You are currently viewing Chor Nikal Ke Bhaga फ्लाइट में हाईजैकिंग और हीरों की चोरी की रोमांचक कहानी
Chor Nikal Ke Bhaga

Chor Nikal Ke Bhaga फ्लाइट में हाईजैकिंग और हीरों की चोरी की रोमांचक कहानी

Spread the love

चोर निकल के भागा फिल्म को स्टार कास्ट Chor Nikal Ke Bhaga Star Cast

  • निर्देशक – अजय सिंह
  • कलाकार – यामी गौतम, सनी कौशल, शरद केलकर, इंद्रनील सेनगुप्ता
  • श्रेणी – क्राइम थ्रिलर
  • OTT – Netflix

चोर निकल के भागा मूवी की कहानी Chor Nikal Ke Bhaga Story In Hindi

Chor Nikal Ke Bhaga एक सस्पेंस ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी होती है एक ऐसे चोर अंकित (Sunny Kaushal) की, जो छोटी मोटी चोरी नहीं बल्कि बेशकीमती हीरों की चोरी का प्लान बनाता है। इसका साथ एक एयर होस्टेस नेहा (Yami Gautam) देती है। कहानी की शुरुआत होती है, एक फ्लाइट में जहां नेहा फ्लाइट अटेंडेंट थी और अंकित बिजनेस क्लास में ट्रैवल कर रहा था।

वहीँ दोनों की मुलाकात होती है। इसके बाद दोनो एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं और साथ टाइम स्पेंड करते हैं। एक दिन नेहा प्रेगनेंसी की खबर अंकित को देती है, जिसके बाद अंकित उसे शादी के लिए प्रपोज कर देता है।

अभी तक तो ये कहानी एक लड़का और लड़की के बीच की प्रेम कहानी लगती है, पर कहानी नया मोड़ तब ले लेती है जब नेहा को अंकित के बारे में पता चलता है कि वो अल बरकत के साथ मिलके हीरे की चोरी कर उसे इंडिया ले जाना चाहता है। जिसके बाद अंकित नेहा को भी अपने प्लान में शामिल कर लेता है, क्यूंकि उसे पता था कि नेहा इस फ्लाइट में अटेंडेंट है और उसे शामिल करने से उसका काम आसान हो जाएगा।

अल बरकत के लोग और अंकित हीरों को फ्लाइट से चोरी करने का प्लान बनाते हैं, जो कि इंडिया जा रहे होते हैं। हीरे एक मोबाइल में जड़े होते हैं, जिसके लिए एक सूटकेस तैयार किया जाता है। हीरों के साथ एक मोबाइल भी अटैच्ड होता है।

मोबाइल में एक सिम भी लगा होता है ,ताकि कोई अगर मोबाइल के साथ छेड़ छाड़ करे तो पता चल जाए। उस सूटकेस का पासवर्ड सिर्फ एक इंसान को पता होता है, जिसका नाम भगत होता है। अंकित उससे पासवर्ड ले लेता है। साथ ही भगत उसे उस आदमी के बारे में भी बता देता है, जो की हीरों को इंडिया ले जाने वाला था।

अंकित और नेहा उस आदमी को फ्लाइट में ढूंढने लगते हैं। तभी कहानी में आता है एक ट्विस्ट। कुछ लोग उस प्लेन को ही हाईजैक कर लेते हैं और सबको बंधी बना लेते हैं। अब कहानी और भी दिलचस्प हो जाती है। एक ही प्लेन में चोरी और हाईजैकिंग दोनो चल रही होती है।

फ्लाइट में मौजूद फ्लाइट मार्शल सभी आंतकवादियों को प्लेन में गोली मार देता है और हाईजैकिंग ख़तम कर देता है। प्लेन लैंड करने के बाद फिल्म फिर से नया मोड़ लेती है, जब ना तो प्लेन में असली हीरे मिलते हैं न ही आतंकवादिओं की लाश। अब क्या अंकित हीरो को ढूंढ पाएगा या ये चोरी की कहानी कोई नया मोड़ लेती है, यही फिल्म में आगे दिखाया जाता है।

चोर निकल के भागा रिव्यू Chor Nikal Ke Bhaga Movie Review

Chor Nikal Ke Bhaga फिल्म 1 घंटे और 50 मिनट की है, जिसके कारण स्टोरीलाईन काफी तेजी से आगे बढ़ती है। सबकुछ जल्दी होता है, जिसके कारण फिल्म थ्रिल को अंत तक बनाए रखती है। पहले तो यामी और सनी का प्यार मोहब्बत देख ये लगता है कि फिल्म में एक अच्छा खासा लव एंगल होने वाला है।

फिर फिल्म में एक के बाद एक नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं, जो कि दर्शकों को कहानी से जोड़े रखते है। फिल्म का फर्स्ट हाफ यामी और सनी के स्वीट सीन से भरा होता है और सेकेंड हाफ चोरी, प्लेन हाईजैक से। निर्देशक अजय सिंह ने इस फिल्म को डायरेक्ट करने में अच्छा काम किया है।

बात करे फिल्म के मुख्य भूमिका में यामी गौतम और सनी कौशल की, तो दोनो की ही एक्टिंग दमदार है। यामी गौतम अब ओटीटी पर ज्यादा फोकस कर रहीं हैं। एक के बाद एक नए सप्राइज यामी गौतम की तरफ से फिल्मों के रूप में आ रहे हैं और यह फिल्म भी उन्ही में से एक है।

यामी एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के बाद भी अंडररेटेड हैं। पर ओटीटी फिल्मों के जरिए उनका टैलेंट निखर के बाहर आ रहा है। यामी ने फ्लाइट अटेंडेंट का रोल बखूबी निभाया है। साथ ही सनी कौशल का भी काम इस फिल्म में काफी अच्छा है। फिल्म में और भी कलाकार है जिन्होंने अपनी एक्टिंग में जान लगा दी है, जैसे Sharad Kelkar और Indraneil Sengupta। ओवर ऑल फिल्म काफी मजेदार है और ओटीटी पर इसे रिलीज करना एक सही फैसला था।

Read This –

‘भोला’ अजय देवगन ने फिर बिखेरा एक्शन का जलवा | Bholaa Story, Review & Star Cast

Leave a Reply