Ayesha Kaduskar चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर को शुरू करने वाली आएशा कदुस्कर ने कई फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया है। आएशा आज एक एक्ट्रेस, मॉडल और सोशल मीडिया स्टार हैं। आएशा जब एक बार नाटक परफॉर्म कर रही थी, तब एक निर्देशक ने उन्हें देखा और 2001 में ‘जिंदगी तेरी मेरी में’ एक रोल दिया।
अभिनेत्री आएशा फिल्म ‘ज़ोर लगा के हइया’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। साथ ही उन्हें काफी सारे कमर्शियल में भी देखा जा चुका है। आएशा एक अभिनेत्री होने के साथ ही एक अच्छी डांसर भी हैं। (Ayesha Kaduskar age) 23 वर्षीय आयशा (आर्टिकल लिखे जाने तक) वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। (Ayesha Kaduskar instagram) आएशा का इंस्टाग्राम अकाउंट @ayeshak_ है।
आएशा कदुस्कर का प्रारंभिक जीवन Early Life of Ayesha Kaduskar
Ayesha Kaduskar का जन्म 1 मार्च ,1996 में मुंबई के पवई एरिया में हुआ था। अभी भी आयशा अपने होमटाउन में ही अपने माता पिता के साथ रहती हैं।आएशा ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की शुरुवात की। अपनी प्राइमरी एजुकेशन पूरी होने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने हीरानंदानी फाउंडेशन स्कूल ज्वाइन किया।
उनके टीचर्स का कहना है कि आयशा एक ब्राइट स्टूडेंट थीं और वो कई एक्स्ट्रा चीज़ों में भी भाग लिया करती थीं। उनको एक्टिंग काफी पसंद थी। स्कूली पढ़ाई पूरी करने बाद उन्होंने मिथिबाई कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।
आएशा कदुस्कर की फैमिली और पर्सनल लाइफ Ayesha Kaduskar Family, Boyfriend, Personal Life
Ayesha Kaduskar अपने परिवार में सबसे छोटी हैं। उनके परिवार में माता, पिता और एक बड़े भाई है। उनके पिता का नाम प्रदीप आर कदुस्कर है,जो कि पेशे से एक कंसल्टेंट हैं। उनकी माता का नाम लीना कदुस्कर है, जो की एक फैशन डिजाइनर हैं। आएशा के माता पिता ने उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने के लिए बहुत सपोर्ट किया है।
बात करे भाई बहन की तो परिवार में वो अकेली बेटी हैं और उनका एक बड़ा भाई है रूबेन कदुस्कर। आएशा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ फोटो साझा करती हैं। उनके रिलेशनशिप को लेकर तो ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हैं और न ही उन्होंने इस बारे में कभी बताया है।
आएशा कदुस्कर का एक्टिंग करियर Ayesha Kaduskar Acting Journey
आएशा कदुस्कर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुवात 2009 में फिल्म ‘जोर लगा के हइया’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने प्रिया का रोल किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म अग्निपथ में साइड रोल किया था। 2015 में उन्हें टेलीविजन सीरीज ‘पलक पे झलक’ में नायेशा का रोल मिला जिसे लोगो ने काफी पसंद किया।
जिसके बाद उन्हें दिल जंगली फिल्म में लीड रोल में कास्ट होने का मौका मिला। जिसके बाद ‘द फेम गेम’ और हाल ही आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में भी कास्ट होने का मौका मिला। उनके बाकी शोज और फिल्मों की बात करें तो उसमे शेक इट अप, द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर ,गोविंदुदु अंदरी वादले, ये उन दिनों की बात है आदि शामिल हैं।
आएशा कदुस्कर के बारे में रोचक फैक्ट्स Some Intresting Facts About Ayesha Kaduskar
● आएशा एक कथक डांसर भी हैं।
● आएशा कदुस्कर ने गिटार बजाना भी सीखा है और अकसर सोशल मीडिया पर वो इसकी वीडियो शेयर करती हैं।
● आएशा को बिल्लियां पसंद है और वो उनके साथ फोटोज भी अपलोड करती हैं।
● उन्हें डेजर्ट खाना और खाने की पिक्चर शेयर करना बहुत पसंद है।
● आएशा कई बार अपने साथ काम करने वाले एक्टर्स के साथ रील्स शेयर करती हैं।
● आएशा की हाइट 5.3 फीट है।
● उनकी नेट वर्थ लगभग एक करोड़ के आस पास है।
Read This –