You are currently viewing आँखों से संवाद अदायगी करने वाले इरफ़ान खान के खूबसूरत डायलॉग्स | Irfaan Khan ke Dialogue in Hindi
Irfaan Khan ke Dialogue in Hindi

आँखों से संवाद अदायगी करने वाले इरफ़ान खान के खूबसूरत डायलॉग्स | Irfaan Khan ke Dialogue in Hindi

Spread the love

Irfaan Khan ke Dialogue in Hindi कुछ समय पहले, इरफ़ान खान हम सबको छोड़ कर चले गए। लेकिन आज भी इरफ़ान अपने परिवार, दोस्तों, फैंस और सबसे बड़ी बात सिनेमा में ज़िंदा हैं। ये कहना गलत नहीं होगा, की इरफ़ान सचमुच करोड़ो में एक थे। इरफ़ान को एक्टिंग एक नेचुरल तोहफे के रूप में मिली थी।

वो एक एफर्टलैस और एलिगेंट एक्टर थे और इसी बात ने उन्हें एक वर्सटाइल एक्टर बनाया। वास्तव में वह विश्व स्तर पर उन कुछ सितारों में से एक थे जिनके इतने विविध प्रशंसक हैं। चाहे वह फिल्म समीक्षक, एक्सपर्ट्स या हो उनके फैंस हो। उन्होंने इंडियन और अंतरराष्ट्रीय फिल्म इंडस्ट्री दोनों में काम किया।

जब न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला, तो यह उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका था। कई महीनों तक वह इलाज के लिए विदेश में रहे। वह अभिनय का एक पावरहाउस थे, जो उनके द्वारा निभाए गए किसी भी किरदार को ज़िंदा कर देता था। सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। कौनसी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ समय से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गई ? जानने के लिए ‘यहाँ क्लिक’ कीजिये।

डी-डे D-Day

  • गलतियां भी रिश्तों की तरह होती है, करनी नहीं पड़ती, हो जाती है।
  • सिर्फ इंसान गलत नहीं होते वक़्त भी गलत हो सकता है।

पान सिंह तोमर Paan Singh Tomar

  • बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते है पार्लियामेंट में।

जज़्बा Jazba Irfaan Khan ke Dialogue in Hindi

  • मोहब्बत थी इसलिए जाने दिया, ज़िद होती तो बाँहों में होती।
  • यहाँ सबका एक ही तकिया कलाम है, हज़ार के नोट पर बापू को सलाम है।
  • नींद न माशूका की तरह होती है, वक़्त न दो तो रूठ के चली जाती है।
  • शराफत की दुनिया का किसा ही ख़तम, अब जैसी दुनिया वैसे हम।
  • रिश्तो में भरोसा और मोबाइल में नेटवर्क ना हो तो लोग गेम खेलने लगते है।

द लंचबॉक्स The Lunchbox

  • लाइफ इस वैरी बिजी दीज़ डेज़, देअर आर टू मेनी पीपल एंड एवरीवन वांट्स वाट द अदर हेज़।
  • आई थिंक वी फॉरगेट थिंग्ज़ इफ देअर इस नोबडी टू टेलल देम

लाइफ इन ए मेट्रो Life In A Metro Irfaan Khan ke Dialogue in Hindi

  • ये शहर हमे जितना देता है, बदले में कई ज्यादा हमसे ले लेता है।

पीकू Piku

  • डेथ और शिट ये दो चीज़े किसी को भी कहीं भी कभी भी आ सकती है।

अंग्रेजी मीडियम Angreezi Medium

  • आदमी का सपना टूट जाता है न तो आदमी ख़तम हो जाता है।
  • ज़िन्दगी में कुछ भी होने से ईमानदार होना ज़रूरी है।
  • बचपन में बच्चा हमारी उंगली पकड़ के चले है, ताकि भीड़ में न खो जाए और जिस दिन वो हमारी
  • उंगली छोड़ दे तो ऐसे लगे जैसे हम ही खो गए हो, पर बात भी है भाई साहब। जब तलक बालक आपकी ऊँगली छोड़ेगा नहीं, तब तलक आ के गले कैसे लगावेगा।

हिंदी मीडियम Hindi Medium

  • एक फ्रांस बन्दा, जर्मन बन्दा स्पीक रॉंग इंग्लिश। वी नो प्रॉब्लम एक इंडियन बन्दा से रॉंग इंग्लिश बन्दा ही बेकार हो जाता है जी।

चॉकलेट Chocolate

  • पैसा अगर भगवान नहीं है, तो भगवान से कम भी नहीं है।
  • प्यार अँधा होता है और प्यार में पढ़ने वाला उससे बढ़ा अँधा होता है।

गुनाह Gunaah

  • काम ख़तम होने से पहले जशन नहीं मनाते नज़र लग जाती है

द किलर The Killer Irfaan Khan ke Dialogue in Hindi

  • बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी बड़ा खतरनाक होता है।

गुंडे Gunday

  • किस्मत की एक ख़ास बात होती है, कि वो पलटती है।
  • पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है, तो जान दोनों में ही खतरे में होती है।

7 खून माफ़ 7 khoon Maaf

  • एक बार तो यूँ होगा कि थोड़ा सा सुकून होगा, ना दिल में कसक होगी, न सर पे जूनून होगा।

फुटपाथ Footpath

  • खून का रिश्ता खून बहा के ही ख़तम किया जा सकता है।

साहिब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न Saheb Biwi Aur Gangster Returns

  • हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है।

ये साली ज़िन्दगी Ye saali Zindagi

  • लोग सुनेंगे तो क्या बोलेंगे, आशिकी के चक्कर में मर गया और लौंडिया भी नहीं मिली।

कारवां Karwa

  • लोगों को हक़ जमाना आता है, रिश्ता निभाना नहीं आता।
  • चाँद पे बाद में जाना सीखना ज़माने वालो, पहले धरती पर तो रहना सीख लो।

आज भले ही इरफ़ान खान हमारे बीच न हो, लेकिन वो हमारे दिलों में ज़िंदा हैं। इरफ़ान की हर फिल्म ने एक कहानी बताने की कोशिश की है एक ऐसी कहानी जो हमारे दिलों दिमाग में छाप छोड़ दे साथ ही ज़िन्दगी के कुछ लेसन भी सिखाये।

Leave a Reply