You are currently viewing ‘भोला’ अजय देवगन ने फिर बिखेरा एक्शन का जलवा | Bholaa Story, Review & Star Cast
Bholaa

‘भोला’ अजय देवगन ने फिर बिखेरा एक्शन का जलवा | Bholaa Story, Review & Star Cast

Spread the love

भोला मूवी की स्टार कास्ट Bholaa Star Cast

  • निर्देशक – अजय देवगन
  • कलाकार- अजय देवगन, तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, विनीत कुमार, गजराज राव, अमला पॉल आदि
  • श्रेणी – एक्शन थ्रिलर

भोला मूवी की कहानी Bholaa Story in Hindi

Bholaa एक हिंदी रीमेक है फिल्म ‘कैथी’ का जिसमे भर भर के एक्शन सीन्स हैं। फिल्म की बेसिक कहानी वही है, जो कैथी की थी। एक पिता जो की 10 सालो से जेल में है, वो बाहर आते ही अपनी बेटी से मिलने अनाथालय जा रहा होता है और रास्ते में ही उसे पुलिस उठा लेती है।

मूवी के शुरुआत में कोकीन से भरा एक ट्रक तेजी से आगे बढ़ रहा होता है। उस ट्रक का पीछा एसीपी डायना अपनी टीम के साथ कर रही होती है। गोली लगने के बाद भी एसीपी डायना नही रुकती। वह ट्रक को पकड़ लेती है और करोड़ों का कोकीन भी बरामद कर लेती है।

इसके बाद ज्योति नाम की एक छोटी बच्ची को दिखाया जाता है, जिसे एक महिला बताती है कि उसे मिलने कोई आ रहा है। एसीपी डायना अपने सभी टीममेट्स को फोन ऑफ करने के बोलती है, क्योंकि उन्हें हर हाल में कोकीन की निगरानी करनी थी।

सिक्का गैंग के लोग भी कोकीन के पीछे लगे थे। सिक्का गैंग का लीडर होता है अश्वस्थामा, जो की ड्रग्स के नशे में है। उसे मंगल सिंह का फोन आता है जो उसे बता है को गैंग के अंदर ही एक गद्दार छिपा है। लेकिन गद्दार सिर्फ गैंग में ही नहीं, बल्कि पुलिस में भी था जो की सिक्का गैंग के साथ मिला हुआ था और सारी जानकारी उस गिरोह को दे रहा था।

डायना और उसकी टीम अश्वस्थामा की साजिश का शिकार बन जाते हैं। उन्हें शराब में कुछ मिला कर पिला दिया जाता है, जिससे वो बेहोश हो जाते हैं। डायना को जल्द से जल्द उन पुलिस वालो को अस्पताल पहुँच कर इलाज करवाना होता है। लेकिन दिक्कत यह है कि डायना को गोली लगी होती है, जिसके कारण वो उन्हें हॉस्पिटल नही पहुंचा सकती थी।

उसी दिन एक कैदी यानी भोला जो की आज जेल से छूटने वाला था उसे डायना रोक लेती है और मदद मांगती है। भोला दस सालो बाद अपनी बेटी से मिलने वाला था जो कि अभी अनाथ आश्रम में है, इसलिए वो मदद करने को मना कर देता है। लेकिन डायना उसे मना ही लेती है। भोला और डायना दोनो सभी पुलिस वालो को लेकर हॉस्पिटल के लिए चल पड़ते हैं। भोला न चाहते हुए भी एक ऐसे मामले में फंस चुका था, जिससे उसका कोई लेना देना नही था। अब डायना और भोला कैसे उस गैंग का सामना करेंगे ये इस फिल्म की आगे की कहानी है।

भोला मूवी रिव्यू Bholaa Review in Hindi

निर्देशक और एक्टर दोनो ही मामले में Ajay Devgan फिल्म में खरे उतरे हैं। अजय देवगन ने पहले भी कई सारी एक्शन फिल्में डायरेक्ट की हैं जैसे रनवे 34 और शिवाय। उनकी फिल्मों में भर भर के एक्शन देखने को मिलते है और फिल्म भोला में भी हमे यही देखने को मिला। फिल्म के पहले सीन से ही धुआधार एक्शन सीक्वेंस हैं।

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने में काफी अच्छा लगता है। फिल्म एक्शन में तो दमदार है, पर इमोशनल कनेक्शन बैठने में कही न कही फिल्म ओरिजिनल फिल्म कैथी से पीछे रह जाती है। फिल्म में अजय देवगन के किरदार भोला के बारे में फ्लैशबैक में दिखाया गया है, जो कैथी से अलग है। बात करे अगर कलाकारों की, तो एक्टिंग ही इस फिल्म का प्लस प्वाइंट है।

अजय देवगन और Tabu की जोड़ी तो हमेशा की तरह ही स्क्रीन पर छा गई है। अजय ने भोला के रोल में और तब्बू ने एसीपी डायना के रोल में बहुत अच्छा काम करते हैं। तब्बू हमेशा से ही एक बेहतरीन एक्ट्रेस रही है और ये दिखाने का मौका उन्होंने यहाँ भी नही छोड़ा। अजय देवगन का एक्शन के साथ ही उनकी बेटी के साथ फिल्म में बहुत ही इमोशनल कनेक्शन दिखाया है।

अजय की पत्नी का रोल कर रही अमला पॉल भी अच्छी लगती हैं। वही विलेन के रोल में दीपक देबरियाल खूंखार नजर आते हैं। फिल्म के बाकी कलाकार जैसे संजय मिश्रा, गजराज राव, विनीत कुमार और राज किरण भी चमके हैं। ओवरऑल फिल्म एक मास एंटरटेनर है और एक बार देखा जा सकता है।

Leave a Reply