You are currently viewing हसीनाओं को दीवाना बना देते थे देवानंद के ये एवरग्रीन डायलॉग्स | Dev Anand Dialogue in Hindi
Dev Anand Dialogue

हसीनाओं को दीवाना बना देते थे देवानंद के ये एवरग्रीन डायलॉग्स | Dev Anand Dialogue in Hindi

Spread the love

Dev Anand Dialogue in Hindi देव आनंद बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिनका नाम सदाबहार का पर्याय है। देव साहब का जन्म 26 सितंबर, 1923 को हुआ। देव आनंद न केवल एक महान अभिनेता थे, बल्कि एक शानदार लेखक, निर्देशक और निर्माता भी थे।

‘गाइड’ से ‘जॉनी मेरा नाम’ जैसी फिल्मों में देव आनंद ने अपने फैंस के साथ कई तरह की भूमिकाएँ निभाईं और उनके हर अवतार ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देव साहब जहां सभी ट्रेडों में माहिर थे, वहीं पर्दे पर हीरोइनों के साथ रोमांस करने के लिए वे सबसे लोकप्रिय थे। सिनेमा उनका परम प्रेम और जुनून था। यही वजह है कि वे शायद वे एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने अंतिम दिनों तक काम किया। वह अपने वास्तविक जीवन में जितने दयालु थे, उनके पात्रों ने उसी मासूमियत को पर्दे पर चित्रित किया। क्योँ देवानन्द, राज कपूर और दिलीप कुमार गए पंडित नेहरू से मिलने ?

गाइड Guide Dialogues

  • मुसीबत और जिंदगी का कहते हैं, चिता तक का साथ रहता है।
  • न सुख है, न दुख है, न दीन है, न दुनिया, न इंसान, न भगवान, सिर्फ मैं हूँ, मैं हूँ, मैं हूँ, मैं… सिर्फ मैं।
  • लगता है आज हर इच्छा पूरी होगी, पर मजा देखो, आज कोई इच्छा ही नहीं रही।
  • जिस जग को देख कर परमात्मा की याद आए, वो तीर्थ कहलाता है और जिस आदमी के दर्शन से परमात्मा में भक्ति जागे … वो महात्मा कहलाता है।
  • याद में नशा करता हूं और नशे में याद करता हूँ।
  • जो आदमी अपने नसीब को कोसता रहता है, उसका नसीब भी उसे कोसने लगता हैं।
  • इन लोगों को मुझपे विश्वास है और अब मुझे इनके विश्वास पर विश्वास होने लगा है।
  • मौत एक ख्याल है जैसे जिंदगी एक ख्याल है।
  • काम उसका, नाम तेरा।
  • मैं जुबान से लफ्जों की तस्वीर खींचता हूँ। अतीत तो सब दिखाते है, मैं कभी कभी भविष्य भी दिखाता हूँ।

जॉनी मेरी नाम Johny Mera Naam Dialogue

  • जॉनी बुरे काम तो करता है लेकिन ईमान के साथ।
  • बुरे काम करते करते बुरी आदतें पढ़ ही जाती हैं।
  • इंसान बड़ी चीज के लिए किसी वक्त भी छोटी चीज को छोड सकता है।
  • जिस रोज एक चोर दूसरे चोर पर भरोसा नहीं करेगा, उस रोज भगवान भी अल्लाह मियां पे भरोसा नहीं करेंगे।

ये गुलिस्तां हमारा Ye Gulistan Hamara Dialogue

  • ये आजादी की लड़ाई मेरे मर जाने से खत्म नहीं होगी, ये लड़ाई तो मेरे जाने के बाद शुरू होगी और उस वक्त तक लड़ी जाती रहेगी, जब तक ये भारत मां के बिछड़े हुए बच्चे मां की गोद में वापस नहीं चले जाते।
  • प्यार जब नफरत में बदल जाता है, तो खतरनाक हो जाता है।
  • जेल की दीवार को तोड़ना आसान है, लेकिन प्रेम और दोस्ती की दीवार को फंदना नामुमकिन है।

इश्क इश्क़ इश्क़ Dev Anand Dialogue in Hindi

  • इंतजार का वक्त और दिल से बहुत तालुक होता है। जब हमने इंतजार किया तो उनका दिल नहीं था और जब उनने इंतजार किया तो हमारा दिल नहीं था।
  • घर एक किला की तरह होता है और उस में बसने वाले लोग मां, बाप, भाई, बहन, बच्चे उसकी दीवार…
  • किसी भी दीवार में जरा सी भी दरार पड़ जाए, तो दीवार ही नहीं गिर जाती बल्कि घर ही टूट कर गिर जाता है।

गैम्बलर Gambler Dialogue

  • जुआ खेलना ही एक पागलपन है और असली जुआ खेलने वाला खिलाड़ी होता है।
  • जब औरत का दिल टूटता है, तो वो अपनी सारी जिंदगी उन टुकड़ों को बांटने में खर्च कर देती है और जब मर्द का दिल टूटता है, तो वो अपनी सारी जिंदगी उन टुकड़ों को समेटने में।

फंटूश Funtoosh Dialogue

  • जिंदगी के दो हिस्से होते है…एक सवाल दूसरा जवाब।

देश प्रदेश Dev Anand Dialogue in Hindi

  • बेकरारी हद से बढ़ जाये उसे सदा कहते हैं और वादा करके देर से आने को अदा कहते हैं।
  • सच्चाई की लड़ाई में मरने वाला हमेशा जिंदा रहता है।
  • आओ जी आओ जी आज सदके, यारो के यार आए हैं। पिलाओ जी पिलाओ आज जी भर के, सात समुंदर पार आए हैं।

बॉम्बे का बाबू Dev Anand Dialogue in Hindi

  • प्यार एक जज्बे का नाम है जो इंसान के मन में होता है।
  • वो सब कुछ जो मुझे नहीं कहना चाहिए था मैं तुमसे हमेशा कहता रहा, अब जब कुछ कहना चाहता हूं तो कुछ कह नहीं पा रहा हूं।

टैक्सी ड्राइवर Taxi Driver Dev Anand Dialogue in Hindi

  • मोटर अमीरों की नौकर होती है, टैक्सी गरीबों की अन्न दाता।

लव मैरिज Love Marriage Dev Anand Dialogue in Hindi

  • जो इंसान कमजोरी का शिकार होकर गिर जाए, वो इंसान, इंसान नहीं रहता।

हीरा पन्ना Heera Panna Ke Dialogue

  • भगवान ने इंसान को बनाया ही ऐसे है कि जब तक वो जिंदा है, उसे झूठ और लोभ और मोह से कोई मुक्ति नहीं।

Leave a Reply