You are currently viewing कभी बंड्या तो कभी छोटा पंडित, राजपाल यादव के डायलॉग्स हमेशा हिट हैं | Rajpal Yadav Dialogue in Hindi
Rajpal Yadav Dialogue

कभी बंड्या तो कभी छोटा पंडित, राजपाल यादव के डायलॉग्स हमेशा हिट हैं | Rajpal Yadav Dialogue in Hindi

Spread the love

Rajpal Yadav Dialogue जिक्र अगर कॉमेडी को हो, और राजपाल यादव को याद न किया जाए, तो बात अधूरी लगती है। अपने करियर में एक से बढ़कर एक कॉमेडी किरदारों को निभाने वाले राजपाल यादव जब उछल उछल कर डायलॉग्स देते हैं, तो एक बार तो हीरो पर भी भारी पढ़ते हैं।

मेहमूद, किशोर कुमार, जॉनी लीवर और गोविंदा के बाद वे ही ऐसे कलाकार हैं, जिनकी बॉडी लैंग्वेज भी उनके डायलॉग्स के साथ फ्लेक्चुएट करती है। भूल भुलैया के छोटा पंडित से लेकर हंगामा के राजा और चुपके चुपके के बंड्या तक हर रोल में उन्होंने दर्शकों को हंसा हंसा के लोटपोट कर दिया।

राजपाल नौरंग यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को हुआ। कॉमेडी स्टार ने राम गोपाल वर्मा की जंगल (2000) में एक नकारात्मक भूमिका भी निभाई थी। बाद में उन्होंने एक से बढ़कर एक कॉमेडी किरदार निभाए और उन्हें फिल्मफेयर और स्क्रीन अवार्ड्स जैसे कई पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है। 

चुप चुप के Chup Chup Ke

  • हाँ ये गूंगा बहरा है पर इसे इस बात का जरा भी घमंड नहीं है।
  • मुझे गुजराती नहीं आती इसलिए जब उन्होंने खाने के लिए बुलाया तो मैं गया नहीं, मुझे थोड़ा खाना मिल सकता है क्या ?
  • इतने सारे जूते अगर में फुटपाथ पे पोलिश करता, तो इतनी कमाई होती कि एक हफ्ते के अंदर एक नाव खरीद लेता।
  • मैं कोई बोतल से निकला हुआ जिन्न हूँ जो एक के बाद एक काम दिए जा रहे हो।
  • ओहो ये बैग भी इतनी भुलक्कड़ है जहाँ भी रखता हूँ वही भूल जाता है।
  • क्या है मास्टर जी, कंपनी का दीवाला निकल गया, फिर भी मुनाफे में चल रही है। तो उस मुनाफे में मरे हुए जीत का जो हिस्सा है, वही इस बैग में है।
  • मैं मेरे को सबको आता है मैं एक्सपर्ट हूँ।
  • मालिक आगे का क्या सोचा।
  • मुझे इतना मजबूत और टिकाऊ खाना खाने की आदत नहीं है।
  • इसे घर क्यों कहते हो, जिला घोषित क्यों नहीं कर देते।
  • ये किस जानवर की चमड़ी है, इसे सूखा कैसे खाऊं, आरी मिलेगी काटने के लिए।
  • ये आपको हमें दिखा रहा था। 11 Star Comedians of Bollywood

हंगामा Hungama Ke Dialogues

  • मनेजर मनेजर कोई कमरा है। कुछ भी मगर एक बार अंदर जाओ तो बाहर जाने की जरुरत न पड़े और दूसरी बात उसमे नम्बर एक और नम्बर दो की सुविधा होनी चाहिए।
  • मारो मारो, हमको मारो, हमको जिन्दा मत छोडो सालों। हम कोई मंदिर का घंटा है जो हर कोई बजा कर चला जाता है।

एक और एक ग्यारह Ak aur Ak Gayarh Ke Dialogues

  • हमको पुलिस स्टेशन मत ले चलिए साहब। हम बहुत गरीब आदमी हैं। मेरी एक माँ, दो भाई, तीन बहने हैं, तीनो की शादी करनी है। ऐसा करिये साहब, दो के साथ आप शादी कर लीजिये, तीसरी के लिए मैं आप से अच्छा ढूंढ लूँगा।

भूल भुलैया Bhool Bhulaiyaa Ke Dialogues

  • लोग बोलते हैं की मैं बदला बदला लगता हूँ, आपकी क्या राय है मंत्री जी।
  • बेटी पुष्पा कहाँ जा रही हो अपने गधे पर बैठ के।

द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ स्पाई Rajpal Yadav Dialogue

  • बर्फ पड़ रही है और हाथ में कोई जाम नहीं… पिलाएं जाओ हमें… हमे कोई काम नहीं।

फिर हेरा फेरी Phir Hera Pheri Ke Dialogues

  • भाई पैसे हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता?
  • मैं कोई गांव से आया हु क्या?
  • ठीक है भाई, अब मैं चलता हूँ।

