You are currently viewing घायल सनी देओल के ग़दर मचा देने वाले घातक डायलॉग्स। Sunny Deol Dialogues in Hindi
Sunny Deol Dialogues in Hindi

घायल सनी देओल के ग़दर मचा देने वाले घातक डायलॉग्स। Sunny Deol Dialogues in Hindi

Spread the love

Sunny Deol Dialogues – 1983 में रिलीज़ हुई फिल्म बेताब से सनी देओल ने अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। तब शायद ही किसी ने नहीं सोचा होगा कि सनी आने वाले समय में घायल, घातक और ग़दर जैसी फिल्मों में अभिनय के साथ गज़ब के एक्शन दृश्यों से दर्शकों का दिल जीत लेंगे। जितने दमदार उनके एक्शन दृश्य होते हैं, उतने ही असरदार उनके डायलॉग्स भी होते है। सनी देओल के डायलॉग्स और एक्शन दृश्यों का तालमेल किसी भी दर्शक को जोश दिलाने के लिए काफी है। आइये जानते हैं सनी देओल के कुछ ऐसे ही डायलॉग्स के बारे में।

ग़दर (2001) Gadar Ke Dialogues in Hindi

  • जब हमारे देश को बांटा गया था, तो उसी समय मेरे ही देश ने तुम्हे 65 करोड़ रूपये दिए थे। तब जाकर तुम लोगो के सिर पे तिरपाल आई थी। बारिश से बचने की औकात नही है, और गोलीबारी की बात करते हैं आप लोग।
  • एक पिता की तरह अपनी बेटी को विदा कर दीजिये, नहीं तो…. अगर ये जट बिगड़ गया तो सबको को ले मरेगा।
  • एक कागज़ पर अगर मोहर नहीं लगेगी, तो क्या तारा पकिस्तान नही जा पाएगा। मेरे बच्चे को उसकी माँ से मिलने के लिए कोई सरहद नहीं रोक सकती।

घातक (1996) Ghatak Ke Dialogues in Hindi

  • लोगों को डराकार वो जीता है, जिसकी हड्डियों में पानी भरा होता है।
  • एक पिंजरे में आने के बाद शेर भी कुत्ता बन जाता है, तू क्या चाहता है, मै यहाँ कुत्ता बनकर रहूँ। तूं कहे तो काटू, और तू कहे तो भौंकू।
  • ये मजदूर का हाथ है कात्‍या, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है।
  • मर्द बनने का इतना शौक है, तो कुत्तों का सहारा लेना छोड़ दें।

दामिनी (1993) Damini Ke Dialogues in Hindi

  • तारीख पे तारीख, तारीख पे, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख मिलती रही है, लेकिन इन्साफ नही मिला जज साहब, इन्साफ नही मिला। मिली है,तो बस ये तारीख।
  • जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता हैं ना, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है।
  • चिल्लाओ मत, नहीं तो यह केस यहीं रफ़ा दफ़ा कर दूँगा। ना तारीख ना सुनवाई, सीधा इंसाफ़ वो भी ताबड़तोड़।
  • अगर कल अदालत में तूने बत्तमीजी की, तो तुझे वहीँ मारूंगा। जज आर्डर-आर्डर करता रहेगा। लेकिन तू पीटता रहेगा।
  • चड्ढा समझा दे इसे, ऐसे खिलौने बाज़ार में बहुत मिल जाते है, मगर इससे खेलने के लिए, जो जिगर चाहिए, वो दुनिया के किसी बाज़ार में नही बिकता। मर्द उसे लेकर पैदा होता है।

घायल(1990) Sunny Deol Dialogues in Hindi

  • झक मारती है पुलिस, उतार कर फेंक दो ये वर्दी और पहन लो बलवंत राय का पट्टा अपने गले में।

घायल वन्स अगैन (2016) Sunny Deol Dialogues in Hindi

  • अगर हम सच के साथ है,तो हमें जीतने तक हार नही माननी चाहिये।

जिद्दी (1997)

  • पांच बजे के बाद देवा की अदालत शुरू होती है।

जीत (1996)

  • काजल, इन हाथों ने सिर्फ हथियार छोड़े हैं। उन्हें चलाना नहीं भूले।

Read this also –

सलमान खान के दबंग स्टाइल वाले डायलॉग्स

 

Leave a Reply