You are currently viewing Gina Lollobrigida: हॉलीवुड के सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ‘जीना लोलोब्रिगिडा’ का निधन, जानिए कैसे बनी वे यूरोप की सबसे फेमस एक्ट्रेस
Image Credit: mayapuri.com

Gina Lollobrigida: हॉलीवुड के सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ‘जीना लोलोब्रिगिडा’ का निधन, जानिए कैसे बनी वे यूरोप की सबसे फेमस एक्ट्रेस

Spread the love

Gina Lollobrigida – हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिगिडा का 16 जनवरी 2023 लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे इटली में एक हॉस्पिटल में भर्ती थी। 1950 और 60 के दशक में जीना हॉलीवुड की सबसे Famous महिला एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक माना जाता था।

जीना लोलोब्रिगिडा का प्राम्भिक जीवन Gina Lollobrigida Early Life

Gina Lollobrigida एक फर्नीचर निर्माता की बेटी थी। इनका जन्म इटली में 4 जुलाई 1927 को हुआ था। परिवार में माता पिता के अलावा इनकी तीन बहनें भी थी। 18 साल की उम्र में पहली बार वो थियेटर से जुडी। शुरुआत में जीना ने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में पार्टिसिपेट किया और मॉडलिंग के साथ अपने करियर की शुरुआत की। 

एक्टिंग करियर की शुरुआत Gina Lollobrigida Acting Career

1950 के दशक में जीना लोलोब्रिगिडा के एक्टिंग करियर ने रफ़्तार पकड़ी। 1953 में रिलीस हुई फिल्म Bread, Love and Dreams ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। Beat the Devil (1953), Crossed Swords (1954), Trapeze (1956), The Hunchback of Notre Dame (1956) और Come September (1961) उनके करियर की यादगार फिल्में रही है।

1960 के दशक में बहुत से फिल्मों को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया और काम करने से मना कर दिया जैसे, Lady L (1965), Five Branded Women (1960), The Lady Without Camelias (1953) और La Dolce Vita (1960)।

1970 के दशक में उनका कॅरियर नीचे आने लगा। 1972 में उन्होंने King, Queen, Knave में काम किया।

छोटे परदे पर शुरुआत Gina Lollobrigida TV Career

1980 के दशक में उन्होंने टीवी में काम करना शुरू किया। टीवी सीरीज Falcon Crest उन्होंने काम किया। कुछ समय बाद उन्होंने The Love Boat नाम की टीवी सीरीज में गेस्ट रोल भी किया।

पत्रकारिता में करियर Gina Lollobrigida as a Photo Journalist

जीना लोलोब्रिगिडा ने 70 के दशक के अंत में फोटोग्राफिक जर्नलिस्ट के रुप में अपने करियर की फिर से शुरुआत की। यहाँ भी जीना के करियर ने ऊंचाइयों को छू लिया। उन्होंने कुछ बेहतरीन इंटरव्यूज भी किये, जिनमें से सबसे खास इंटरव्यू क्यूबा के नेता फिदेल कास्त्रो का था।

राजनीती में करियर Gina Lollobrigida Political Career

जीना लोलोब्रिगिडा ने 1999 में राजनीती में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया। उन्होंने European Parliament के लिए हुए चुनाव में हिस्सा लिया। एक बार एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वे महात्मा गाँधी से बहुत प्रभावित थी।

जीना लोलोब्रिगिडा का निजी जीवन Gina Lollobrigida Personal Life

जीना ने 1949 में Milko Škofič से शादी की थी। 1957 में दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने। 1960 में जीना इटली से कनाडा शिफ्ट हो गईं। 1971 में दोनों का तलाक हो गया।

Leave a Reply