ढोल Rajpal Yadav Dialogue

  • तू मरेगा नहीं… तू सड़ेगा।
  • 4 जोड़ी कच्छे बनियान छोड़के कुछ है तेरे पास।

क्या कूल है हम Rajpal Yadav Dialogue

  • आम आदमी का नाम सिर्फ दो ही बार आ सकता है… एक तो बाप के पैसे से शादी के कार्ड पे… और दूसरी बार मुफ्त में मरने के बाद शोक समाचार में।

पार्टनर Partner Ke Dialogues

  • ऐ किसने की है उंगली… कौन है हमारे बीच में गांगुली?
  • ऐ ब्रायन लारा… चल हो जा नौ दो ग्यारह।

मैंने प्यार क्यों किया Maine Pyaar Kyun Kiya Ke Dialogues

  • थापा को इश्क ने बना दिया लंगड़ा… वरना वो भी करता डिस्को और भांगड़ा।
  • पिज्जा के टुकड़े होते हैं तो पेट भरता है… और जब प्यार के टुकड़े होते हैं तो आशिक मरता है।
  • भूख लगेगी तो आम के पेड़ के ऊपर चढ़कर आमिया खा लेंगे… प्यास लगी तो कुंआ से पानी पी लेंगे…
  • नींद लगी तो पीपल के पेड़ के नीचे सू लेंगे… और आपका याद आया तो चुप-छप अकेले में रो लेंगे।

क्रिश 3 Rajpal Yadav Comedy Dialogue

  • तुम्हारा चेहरा फुटबॉल से टेनिस बॉल क्यों बन गया?

बाबुल Rajpal Yadav Comedy Dialogue

मतलब निकल गया तो पहचानते ही नहीं…लड़की क्या मिली हमें जानते ही नहीं।

गैंग ऑफ़ घोस्ट Rajpal Yadav Comedy Dialogue

  • मुंबई में खाया, मुंबई में पिया, मुंबई में जगा, मुंबई में सोया… और वड़ा पाव की बुराई करके तेरा दिल एक पल भी ना रोया।
  • कौन खड़ा है, कौन अड़ा है… ऐ मनोरंजना मेरी जान, ये भूतनाथ आज फिर तुम्हारे पीछे पड़ा है।

गरम मसाला Rajpal Yadav Comedy Dialogue

  • ऊपर वाला भी क्या तकदीर का पहिया घुमाता है… कि राजा को भिखारी और भिखारी के सर पे ताज पहना देता है।

डु नॉट डिस्टर्ब Rajpal Yadav Comedy Dialogue

  • आज रात उसकी शादी हुई है और थोड़ी देर में मनेगा हनीमून… वो भी रात से लेकर आफ्टरनून।
    हमें दी प्यार की सजा… और खुद लड़की के साथ मार रहे है मजा।

बम्पर ड्रा Rajpal Yadav Comedy Dialogue

  • यहां सड़क पर भीख मिल जाती है, छोकरी मिल जाती है…नौकरी वौकरी नहीं मिलती।
  • लक्ष्मी दरवाजे पर होती है और बदनसीब इंसान मुँह धोने गया होता है… लेकिन यहां तो साला ये हगने गया था।

भागम भाग Rajpal Yadav Comedy Dialogue

  • लंदन का मौसम और लंदन की लड़कियों इनका कोई भरोसा नहीं है… ये कभी भी रंग बदलते रहते हैं।

शादी से पहले Rajpal Yadav Comedy Dialogue

  • ये धरती रो रही है, ये आसमान रो रहा है… नॉनसेंस ये सब क्या हो रहा है?
  • मैंने तुझको प्यार किया, तेरे बाप ने मुझको पीटा… तन की शक्ति, मन की शक्ति बोर्नविटा।
  • ले पकड़ खंभा… दो घूंट में तुझे दिखने लगेगी मेनका और रंभा।
  • उसे कहा कि करना मुझे फोन; हमने कहा हम आपके हैं कौन?

रामा रामा क्या ड्रामा Rajpal Yadav Comedy Dialogue

  • एक बार जो बीवी के सामने झुका, समझा झुकता ही चला गया।

उनके कुछ शानदार कामों में एक और एक ग्यारह (2003), क्या कूल हैं हम (2004), मुझसे शादी करोगी (2004), वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम (2005), फिर हेरा फेरी (2006), पार्टनर (2007) शामिल हैं। इसके अलावा भूतनाथ (2008), क्रेजी 4 (2008), क्रिश 3 (2013), जुड़वा 2 (2017), भूल भुलैया 2 (2022) और प्रियदर्शन की कई फिल्मों में जैसे हंगामा (2003), गरम मसाला (2005), मालामाल वीकली (2005), चुप चुप के (2006), भागम भाग (2006), ढोल (2007), भूल भुलैया (2008), दे दना दन (2009), खट्टा मीठा (2010) में उनका काम काफी पसंद किया गया है।

कॉमेडी के अलावा उन्होंने मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहता हूं (2003), मैं, मेरी पत्नी और वो (2005), राम राम क्या है ड्रामा (2008), कुश्ती (2010) और अर्ध (2022) सहित प्रमुख भूमिकाओं और गंभीर किरदार भी निभाए हैं।

Leave a Reply