You are currently viewing क्यों किशोर कुमार को फ्लॉप फिल्म बनाने का विचार आया ? Kishore Kumar Biography in Hindi
Kishore Kumar Biography

क्यों किशोर कुमार को फ्लॉप फिल्म बनाने का विचार आया ? Kishore Kumar Biography in Hindi

Spread the love

Kishore Kumar Biography अपने गायन से सबके दिलों पर राज करने वाले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर ‘किशोर कुमार’ आज भी हर उम्र के लोगों में लोकप्रिय हैं। अपने सिंगिंग के सफ़र में एक से बढ़कर एक एवरग्रीन गाने देने वाले ‘किशोर कुमार’ के गाने आज भी उतने बेहद पसंद किये जाते हैं। लोग उन्हें प्यार से किशोर दा कहते थे।

वे न सिर्फ एक बेहतरीन गायक थे, बल्कि एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर और लिरिक्स राइटर भी थे। एक लाजवाब एक्टर होने के बावजूद उन्हें एक्टिंग करना पसंद नहीं था। किशोर कुमार का जीवन बड़े ही रोचक किस्से और कहानियों से भरा हुआ है। आज के इस पोस्ट में उनके जीवन से जुड़े कुछ बेहद मजेदार किस्सों के बारे में जानेंगे। शुरआत करते हैं उनके जीवन परिचय से।

किशोर कुमार की जीवनी Kishore Kumar Biography

किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त, 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक बंगाली परिवार में हुआ था। उनका असली नाम किशोर कुमार नहीं बल्कि आभास कुमार था। अपनी मधुर सिंगिंग और हिंदी फिल्मों में अपने कॉमिक रोल के लिए किशोर 1950 के दशक में काफ़ी मशहूर थे।

किशोर कुमार ने हिंदी में ही नहीं बल्कि बंगाली, मराठी, भोजपुरी और गुजराती जैसे कई भारतीय भाषाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया है। जब वह किशोरावसथा में थे, तो उन्हें बॉम्बे टॉकीज स्टूडियो में कोरस सिंगर के रूप में गाना गाने का मौका मिला। उन्होंने 1946 में फिल्म ‘ शिकारी ‘ से अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुवात की।

इसके बाद ‘नौकरी’ , ‘ मुसाफ़िर ‘, ‘ चलती का नाम गाड़ी ‘ जैसी फिल्मों में अपने काम से दर्शकों का दिल जीता। वहीं उनके गानों की बात करें तो ‘ लड़की भीगी भागी सी ‘,’ कोई हमदम न रहा ‘ और ना जाने कितने हिट सॉन्ग गाए, जिन्हें हम आज तक सुनते आ रहे हैं।अपने गानों के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले।

13 अक्टूबर 1987 को किशोर कुमार का निधन हो गया।

किशोर कुमार की शादियां Kishore Kumar Family

Kishore Kumar Wives – किशोर कुमार ने जितने पॉपुलर एक्टिंग और सिंगिंग को लेकर हैं उतना ही पॉपुलर वे अपनी शादियों को लेकर भी हैं। किशोर कुमार ने 4 शादियां की थी। उनकी पहली शादी 1950 में हुई और पत्नी का नाम था रुमा। रोमा और किशोर कुमार के पुत्र अमित कुमार जाने माने सिंगर हैं। दूसरी शादी उन्होंने 1960 में मधुबाला से की। तीसरी शादी 1976 में योगिता बाली और चौथी शादी 1980 में लेना चंदावरकर से की। लीना चंदावरकर से उन्हें दूसरा बेटा हुआ, जिनका नाम सुमित कुमार है।

एक्टिंग नहीं थी कुछ ख़ास पसंद Kishore Kumar Ke Rochak Kisse

कई फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुके ‘किशोर कुमार’ को एक्टिंग पसंद नहीं थी। उनके भाई अशोक कुमार के कारण उन्हें एक्टिंग में अपना कदम रखना पड़ा था और उन्हें काम भी उनके भाई ही दिलवाते थे। किशोर कुमार को तो एक्टिंग से इतना परहेज था कि वह अक्सर उससे बचने के लिए कई पैतरे आजमाया करते थे।

एक बार कि बात है जब ‘किशोर कुमार’ को अपने भाई ‘अशोक कुमार’ के साथ फिल्म ‘भाई भाई ‘ के लिए शूटिंग करनी थी। उन्होंने डायलॉग्स भूल जाने का बहाना बनाया , लेकिन ‘किशोर दा’ अगर शेर थे, तो उनके बड़े भाई भी सवा शेर थे। उन्होंने ये बहाना चलने नहीं दिया और ‘किशोर दा’ से एक्टिंग करवा के ही माने। एक इंटरव्यू में भी उन्होंने ये खुलासा किया था कि उन्हें एक्टिंग से कितनी नफरत है। ये करियर उन्हें ऊबाऊ लगता है और उन्हें सिर्फ गाना पसंद है।

