‘सनक’ मूवी रिव्यु – दमदार स्टंट्स के साथ कमजोर कहानी और स्क्रीनप्ले (Sanak – Movie Review in Hindi)

Spread the love

फिल्म की स्टार कास्ट और अन्य सदस्य – Sanak Cast & Crew

  • मुख्य कलाकार – विद्युत जामवाल, रुकमणी मैत्रा, नेहा धूपिया, चन्दन रॉय सान्याल
  • निर्देशक – कनिष्क वर्मा
  • निर्माता – विपुल अमृतलाल शाह
  • संगीत निर्देशक –
  • फिल्म की लम्बाई – 117 मिनट्स
  • रिलीज़ डेट – 15 अक्टूबर 2021
  • रिलीज़िंग प्लेटफार्म – डिज़्नी हॉटस्टार

फिल्म की कहानी- Story of Sanak in Hindi

फिल्म की कहानी एक शादीशुदा कपल की है। मार्शल आर्ट ट्रेनर विवान अपनी पत्नी अंशिका को लेकर अस्पताल पहुँचता है, तो पता चलता है, कि वह दिल की एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है। डॉक्टर बताता है कि अंशिका का ऑपरेशन करना पड़ेगा। ऑपरेशन हो जाने के बाद जब अंशिका को घर लाने की तैयारी कर ली जाती है, तभी अस्पताल पर एक आतंकवादी हमला हो जाता है। आंतकवादियों का लीडर साजू अपने साथियों के साथ घुसता है और मरीजों, नर्सों और डॉक्टरों को बंधक बना लेता है।

पुलिस पहुंच तो जाती है लेकिन कुछ कर नहीं पाती। साजू अस्पताल की 9 वीं मंजिल पर बंधकों के साथ है और विवान ग्राउंड फ्लोर पर। विवान पर अपनी पत्नी को बचाने की सनक है और वो भिड़ जाता है आतंकवादियोँ से अपनी जान की परवाह न करते हुए।

दमदार एक्शन और कमजोर कहानी तथा संगीत का मिश्रण – Sanak Movie Review in Hindi

फिल्म में कमाल के एक्शन दृश्य हैं, जो कि Vidyut Jamwal की ख़ास पहचान है। फिल्म के स्टंट सीन उन्होंने खुद किये हैं और वो भी हमेशा की तरह बिना बॉडी डबल का इस्तेमाल किये। फिल्मांकन बहुत ही अच्छा है और एक्शन के दृश्यों को बहुत ही अच्छे से फिल्माया गया है। इससे ज्यादा इस फिल्म में कुछ ख़ास नहीं है। जो लोग विद्युत के एक्शन सीन्स के दीवाने हैं और एक्टिंग तथा फिल्म की स्क्रिप्ट से कोई सरोकार नहीं रखते, उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आने वाली है।

एक्टिंग के मामले में फिल्म के विलेन साजू यानि चंदन रॉय की एक्टिंग बाकी कलाकारों से बेहतर है, लेकिन निर्देशक का पूरा फोकस विद्युत् के एक्शन दृश्योँ पर ही रहा है। नेहा धूपिया को देखकर लगता है कि अगर उन्हें फिल्म में कास्ट नहीं भी जाता तो कोई फर्क नहीं पड़ता।

117 मिनट लम्बी फिल्म कुछ बेहतर हो सकती थी अगर इसकी लम्बाई कम रखी जाती। फिल्म का संगीत भी कुछ ख़ास नहीं है।

हॉलीवुड मूवी जॉन क्यू से प्रभावित – Sanak inspired by Hollywood Movie John Q ?

ऐसा लगता है यह फिल्म 200 2 में प्रदर्शित हॉलीवुड मूवी जॉन क्यू से प्रभावित है। जॉन क्यू का हीरो अपने बेटे के दिल के ऑपरेशन के लिए उसे अस्पताल ले जाता है, लेकिन जब उसे लगता हैं कि अस्पताल का बिल चुकाना उसके बस की बात नहीं होगा, तो वो पूरे स्टाफ को बंधक बना लेता है और उन्हें ऑपरेशन करने पर मजबूर कर देता है। 116 मिनट लम्बी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फ़िल्म ने अच्छी कमाई की थी।

Read This –

क्या हुआ जब श्याम रामसे का हुआ असली की चुड़ैल से सामना ?

मानव कौल: नर्मदा से सिक्के निकालने से लेकर अभिनेता बनने तक का सफर

 

Leave a Reply