You are currently viewing बॉलीवुड के सिम्बा रणवीर सिंह के तूफानी डायलॉग्स। Ranveer Singh Ke Dialogue in Hindi
Ranveer Singh Ke Dialogue

बॉलीवुड के सिम्बा रणवीर सिंह के तूफानी डायलॉग्स। Ranveer Singh Ke Dialogue in Hindi

Spread the love

Ranveer Singh Ke Dialogue in Hindi दस साल से ज्यादा का समय हो गया है कि रणवीर सिंह पहली बार हमारे जीवन में आए और हमारी स्क्रीन को सजाया। शुरूआती दौर उनके करियर की कड़ी परीक्षा थी। उन्होंने वर्षों से अपनी क्षमता को बार-बार साबित किया है।

‘बैंड बाजा बारात’ और ‘बेफिक्रे’ में पारंपरिक रोमांटिक कॉमेडी भूमिकाएं हों या भव्य, राजाओं और राज्यों की जीवन कहानियों, रणवीर ने साबित कर दिया है कि वह यह सब कर सकते हैं। यह सिर्फ उनके एक्टिंग की बारीकियां नहीं हैं, जो उनके लिए काम करती हैं, यह उनकी फैशन का निराला स्टाइल और खुद के प्रति सच्चे होने की उनकी कमिटमेंट है, जिसने उन्हें बाहरी दुनिया में खड़े होने में मदद की है।

ये है रणवीर सिंह के फिल्मों के कुछ हिट डायलॉग जो उनके फैन को हमेशा याद रहेंगे।

गली बॉय Gully Boy Ke Dialogues

  • अपना टाइम आएगा।
  • अभी कोई दूसरा मेरे को बताएगा कि मैं कौन हूँ?
  • मैं नहीं बदलता अपना सपना, अपने सचाई से मेल खाने के वास्ते मैं अपना सच्चाई बदलेगा जो मेरे सपनों से मेल खाये।
  • तोड़ दूंगा हर तराज़ू तू मुझे क्या तोलेगा, तेरे काले नोटों की रैड लग गयी अब ये मेरा सिक्का बोलेगा।
  • सलाम ठोक, सिर झुका, तू दुमदाबा चल रास्ता नाप ले, कपड़े सीलाले खुद के दम पे नहीं लिए मैंने अपने बाप से।

गोलियों की रासलीला-रामलीला Goliyon Ki Raasleela Ram Leela

  • अपनी सांस वापस लेने आया हूँ, अटक के रह गयी थी तेरे पास।
  • मेरी मर्दानगी के बारे में आप गाओं की किसी भी लड़की से पूछ सकते हो, रिपोर्ट अच्छी मिलेगी।
  • हीरो बनने के लिए जिगर की ज़रूरत पड़ती है और जब जिगर हो तो भारी बंदूक का क्या काम?
  • अब दुश्मनी निभाएंगे प्यार से।
  • जितनी तू गरम है, उतना तेरा बिस्तर नरम है।

बेफिक्रे Befikre Ke Dialogue

  • प्यार में पड़ना इज़ लाइक इन्वेस्टिंग इन म्युचअल फंड्स … हम सबको लगता है, बाद में जब मेचौर होगा ना तब रिटर्न देगा। जो हम नहीं सोचते है वो ये है की इन्वेस्टिंग इन म्युचअल फंड्ज़ इस सब्जेक्ट टू मार्किट रिस्क।
  • हम क्यों नहीं एक दूसरे को आई लव यू जैसी स्टुपिड बातें बोलेंगे, क्योंकि फिर सब इमोशनल हो जाता है, सेंटी हो जाता है और मस्ती का दी एंड हो जाता है।

बाजीराव मस्तानी Bajirao Mastani Ke Dialogue

  • चीते की चाल बाज़ की नज़र और बाजीराव की तलवार पर संदेह नहीं करते, कभी भी मात दे सकती है।
  • पुत्र अगर पिता की पगड़ी पहन ले, तो उसमें पिता की बुद्धि तो नहीं आ जाती। चन्दन के वृक्ष को भी सुगंध देने के लिए एक उम्र की आवश्यकता होती है।
  • आंधी रोके तो हम तूफ़ान तूफ़ान रोके तो हम आग का दरिया।
  • बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है अय्याशी नहीं।
  • अपनी धरती अपना राज, छत्रपती शिवाजी का एक ही सपना हिन्दू स्वराज।
  • बाजीराव की रफ़्तार ही बाजीराव की पहचान है।

पद्मावत Ranveer Singh Ke Dialogue in Hindi

  • अब तक वो मिटटी ही नहीं बनी, जो अलाउद्दीन को दफ़न कर सके।
  • सुल्तान बनने के लिए गर्दन और इरादों दोनों मज़बूत होने चाहिए।

बैंड बाजा बारात Band Baaja Baaraat Ke Dialogue

  • मैं तुझे बहुत बहुत लव करूँगा और तुझसे ढेर सारा लव लूँगा बोल देगी लव?

सिम्बा Simba Ke Dialogue

  • ये कलयुग है कलयुग, यहाँ लोग सिर्फ एक ही मतलब के लिए जीते है…. अपने मतलब के लिए।
  • दर्द है घुटने में तो तकलीफ है उठने में।
  • मैं पैसों का नहीं सिर्फ प्यार का भूखा हूँ और मुझे प्यार सिर्फ पैसों से है।

गुंडे Gunday Ke Dialogue

  • अगर जिगर की जगह जिगर है और जिगर में दम है तो रोक ले आके।
  • हम गुंडे है न किसी के हाथ आये है और ना आएंगे।
  • मैं तुझे चीर के रख दूंगा और इस बात पे मेरे दोस्त अंगूठा लगवा ले।

लेडीज vs रिकी बहल Ranveer Singh Ke Dialogue in Hindi

  • अकेले पैसे कमाने में कोई मज़ा नहीं है।
  • टेड़ा काम अब मुझसे होगा नहीं, टेड़े के आलावा मुझे कुछ आता नहीं।

किल दिल Kill Dil Ke Dialogue

  • तब से गन चला रहा हूँ जब से तू अपने माँ के अंदर नहीं अपने बाप के अंदर था।
  • बच्चा पैदा कहीं भी हो, बनता वैसा ही है जहाँ बड़ा होता है।
  • इसको दारू ना मिले तो हैंगओवर हो जाता है।

लुटेरे Ranveer Singh Ke Dialogue in Hindi

  • मेरी ज़िन्दगी में सब ने मेरा इस्तेमाल किया, प्यार सिर्फ तुमने किया।

83 Ranveer Singh Ke Dialogue in Hindi

  • ग्राउंड के बाहर हमारी लाइफ में कुछ भी हो रहा हो, जब हम ये यूनिफार्म पहनकर ग्राउंड में उतरते है, तो हमारा एक ही मकसद होता है…. जान लगाकर देश के लिए खेलना।

Read This – 

जानिये 83 मूवी के बारे में, जो इतिहास को सिल्वर स्क्रीन पर फिर से जिंदा कर गई।

Leave a Reply