You are currently viewing Double XL Review: बॉडी शेमिंग जैसे बड़े सामाजिक मुद्दे को प्रभावी ढंग से जिया है किरदारों ने ‘डबल एक्सल’ में
Image Credit: koimoi.com

Double XL Review: बॉडी शेमिंग जैसे बड़े सामाजिक मुद्दे को प्रभावी ढंग से जिया है किरदारों ने ‘डबल एक्सल’ में

Spread the love

Double XL Review बॉडी शेमिंग आज के दौर में एक ऐसा सामाजिक मुद्दा है, जिससे हम सभी का कभी न कभी किसी न किसी रूप में जरूर पाला पड़ा है। मगर इस मुद्दे पर बॉलीवुड में फन्ने खां और दम लगा के हईशा जैसी कम ही फिल्में बनी हैं।

जाहिर सी बात है फिल्म अगर फैट फोबिया को लेकर होगी, तो फिल्म के नायक या नायिका को किरदार में वजनदार दिखना होगा और वजन बढ़ाकर पर्दे पर आने का दुस्साहस मेन स्ट्रीम की हीरोइनें कम ही करती हैं। सालों से रुपहले पर्दे पर भी तो नायिका की खूबसूरती और कद-काठ के तयशुदा मानक रहे हैं।

निर्देशक सतराम रमानी की डबल एक्सएल के लिए सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी को भी तकरीबन इतना ही वजन बढ़ाना पड़ा है। सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी बॉलीवुड की दो ऐसी हीरोइन हैं, ज‍िनके वजन को लेकर अक्सर बातें होती रही हैं। ये दोनों इन बातों और तानों का जवाब देते हुए एक फिल्‍म लाई हैं, जिसका नाम है ‘डबल एक्सएल’ 

डबल एक्सएल की स्टार कास्ट एंड रिलीज़ डेट Double XL Star Cast and Release Date

  • ऐक्टर: सोनाक्षी सिन्हा Sonakshi Sinha,हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), इकबाल जहीर, महत
  • रघुवंशी, शुभा खोटे, कंवलजीत सिंह,अलका कौशल
  • डायरेक्टर: संतराम रमानी (Satram Ramani)
  • रिलीज़ डेट: 4 नवंबर 2022

डबल एक्सएल की कहानी Double XL Movie Story in Hindi

राजश्री त्रिवेदी (हुमा कुरैशी) हमेशा एक स्पोर्ट्स प्रेसेंटर बनना चाहती हैं और उनका क्रिकेट ज्ञान त्रुटिहीन है। सायरा खन्ना (सोनाक्षी सिन्हा) बचपन से ही अपने फैशन कौशल को निखारती आ रही हैं और एक हॉटशॉट फैशन डिजाइनर के रूप में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही हैं।

हालांकि, दोनों को परिवार और बाहरी लोगों से अनगिनत बाधाओं का सामना करना पड़ता है। क्योंकि वे इन ग्लैमरस प्रोफेशंस में रहने वाली महिला के आदर्श शरीर के प्रकार में फिट नहीं होते हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी, हुमा के अलावा जहीर इकबाल भी हैं। जहीर इकबाल इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शक लगातार ट्विटर पर अपने रिव्यूज दे रहे हैं। अगर आप भी डबल एक्सएल देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें कैसी है फिल्म?

डबल एक्सएल रिव्यु Double XL Movie Review in Hindi

सतराम रमानी निर्देशक के रूप में किरदारों और प्लॉट को डेवलप करने में कुछ ज्यादा ही वक्त लगा देते हैं। हालांकि इसमें दो अलग शहरों और परिवेश का चित्रण देखने को मिलता है। उम्मीद बंधी रहती है कि कहानी के विकास के साथ उस तरह की हैप्निंग्ज भी देखने को मिलेंगी।

मगर मुद्दे को लेकर जिस तरह की संवेदनशीलता की उम्मीद की जाती है, वह एक पॉइंट पर आकर दोहराव में बदल जाती है। हालांकि डायरेक्टर और लेखक मुदस्सर अजीज कई मनोरंजक पल जुटाने में कामयाब रहे हैं। चुटीले डायलॉग्ज याद रह जाते हैं, मगर स्थितियां कहानी की धार को कम कर देती हैं।

सेकंड हाफ में जिस चमत्कार की अपेक्षा की जाती है, वह दर्शकों को नहीं मिलता और एक बेहद ही जरूरी मुद्दे वाली कहानी औसत बन कर रह जाती है। इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म में कुछ स्ट्रॉन्ग मैसेज भी है, जो ये दर्शाता है कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए शारीरिक रूप से बदलने के बजाय अपनी मानसिक कुंठा से छुटकारा पाना जरूरी है। सिनेमैटोग्राफर के रूप में में मिलिंद जोग ने अच्छा काम किया है। लंदन की खूबसूरती उनके कैमरे की आंख से खूब नजर आती है। फिल्म का साउंडट्रेक ठीक-ठाक है। एडिटिंग थोड़ी चुस्त हो सकती थी।

अभिनय के मामले में हुमा कुरैशी राजश्री की भूमिका में छा जाती हैं। हुमा ने अपने इंटरव्यू के दौरान ये बात स्वीकारी थी कि असल जिंदगी में फिल्मों में आने के बाद वे कैसे बॉडी शेमिंग का शिकार रही हैं। यही वजह है कि वे अपने किरदार के साथ पूरी तरह से ईमानदार नजर आती हैं। मेरठ जैसे छोटे शहर की प्लस साइज लड़की, जो अपनी औकात से बढ़कर सपने देखती है, को हुमा ने दिल से जिया है।

शहरी लड़की के रूप में सोनाक्षी सिन्हा भी अपनी भूमिका के साथ इंसाफ करती हैं, मगर उनका चरित्र उतना लेयर्ड नहीं बन पाया है। दोनों अभिनेत्रियों की केमेस्ट्री पर्दे पर अच्छी लगी है। जोरावर रहमानी के चुलबुले किरदार में जहीर इकबाल मनोरंजन तो करते हैं, मगर कई जगहों पर ओवर एक्टिंग करते नजर आते हैं। श्रीकांत के रूप में महत रघुवंशी प्रोमिसिंग साबित हुए हैं। अलका कौशल 30 पार कर चुकी अनब्याही बेटी की मां के दर्द को बखूबी बयान करती हैं। शुभा खोटे और कंवलजीत छोटे-छोटे किरदारों में भी याद रह जाते हैं। सहयोगी कास्ट कहानी के अनुरूप है।

Read this –

मिली: सर्वाइवल थ्रिलर का जबरदस्त प्लॉट और जाह्नवी कपूर की बेहतरीन एक्टिंग का कॉम्बो

Leave a Reply