You are currently viewing राज कपूर के बेशकीमती सुपरहिट डायलॉग्स | Raj kapoor Ke Dialogue in Hindi
Raj kapoor Ke Dialogue

राज कपूर के बेशकीमती सुपरहिट डायलॉग्स | Raj kapoor Ke Dialogue in Hindi

Spread the love

Raj kapoor Ke Dialogue – राज कपूर एक भारतीय फिल्म अभिनेता निर्माता और भारतीय सिनेमा के निर्देशक थे। उनका जन्म 14 दिसंबर 1924 को हुआ था। उन्हें व्यापक रूप से भारतीय सिनेमा और मनोरंजन के इतिहास में सबसे महान शोमैन के रूप में माना जाता है।

उन्होंने 1935 में फिल्म ‘इंकलाब’ से अपने करियर की शुरुआत की और फिल्म ‘नील कमल’ में लीड डेब्यू किया। उन्हें तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, ग्यारह फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कार मिले और 1971 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उनके बाद के वर्षों में अस्थमा से पीड़ित होने के कारण 2 जून 1988 को नई दिल्ली में उनका निधन हो गया था। क्या है 5 पीढ़ियों से बॉलीवुड पर राज कर रहे कपूर परिवार की कहानी, जानने के लिए ‘यहाँ क्लिक’ कीजिये।

मेरा नाम जोकर Mera Naam Joker Ke Dialogue

  • आदमी में दिल होता है, दिल में आदमी।
  • दुनिया में एक चीज शेर-ए-बब्बर से भी ज्यादा खतरनाक और डरावनी है और वो है गरीबी और भूख।
  • कभी कभी पुराने दिनों की याद सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है।

संगम Sangam Ke Dialogue

  • दुख तुमने मुझे नहीं दिया है, मैंने अपने आपको दुख दिया है।
  • सब कुछ खुदा से मांग लिया तुझे मांगकर, उठते नहीं है हाथ मेरे इस दुआ के बाद।
  • संगम तो वो है जहां दिल, दिल से मिलता है… आत्मा, आत्मा से मिल्के परमात्मा हो जाती है।
  • हम तो दिल के सौदागर है, दिल खरीदते हैं, दिल बेचते हैं।
  • रोये तो यार के कांधे पर, जाए तो यार के कांधे पर।

आवारा Awara Ke Dialogues

  • बस यही तो हमारे नए समाज का कमाल है, जो चोर हो, दूसरों के जेब काटते हैं, पब्लिक की आंखों में धूल डालते हैं, मेरे जैसा पतला सूट पैंट पहनते हैं, उन्हें हम शरीफ समझते हैं और जो ईमानदारी से, मेहनत मजदूरी करके पेट पालते हैं, फटे पुराने कपड़े पहनते हैं… उन्हें चोर डाकू आवारा समझकर धर लिया जाता है।
  • इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का मतलब है इधर का माल उधर और उधर का माल इधर।

श्री 420 Shri 420 Ke Dialogues

  • मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिश्तानी, सर पे लाल टोपी रूसी… फिर भी दिल है हिंदुस्तानी।
    आज गरीब भी गरीब को नहीं पहचानता।
  • दिल का दर्द और आँखों के आँसू छिपाने के लिए, ये बेवकूफ मसखरे का भेस बड़े काम की चीज है।

जिस देश में गंगा बहती है

  • हम उस देश के वासी है, जिस देश में गंगा बहती है।

कल आज और कल

  • दुश्मनी को खरीदने कहीं जाना नहीं पड़ता और दोस्ती किसी भी कीमत पर नहीं मिलती।
  • दो सुईं के बीच जिंदगी क्या क्या खेल दिखाये, नया पुराना नाटक करता वक्त गुजारता जाए।

आवारा Awara Ke Dialogues

  • गोपीचंद जासूस
  • रोशनी चांद से होती है सितारों से नहीं, दोस्ती एक से होती है हजारों से नहीं।

अनाड़ी Anari Ke Dialogues

  • तुम छोकरी लोग का यही तो मुसीबत है, हार श्रृंगार में आधी जिंदगी अपनी और इंतजार में आधी जिंदगी दूसरों का बरबाद कर देता है।

धरम करम Dharam Karam

  • अच्छाई की कोई सीमा नहीं होती और बुराई का कोई अंत नहीं।

छलिया Raj kapoor Ke Dialogue

  • प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत सचाई है।
  • दुनिया कितनी छोटी है, लेकिन दो आदमियों के बीच का फासले कितने लंबे हो सकते हैं… कितने भयानक और कितने काले।
  • आदमी जब संत बनता है तो जात पात, ऊंच नीच, हिंदू मुस्लिम, देश विदेश, रंग नाक के तमाम भेद भव भूल जाता है।

सपनों का सौदागर Raj kapoor Ke Dialogue

  • औरत के आंचल में कुटुम्ब की, देश की, इंसान की आबरू होती है।
  • जिंदगी में जिस चीज की तमन्ना हो उसे लोगों में बांट दो। धन चाहिए धन दो, सुख चाहिए सुख दो, प्यार चाहिए प्यार दो, सिर्फ दो और देते रहो … कभी किसी से कुछ मांगो मत, बस आंख बंद करके दिए जाओ, दिए जाओ।
  • जीवन के सारे सपने विश्वास के बल पर ही तो सच्चे होते हैं।
  • जिस देश की लड़कियां बेशर्म हो जाती है, वहां के मर्दों को शर्म आने लगती है जी।
  • प्यार मांगने की चीज नहीं है जी, देने की चीज है।

अराउंड दा वर्ल्ड Around The World Ke Dialogues

  • काबा ना सही, बुतखाना सही, हम चाहने वाले तेरे सनम तुझे ढूंढ़ ही लेंगे कहीं न कहीं

Leave a Reply