You are currently viewing खूबसूरत आलिया भट्ट के कुछ ख़ास और बिंदास डायलॉग्स | Alia Bhatt Dialogue in Hindi
Image Credit: Instagram/aliaabhatt

खूबसूरत आलिया भट्ट के कुछ ख़ास और बिंदास डायलॉग्स | Alia Bhatt Dialogue in Hindi

Spread the love

Alia Bhatt Dialogue आलिया भट्ट आज बॉलीवुड में सबसे होनहार अभिनेत्री में से एक हैं। वह अपने शानदार अभिनय और सौंदर्यपूर्ण फैशन सेंस से लाखों दिलों को लुभाने में कामयाब रही हैं। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ, आलिया निश्चित रूप से अपने खेल में शीर्ष पर है।

भट्ट परिवार में जन्मी, वह फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी हैं। 1999 की थ्रिलर संघर्ष में एक बच्चे के रूप में अभिनय की शुरुआत करने के बाद, उन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) में अपनी पहली प्रमुख भूमिका निभाई।

उन्होंने रोड ड्रामा हाईवे (2014) में एक अपहरण पीड़िता की भूमिका निभाने के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड जीता, और जौहर के स्टूडियो धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित कई फिल्मों में खुद को स्थापित किया, जिसमें 2 स्टेट्स (2014) शामिल हैं।

डिअर ज़िन्दगी Dear Jindgi Dialogues

  • जीनियस वो नहीं होता जिसके पास हर सवाल का जवाब हो… जीनियस वो होता है जिसके पास हर जवाब तक पहुंचने का सब्र हो।
  • तू बोतल सुंगता रह जाएगा और मेरी ख़तम हो जाएगी।

हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया Humpty Sharma Ki Dulhania Dialogues

  • मैं पैदा ही हॉट हुई थी ।
  • मैं शादी करुँगी तो करीना वाला डिजाइनर लहंगा पहनूंगा … वरना दूल्हे को टाटा बाय-बाय कर दो।
  • बड़ी कमाई बड़े शहरों में होती है।

कलंक Kalank Dialogues

  • जब किसी और की बर्बादी अपनी जीत जैसी लगी… तो हमसे ज्यादा बर्बाद और कोई नहीं है इस दुनिया में।
  • मोहब्बत और नफरत दोनो के रंग लाल है… लेकिन फर्क ये है कि नफरत से दुनिया बर्बाद हो जाती है… और मोहब्बत में खुद बर्बाद होना पड़ता है… फिर भी कलंक अक्सर मोहब्बत पे लगता है।
  • प्यार न करने की हज़ार वजह मिल सकती है डर के बाजार में… लेकिन प्यार करने की सिर्फ एक ढूँढनी होती है अपने दिल में।

राज़ी Raazi Dialogues

  • वतन के आगे कुछ नहीं…खुद भी नहीं।
  • मुल्क के सामने मुझे अपना आप नज़र नहीं आता… मैं ही तो मुल्क हूं, हिंदुस्तान हूं।
  • कोशिश कर रही हूं, पांच दिनों में कोई चमत्कार तो नहीं कर सकती।
  • मैं तो अब वही हूं जहां मेरे घर वाले हैं।
  • अगर वो गलती है तो देश की हिफाजत के लिए बेटों को फौज में डालना ये भी गलती है।

गंगूबाई काठियावाड़ी Gangubai Kathiawadi dialogue

  • ज़मीन पर बैठी बहुत अच्छी लग रही है तू…आदत डाल ले… क्योंकि तेरी कुर्सी तो गई।
  • अरे जब शक्ति, संपत्ति, सद्बुद्धि, ये तीनों ही औरतें हैं… तो मर्दों को किस बात का गुरूर।
  • इज्जत से जीने का, किसी से डरने का नहीं… ना पुलिस से, ना एमएलए से, ना मंत्री से, ना भड़वों से, किसी के बाप से नहीं डरने का।
  • आप से ज्यादा इज्जत है हमारे पास… पूछो कैसे… आप की इज्जत एक बार गई तो गई… हम तो रोज रात को इज्जत बेचती है… साली खत्म नहीं होती।
  • हम दिल में आग और चेहरे पर गुलाब रखते हैं… मिटाकर आपके मर्दों की भूख हम उन औरतों का रुबाब रखते हैं।
  • जब शरीफ लोग हमारे कोठे पर आते हैं… तो हमारा नाम होता है और वो बदनाम हो जाते हैं।
    लोग हमे बेईमान समझते है … कोई बात नहीं … बेईमानी का काम करने का ईमानदारी के साथ … पूरे ईमानदारी के साथ। गंगूबाई काठियावाड़ी, कौन हैं असली गंगूबाई जिनका किरदार आलिया भट्ट ने निभाया है ? 

सड़क 2 Sadak 2 Dialogues

  • हमको दुनिया वैसी ही नजर आती है जैसे हम खुद होते हैं।
  • देश के कोने कोने में बिजली लाने से अंधेरा नहीं मिटेगा… हम सबको एक हो कर विश्वास के अंधेरों से लड़ना होगा।
  • असली हिम्मत वो होती है जो डर के बवजूद जुटानी पड़ती है।

2018 में, भट्ट ने ब्रह्मास्त्र (2022) में अपने सह-कलाकार अभिनेता रणबीर कपूर को डेट करना शुरू किया। उन्होंने 14 अप्रैल 2022 को मुंबई में अपने अपार्टमेंट में एक निजी समारोह में उनसे शादी की।] नवंबर 2022 में, उन्होंने अपनी बेटी राहा को जन्म दिया।

भट्ट अगली बार जोहर के साथ उनके निर्देशन में बनी रोमांटिक कॉमेडी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ फिर से काम करेंगे। वह गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन के साथ नेटफ्लिक्स स्पाई फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में भी दिखाई देंगी, जो उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म रिलीज होगी।

Read This –

कैसे शुरू हुई आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी ?

Leave a Reply