You are currently viewing 10 बॉलीवुड सेलेब्रटीज़ जो समय से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गई Bollywood Celebrities Who Died Early
Bollywood Celebrities Who Died Early

10 बॉलीवुड सेलेब्रटीज़ जो समय से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गई Bollywood Celebrities Who Died Early

Spread the love

Bollywood Celebrities Who Died Early – हमारे फेवरेट बॉलीवुड सितारों की लाइफ दूर से देखने पर भले ही चकाचौंध से भरी नजर आती हो, लेकिन उनके जीवन में भी आम आदमी की तरह उतार चढ़ाव आते हैं। कभी सुसाइड, कभी हादसों और कभी बीमारी के चलते कई बार ये सितारे समय से पहले ही दुनिया को अलविदा कह जाते हैं। आज की पोस्ट में कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में जानेगे।

राजू श्रीवास्तव Bollywood Celebrities Who Died Early

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन Raju Srivastav का 21 सितम्बर 2022 को 58 साल की उम्र में निधन हो गया था । 10 अगस्त को जिम में दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्हें AIMS में भर्ती कराया गया था। देश के प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कड़ी मेहनत के बल पर सफलता के शिखर तक का सफर तय किया था। राजू श्रीवास्तव के सफतला के शिखर तक पहुँचने की कहानी

सुशांत सिंह राजपूत Which Actor Died Young

अपने कॅरियर के पीक पर होते हुए भी Sushant Singh Rajput का मन कुछ इस तरह जीवन से उचट गया कि उन्होंने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। 14 जून 2020 को सुशांत ने मुंबई स्थित अपने घर में जान दे दी। उस समय उनकी उम्र मात्र 34 वर्ष थी। सुशांत की मौत के बाद सीबीआई ने इसकी जांच की थी। पूरे बॉलीवुड के लिए यह एक शॉकिंग न्यूज़ थी।

इरफ़ान खान Bollywood Celebrities Who Died Early

बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर Irfan Khan 53 साल उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। अपनी नेचुरल एक्टिंग से किरदार को जीवंत कर देने वाले इरफ़ान 2018 से कैंसर से जूझ रहे थे। एक साल तक लंदन में इलाज करवाने के बाद वे भारत लौट आये। उनकी आखिरी रिलीज़ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम ‘ थी। फिल्म के रिलीज़ के समय उन्होंने एक भावुक पोस्ट शेयर किया और बताया कि तरह वे इस बीमारी रुपी अनवांटेड गेस्ट से जूझ रहे हैं। 29 अप्रैल 2020 को मुंबई में इसी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया।

इंदर कुमार Bollywood Celebrities Who Died Early

28 जुलाई 2017 को मशहूर फिल्म अभिनेता Inder Kumar का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। वर्ष 2002 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वे हेलीकाप्टर से गिर गए और 5 वर्ष तक बेड रेस्ट पर रहे। यहीं से उनके कॅरियर का डाउनफॉल शुरू हो गया। मृत्यु के समय उनकी उम्र केवल 44 साल थी।

प्रत्युषा बनर्जी Bollywood Actress Who Died Young

भारत के हर घर में टीवी के माध्यम से फेमस हुई ‘बालिका वधू’ फेम Pratyusha Banerjee ने 1 अप्रैल 2016 को फांसी लगा कर जान दे दी। प्रत्युषा बनर्जी डिप्रेशन में थीं और उस समय केवल 25 साल की थी।

जिया खान Bollywood Actress Who Died Young

बॉलीवुड की एक और सितारा Jiya Khan ने भी बहुत छोटी उम्र में अपनी जान दे दी। जिया ने अपने कॅरियर की शुरुआत फिल्म निशब्द से की थी। 2007 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे। उन्होंने हॉउसफुल और गजनी में भी काम किया। 3 जून 2013 को जिया ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया था। उस समय उनकी उम्र केवल 25 साल थी।

दिव्या भारती Actress Died in Young Age

बहुत कम उम्र में स्टारडम पाने वाली Divya Bharti मात्र 19 साल की आयु में दुनिया को अलविदा कह गईं। जिस समय दिव्या भारती की मृत्यु हुई, वे अपने कॅरियर के पीक पर थीं। 5 अप्रैल 1993 को वे अपने फ्लैट में अपने दोस्तों के साथ बैठी थी। शराब ने नशे में वे घर की बालकनी से नीचे गिर गईं। दिव्या भारती ने अपने समय के मशहूर निर्माता निर्देशक साजिद नाडियावाला से शादी की थी।

स्मिता पाटिल Who Died Young in Bollywood

अपने समय की बेहतरीन अदाकारा Smita Patil का निधन केवल 31 साल की उम्र में हो गया था। अभिनेता राज बब्बर की पत्नी स्मिता बेटे प्रतीक बब्बर जन्म के बाद बीमार रहने लगी थी और इसी के चलते 13 दिसंबर 1986 को उनका निधन हो गया।

मीना कुमारी Bollywood Celebrities Who Died Early

मीना कुमारी को बॉलीवुड की ट्रेजडी क़्वीन भी कहा जाता था। Meena Kumari को शराब पीने की आदत लग गई थी। यह आदत इतना ज्यादा बढ़ गई कि उन्हें लीवर सिरोसिस नाम की बीमारी हो गई। इसी बीमारी के चलते मीना कुमारी का 31 मार्च 1972 को निधन हो गया। क्या हुआ जब मीना कुमारी का सामना हुआ असली डकैतों से ?

मधुबाला Bollywood Celebrities Who Died Early

मधुबाला का नाम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है। अपने कॅरियर के पीक पर रहते हुई Madhubala को दिल की बीमारी हो गई थी। इसी बीमारी के चलते मात्र 36 साल की उम्र में 23 फ़रवरी 1969 को उनका निधन हो गया। वे अभिनेता और गायक किशोर कुमार की दूसरी पत्नी थीं।

 

Leave a Reply