You are currently viewing Bheed : भीड़ लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की तकलीफ को बयां करती फिल्म | Bheed Review, Story and Star Cast in Hindi
Bheed

Bheed : भीड़ लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की तकलीफ को बयां करती फिल्म | Bheed Review, Story and Star Cast in Hindi

Spread the love

भीड़ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट Bheed Star Cast

  • निर्देशक – अनुभव सिन्हा
  • कलाकार – राजकुमार राव, भूमि पड़नेकर, पंकज कपूर, अशुतोष राणा,वीरेंद्र सक्सेना,आदित्य श्रीवास्तव, दिया मिर्जा
  • श्रेणी – ड्रामा

भीड़ मूवी की कहानी Bheed Story in Hindi

Bheed की कहानी है साल 2020 की, जब पूरी दुनिया को कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी ने जकड़ रखा था। भारत भी इससे अछूता नहीं था। जहां एक तरफ कोरोना अपने पैर पूरे देश में पसार रहा था, वही सरकार ने इस पूरे मामले को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया था। सब कुछ जैसे अचानक से ठप हो गया था और सबकी जिंदगी मानो रुक सी गई थी।

एक तरफ तो लोग घरों में बंद थे, पर दूसरी तरफ समाज का एक तबका ऐसा भी था जो चाह कर भी घर वापस नहीं जा पा रहा था। ये तबका था गरीब मजदूरों का, जो कि अपने राज्यों से अलग अलग राज्यों में काम करने गए थे। अब वह वही फंस चुके थे क्यूंकि सभी राज्यों की सरकारों ने अपने बॉर्डर बंद कर दिए थे।

अब न ही इन लोगो के पास खाने के लिए कुछ होता है, ना ही कहीं जाने के लिए। इन बेबस और लाचार लोगो की कहानी को इस फिल्म के द्वारा दिखाने का प्रयास किया गया है। साथ ही साथ सामाजिक भेद भाव को भी उजागर करने का काम ये फिल्म करती है।

मूवी के शुरुआत में दिखाया जाता है कि प्रवासी लोग वापस लौटने के लिए आ रहे हैं। हाईवे पर कड़ी नाकेबंदी की वजह से प्रवासी ट्रेन की पटरी वाले रास्ते से आने के लिए मजबूर है। रात को जगह नहीं मिलने के कारण लोग पटरी पर ही सो जाते हैं और ट्रेन आने की वजह से उन सबकी मौत हो जाती है।

कहानी एक महीने पहले शिफ्ट हो जाती है, जहां अलग अलग लोगों की ज़िंदगी दिखाते है, जो लॉकडाउन के वजह से फंस चुके हैं। पुलिस उन्हे रोकने के लिए लाठी चार्ज भी कर देती है। उस जगह का पुलिस अधिकारी सूर्य कुमार सिंह टिकस है। उसे राज्य की सीमा का इंचार्ज बना दिया जाता है और उसे प्रवासियों की भीड़ को रोकने की जिम्मेदारी दी जाती है। लेकिन वहां अचानक से भीड़ इकट्ठा हो जाती है। अब सूर्य कुमार सिंह टिकस कैसे इस समस्या को सुलझाएगा, यही इस फिल्म की आगे की कहानी है।

भीड़ मूवी रिव्यू Bheed Review in Hindi

गंभीर मुद्दों को फिल्मों के जरिए सामने लेकर आना Anubhav Sinha का एक अंदाज है। वो अक्सर समाज के गंभीर बातो पर फिल्में बनाते हैं जैसे मुल्क। भीड़ में भी यही देखने को मिला है। समाज के अलग अलग मुद्दो को दर्शाने की कोशिश की है निर्देशक अनुभव सिन्हा ने।

उन्होंने फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज किया है। अनुभव ने किरदारों को डिवेलप करने में समय नहीं लगाया है और बड़े सहजता से पत्रों से मिलवाया है। फिल्म में बढ़िया डायलॉग्स भी डाले गए हैं, जो की आपको अंदर से झंकझोर कर रख देते हैं और हमे सोचने पर मजबूर कर देते हैं उन पत्रों में भरी पीड़ा के बारे में।

फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं। Rajkummar Rao सूर्य कुमार के रोल में काफी अच्छे दिखते हैं और वह अपने किरदार में ढल जाते हैं। राजकुमार राव वैसे तो कॉमेडी करते हमे स्क्रीन पर दिखाई पड़ते हैं लेकिन भीड़ जैसे गंभीर फिल्म में भी उन्होंने खुद को साबित किया है।

फिल्म में एक कलाकार ऐसा भी है जिसने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है और वो हैं Pankaj Kapoor। वो बलराम के किरदार में इस तरह फिट हो गए, मानो ये रोल उनके लिए ही बना था। भीड़ के बाकी कलाकार जैसे Bhumi Pednekar, वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव और दिया मिर्जा ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।

Read This –

‘भोला’ अजय देवगन ने फिर बिखेरा एक्शन का जलवा | Bholaa Story, Review & Star Cast

Leave a Reply