You are currently viewing राजू श्रीवास्तव के सफतला के शिखर तक पहुँचने की कहानी | Raju Srivastav Biography in Hindi
Raju Srivastav Biography

राजू श्रीवास्तव के सफतला के शिखर तक पहुँचने की कहानी | Raju Srivastav Biography in Hindi

Spread the love

Raju Srivastav Biography देश के प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कड़ी मेहनत के बल पर सफलता के शिखर तक का सफर तय किया है। जीवन के कई उतार चढ़ावों का सामना करते हुए आज वे घर घर में लोकप्रिय हैं। आज की पोस्ट में जानेंगे एक साधारण व्यक्ति को अपने टैलेंट के बूते पर मिली असाधारण सफलता की कहानी।

राजू श्रीवास्तव का आरंभिक जीवन Raju Srivastav Early Life

Raju Srivastav Biography – 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे राजू के पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था। राजू के पिता एक कवि थे और फ़िल्मी कलाकारों की मिमिक्री किया करते थे। अपने पिता को मिमिक्री करते देख राजू ने भी कॉमेडियन बनने का सपना देख लिया था। लेकिन उनकी माताजी उनके इस फैसले के खिलाफ थे। वे चाहती थी कि राजू कॉमेडियन नहीं बल्कि बड़ा सरकारी अफसर बने।

राजू श्रीवास्तव का फ़िल्मी सफर Raju Srivastav Bollywood Journey

1988 में राजू को फिल्म तेजाब में एक छोटा रोल निभाने का मौका मिला। इसके कुछ ही समय बाद 1989 में रिलीज़ हुई फिल्म मैंने प्यार किया में वे फिर नजर आये। यह दौर ऑडियो कैसेट का था। राजू ने भी कॉमेडियन जॉनी लीवर की तर्ज पर कुछ कॉमेडी ऑडियो कैसेट रिलीज़ किये, जिन्हे बहुत पसंद किया गया।

राजू श्रीवास्तव द्वारा अभिनीत फिल्में Raju Srivastav Filmography

  • तेज़ाब
  • मैंने प्यार किया
  • बाजीगर
  • मिस्टर आज़ाद
  • आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया
  • वाह तेरा क्या कहना
  • मैं प्रेम की दीवानी हूँ
  • विद्द्यार्थी – डी पावर ऑफ़ स्टूडेंट्स
  • बिग ब्रदर
  • बॉम्बे टू गोवा
  • भावनाओं को समझो
  • बारूद :डी फायर
  • फिरंगी

स्टैंडअप कॉमेडियन बनने की कहानी Raju Srivastav Biography in Hindi

2005 में शुरू हुये थे ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव ने पार्टिसिपेट किया। यहीं से शो दर शो उनकी पॉपुलरिटी का ग्राफ बढ़ता चला गया। उनके द्वारा रचे गए कुछ किरदार जैसे गजोधर, मनोहर, मिश्रा, पांडे, संकटा घर घर में लोकप्रिय होने लगे। जब शो शुरू होता तो सबसे ज्यादा इन्तजार राजू का ही होता। कुछ फेमस एक्ट्स में शोले, बिटिया की शादी, अंडरवर्ल्ड का प्रवचन का काम शुरू करना आदि हैं। राजू बिग बॉस और तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी नजर आ चुके हैं।

राजू मजाक में कह चुके हैं कि उन्होंने फिल्म शोले पर रमेश सिप्पी से ज्यादा काम किया है।

राजू श्रीवास्तव के कॉमेडी शोज Raju Srivastav Comedy Shows

  • द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज
  • कॉमेडी सर्कस का जादू
  • कॉमेडी का महा मुकाबला
  • लाफ इंडिया लाफ
  • कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल
  • मजाक मजाक में
  • द कपिल शर्मा शो

अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी Raju Srivastav Biography in Hindi

राजू ने अपने कई एक्ट्स में अंडरवर्ल्ड और पाकिस्तान का मजाक बनाया, जिसके चलते उन्हें धमकियां मिलने लगी। राजू ने बाद में अंडरवर्ल्ड के ऊपर एक्ट्स बनाने कम कर दिए।

राजू श्रीवास्तव का राजनितिक सफर Raju Srivastav in Politics

2014 में राजू ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर कानपूर से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया। लेकिन चुनाव से एन वक्त पहले उन्होंने टिकट वापस कर दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। कुछ समय बाद वे स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बन गए और अलग अलग शहरों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विडिओ बनाये।

राजू श्रीवास्तव का परिवार Raju Srivastav Family

राजू की शादी 1 जुलाई 1993 जी शिखा श्रीवास्तव से हुई। वे एक बेटे आयुष्मान और एक बेटी अंतरा के पिता हैं। आयुष्मान एक सितार वादक हैं और एक शार्ट फिल्म ‘स्पीड डायल’ में काम कर चुके हैं। राजू की बेटी Antara Srivastav बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बॉलीवुड में सक्रिय हैं। बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि अंतरा को 2006 में मात्र 12 साल की उम्र में भारत के राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार मिल चुका हैं।

क्या है अंतरा श्रीवास्तव की वीरता की कहानी Antara Srivastav Bravery Story

वर्ष 2006 में राजू श्रीवास्तव के घर पर कुछ चोर बंदूके ले कर घुस आये। उस समय अंतरा और उनकी मां घर पर थे। मात्र 12 साल की उम्र में भी अंतरा ने हौसला दिखाते हुए चोरो को ध्यान भटकाया और चुपके से पुलिस और राजू श्रीवास्तव को फ़ोन कर दिया। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, अंतरा ने चौकीदार को खिड़की से आवाज देकर पुलिस को अंदर बुला लिया। पुलिस ने चोरो को पकड़ लिया। इस असाधारण वीरता के लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

राजू श्रीवास्तव का निधन Raju Srivastav Death

राजू श्रीवास्तव का 21 सितम्बर 2022 को सुबह निधन हो गया। 10 अगस्त को जिम में दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्हें AIMS में भर्ती कराया गया था। राजू को पहले ICU में रखा गया था। बाद में उनकी सेहत में सुधार न होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखने का निर्णय लिया गया था।

Read This –

शोले से जुड़ी 101 रोचक बातें

राज कपूर की कौनसी जिद को पंडित नेहरू ने नहीं माना ?

 

Leave a Reply