रवीण का बड़ा भाई प्रशांत एक इंजीनियर है और प्रवीण को सभी लोग उसके भाई के नाम से ही पहचानते हैं। प्रवीण अक्सर बड़े भाई को कहता है कि कब मेरी खुद की पहचान बनेगी और लोग मुझे ‘ताम्बे के भाई’ नहीं बल्कि मेरे नाम से जानेगे।

हर साल बड़ी मेहनत से रणजी के लिए ट्राई करने पर भी प्रवीण का सलेक्शन नहीं हो पता। बढ़ती उम्र के साथ उसके सलेक्शन की उमीदें भी कम होती जाती है। सेलेक्टर्स को लगता था कि प्रवीण को मौका दिया तो यह कम उम्र के अन्य योग्य बच्चों के साथ नाइंसाफी होगी। इसी बीच एक खेल पत्रकार रजत सान्याल भी प्रवीण से चिढ़ने लगता है और हर जगह उसके कॅरियर को डेंट देने की कोशिश करता है। सान्याल के अनुसार प्रवीण एक गली मोहल्ले के क्रिकेटर से ज्यादा नहीं है।

प्रवीण जिस कंपनी के लिए काम करते हुई क्रिकेट खेल रहा था, वहां विद्याधर परेडकर को क्रिकेट ट्रेनर की पोस्ट पर हायर किया जाता है। परेडकर प्रवीण के टैलेंट को पहचान कर उसे मीडियम पेस की जगह लेग स्पिन बॉलिंग शुरू करने के लिए कहता है, लेकिन प्रवीण को लगता है कि शायद परेडकर उसका कॅरियर ख़तम कर देने के लिए उसे ऐसा कह रहे हैं और वह परेडकर की बात नहीं मानता। लेकिन कुछ समय बाद उसे अपनी गलती का अहसास होता है और वो परेडकर से लेग स्पिन की ट्रेनिंग लेने लगता है।

40 साल का होने के बाद भी प्रवीण फिटनेस में अपने से छोटे खिलाड़ियों को भी मात देता था। अपने सपने को सच करने के लिए वो बार बार जॉब बदलता है और कभी पत्रकार सान्याल से बेइज़्ज़ती, तो कभी बीबी के ताने झेलता है। आखिरी में वो दिन भी आता है, जब उसके सपने हकीकत में बदलने वाले होते हैं। प्रवीण का बॉस अभय उसकी बात वीडिओ कालिंग पर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से करवाता है। प्रवीण के खेल से प्रभावित राहुल द्रविड़ उसे आईपीएल (IPL) में खेलने का ऑफर देते हैं।

जिस उम्र में सचिन ने क्रिकेट से संन्यास लिया, उस उम्र में प्रवीण अपने खेल की शुरुआत करता है और साबित कर देता है कि Age is just a number . पहले ही मैच में 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर हैट-ट्रिक बना कर प्रवीण अपने गेम का डंका बजा देता है। जिस सान्याल ने कदम कदम पर प्रवीण को बढ़ने से रोका, वही सान्याल औरत का रूप धर कर प्रवीण की आरती उतारता है और उसे गले लगा लेता है। प्रवीण इसके बाद रुकता नहीं है बल्कि उसी साल उसका रणजी में भी सलेक्शन हो जाता है।

‘कौन प्रवीण ताम्बे ?’ फिल्म की समीक्षा – ‘Kaun Pravin Tambe ?’ Movie Review

क्रिकेटर प्रवीण ताम्बे की जीवन पर आधारित यह फिल्म कहीं भी दर्शकों को बोर नहीं करेगी। फिल्म में बताया गया है कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती। अगर इसे श्रेयस तलपड़े के जीवन की सबसे बेहतरीन फिल्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा। श्रेयस ने फिल्म में कमाल का अभिनय किया है। आशीष विद्यार्थी परेडकर के रोल में छा गए। जब वे हीरो को लेग स्पिन डालना शुरू करने की सलाह देते हैं तो सच में ऐसा लगता है कि शायद यह उनकी प्रवीण के कॅरियर को ख़तम कर देने की साजिश है। जयप्रसाद देसाई का निर्देशन दर्शकों को फिल्म से बंधे पर मजबूर देता हैं।

प्रवीण ताम्बे कॅरियर – Pravin Tambe Career

प्रवीण ने 2013 में 41 साल की उम्र में आईपीएल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की। वे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा था। 2013 में ही मुंबई रणजी में उनका सलेक्शन हुआ। 2016 में गुजरात लायंस और 2018 में सनराइज हैदराबाद में भी उन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिलता है। 2019 के आईपीएल में भी उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलने का मौका मिला। (Pravin Tambe Age) वर्तमान में उनकी उम्र 50 साल है और (Where is Pravin Tambe Now) वे अभी भी कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं।

प्रवीण ताम्बे का परिवार – Pravin Tambe Family

प्रवीण ताम्बे की पत्नी का नाम वैशाली ताम्बे (Pravin Tambe wife) है और भाई का नाम प्रशांत ताम्बे है। प्रवीण ताम्बे के बेटे का नाम प्रणव और बेटी का नाम परी ताम्बे है।

Read This –

क्या है RRR फिल्म की कहानी, कलाकारों की फीस और कैसे पड़ा ‘आरआरआर’ नाम

This Post Has One Comment

  1. Anonymous

    Very inspiring

Leave a Reply