जानबूझकर फ्लॉप फिल्म बनाने का आइडिया Kishore Kumar Biography

एक समय में इनकम टैक्स से बचने के लिए किशोर कुमार ने एक नायाब तरकीब सोची। उन्होंने एक ख़राब फिल्म बनाने के विचार से फिल्म ‘चलती का नाम गाडी’ पर काम शुरू किया। उन्होंने फिल्म में उलटी पुलटी एक्टिंग की ताकी फिल्म फ्लॉप हो जाए और वे अपने आप को दिवालिया घोषित कर दे और टैक्स से बच जाए। इसके विपरीत फिल्म बहुत हिट रही और लोगों को किशोर की उटपटांग एक्टिंग बहुत पसंद आई।

जब प्रोड्यूसर ने दिए थे सिर्फ आधे पैसे Kishore Kumar Biography

किशोर कुमार को अपने ह्यूमर के वजह से भी जाना जाता है और ये किस्सा ये साबित भी कर देता है। एक बार किशोर कुमार फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन प्रोड्यूसर ने उन्हें आधा पैसा ही दिया था। खुराफाती किशोर बदला लेने के लिए सिर्फ आधा मेक – ओवर करवा कर आ गए और निर्देशक ने जब उन्हें पूरा तैयार होने को कहा तब उन्होंने कहा “आधा पैसा, आधा काम”।

पेड़ पौधों से किया करते थे बात

एक मैगज़ीन के इंटरव्यू में किशोर कुमार से पूछा गया था कि वो किसी पार्टी या फंक्शन में क्यों नहीं जाते ? क्या उन्हें अकेलापन महसूस नहीं होता ? जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि नहीं मुझे अकेला महसूस नहीं होता है क्योंकि मैं अपने घर में लगे पेड़ पौधों से ही बातें कर लेता हूँ। मैंने तो उनके नाम भी रखे हैं।जिसके बाद उस मैगज़ीन ने उन्हें ‘ मैड मेन ‘ कह दिया।

गाने को लेकर रख दी एक अजीब शर्त

एक बार उन्हें फिल्म शराबी का “इंतहा हो गई इंतज़ार की” गाना रिकॉर्ड करना था। उन्होंने शर्त रखी कि वे गाना शराबी की तरह लेट कर ही रिकॉर्ड करेंगे।फिर क्या था, उन्होंने पूरा गाना लेट कर ही रिकॉर्ड किया।

लड़की और लड़के दोनों की आवाज़ में गाया गाना

एक गाना ऐसा भी है जिसे किशोर दा ने लड़के और लड़की दोनों की ही आवाज में गाया है। इस गाने ने उन्हें और भी प्रतिभाशाली साबित किया था। ये गाना फिल्म ‘हाफ टिकट’ का है, जिसके बोल हैं, “आके सीधे लगी दिल पे जैसे कटरिया ओ बिजुरिया”। दरअसल ये गाना किशोर दा और लता मंगेशकर जी को साथ में गाना था, पर किसी कारण से लता मंगेशकर जी रिकॉर्ड नहीं कर पाईं, तब किशोर दा ने इस गाने के मेल और फीमेल दोनों पार्ट्स को खुद ही गाये। ये गाना काफ़ी प्रसिद्ध भी हुआ और किशोर कुमार की तारीफ भी खूब हुई थी।

किशोर कुमार ने कहा -पहले गीत का पोस्टमारटम करूंगा फिर खाऊंगा

बात है 1976 कि जब ज्यादातर गाने किशोर कुमार ही गाया करते थे। इसी साल राजेश खन्ना की फिल्म “महबूबा” की शूटिंग चल रही थी। फिल्म के डायरेक्टर चाहते थे कि ये गाना राजेश खन्ना पर फिल्माया पर फिल्माया जाए, इसलिए उन्होंने आर डी बर्मन को जल्दी गाना बनाने को कहा।बर्मन ने जब ये गाना किशोर कुमार को सुनाया, तो उन्हें भी ये पसंद आया।

बर्मन ने किशोर दा को बताया कि इस गाने को लता मंगेशकर जी भी गाने वाली हैं। तुम उस गाने को पहले सुनना फिर गाना क्योंकि यह शिवरंजनी राग पर आधारित है। जिसपर किशोर कुमार ने कहा – शिवरंजिनी राग कि ऐसी की तैसी। मै तो पहले लता जी का गीत सुनूंगा, फिर गीत का पोस्टॉर्टम करूंगा और फिर खा जाऊंगा।उन्होंने ऐसा ही किया। पहले उन्होंने लता जी के गाने को आठ दिनों तक सुना, फिर जाके इस गीत को रिकॉर्ड किया।

Read This – 

क्या आप जानते हैं किशोर कुमार और के एल सहगल की मुलाकात के दिलचस्प किस्से के बारे में

Leave a Reply