You are currently viewing The Kashmir Files : क्यों फिल्म का प्रमोशन ‘द कपिल शर्मा’ शो पर नहीं हुआ ?
The Kashmir Files

The Kashmir Files : क्यों फिल्म का प्रमोशन ‘द कपिल शर्मा’ शो पर नहीं हुआ ?

Spread the love

The Kashmir Files कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के दर्द को बहुत ही ईमानदारी के साथ परदे पर उतारने में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री कामयाब रहे हैं। दर्शकों से भरपूर स्नेह फिल्म को मिल रहा है। कपिल शर्मा शो में अक्सर आने रिलीज़ होने वाली फिल्मों के मेकर्स और कलाकारों को फिल्म के प्रमोशन के लिए इन्वाइट किया जाता है, लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम शो पर नजर नहीं आई। बहुत से लोगों ने कहा कि विवादों से बचने के लिए कपिल शर्मा ने इस फिल्म के प्रमोशन से दूरी बना ली थी।

फिल्म का प्रमोशन और द कपिल शर्मा’ शो The Kashmir Files and The Kapil Sharma Show Controversy

अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में इस कॉन्ट्रोवर्सी को दूर करते हुई बताया कि कपिल शर्मा शो पर फिल्म की टीम को इन्वाइट नहीं करने वाली बात गलत है। अनुपम खेर ने बताया कि कपिल शर्मा शो पर उन्हें गया था। वे कई बार शो पर जा चुके हैं, लेकिन क्योंकि शो का फॉर्मेट कॉमेडी है और फिल्म बहुत ही गंभीर मुद्दे पर बनी है। ऐसे में एक कॉमेडी शो पर जाकर गंभीर फिल्म का प्रमोशन करना ठीक नहीं होगा।

स्टार कास्ट एंड क्रू The Kashmir Files Cast & Crew

निर्माता – तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी, विवेक अग्निहोत्री
निर्देशक – विवेक अग्निहोत्री
लेखक – विवेक अग्निहोत्री, सौरभ पांडेय
कलाकार – मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर , पुनीत इस्सर

अनुपम खेर ने जाहिर की दिल की बात Anupam Kher on Kashmiri Pandits

यह फिल्म अनुपम खेर (Anupam Kher) के दिल के बहुत करीब है। अनुपम खेर खुद एक कश्मीरी पंडित हैं और जानते हैं कि विस्थापन के समय लोगों के दिल पर क्या गुजरी होगी। इसी दर्द को शब्दों में बयां करने की कोशिश करते हुई उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपने दिल की बात कुछ इस प्रकार रखी। उन्होंने बताया कि वे सब तक पहुँचने के लिए झटपटा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “ईश्वर की कृपा और आप सबके प्यार तथा आर्शीवाद से मैं 522 फिल्में कर चुका हूँ। अनुपम खेर हूँ। पात्र बनता हूँ। अभिनय करता हूँ। हँसाता हूँ। रुलाता हूँ। यही मेरा सारांश है। लेकिन इस बार मैं कोई पात्र नहीं बना। मैंने अभिनय नहीं किया और द कश्मीर फाइल्स कोई डायलॉग भरी कहानी भी नहीं है।”

उन्होंने कहा “32 साल पहले लाखों कश्मीरी हिंदू तहस-नहस कर दिए गए थे। मेरे हाथ, पाँव, बाजू, ये शरीर जैसे रातों-रात जिहाद ने रौंद डाला। 90 करोड़ का यह भरा-पूरा देश बेखबर रहा। पुलिस मानों गायब हो गई। सेना छावनियों में पड़ी रही और कश्मीर हम हिंदूओं से खाली करा लिया गया।”

निराश और हताश अभिनेता शिकायत करते हैं, “कश्मीरी पंडितों के पलायन पर कोई जाँच नहीं हुई। आज तक कोई आयोग नहीं बैठा। कोई मुकदमा नहीं चला। कोई दोषी नहीं पाया गया। किसी को सजा नहीं हुई। हाँ, मुद्दा जरूर उछाला गया। लेकिन जिहादियों के लिए आधी रात में खुलने वाली अदालत ने हमें सुनने से भी इनकार कर दिया।”

Read This –

रनवे 34: जानिए 6 असफल कोशिशों के बाद हुई क्रैश लैंडिंग की असली कहानी

क्या है दिलीप कुमार और उस भुतहा रात की सच्चाई ?

Leave a Reply