You are currently viewing टॉप 10 सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाले हिंदी वेब सीरीज | Top Web Series in India
Top Web Series

टॉप 10 सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाले हिंदी वेब सीरीज | Top Web Series in India

Spread the love

Top Web Series हिंदी सिनेमा के लिए लोग कितने दीवाने हैं, ये तो सभी को पता है। लेकिन हाल के वर्षों में वेब सीरीज का क्रेज दर्शकों के बीच जितना बढ़ा है, वह किसी आश्चर्य से कम नहीं है। ख़ासकर जब महामारी के समय में सारे सिनेमा घरों पर ताला लगा था, तब ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आने वाली वेब सीरीज ही मनोरंजन का एकमात्र साधन था।

क्रेज बढ़ने के कारण भी बहुत हैं। वेब सीरीज़ की सबसे ख़ास बात यह की उसमे फोकस सिर्फ एक किरदार पर नहीं बल्कि अलग अलग किरदारों पर होता है और एक के बाद एक एपिसोड रिलीज होने के कारण ये दर्शको के मन में क्यूरियोसिटी को बढ़ाती है।

बीते वर्षों में Amazon Prime पर आए मिर्जापुर से लेकर Sonyliv पर रिलीज हुए स्कैम 1992 तक हमें एक से बढ़कर एक सीरीज देखने को मिली है।

पाताल लोक (2020) Paatal Lok

अमेजन प्राइम पर रिलीज़ हुई एक पाताल लोक हिंदी क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसकी आईएमडीबी रेटिंग है आठ। अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित यह वेब सीरीज ट्रेलर के रिलीज होते ही दर्शको का ध्यान आकर्षित कर लेती है। इस वेब सीरीज ने अपने प्रदर्शन के साथ साथ अपने कथानक और निर्देशन के लिए कई अवॉर्ड्स जीते हैं।

यह एक पुलिस वाले की कहानी होती है जिसे एक जांच का काम सौंपा जाता है। लेकिन वह अंडरवर्ल्ड में फंस जाता है। उसे वहां से निकलने का रास्ता ढूंढना होता है।

असुर (2020) Asur

एक अनोखा क्राइम थ्रिलर सीरीज जो दो विरोधी दुनिया को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करता है। यह कहानी है एक पूर्व फोरेंसिक विशेषज्ञ की, जो वाराणसी में एक सीरियल किलर की क्रूर हत्याओं की जांच के रूप में केंद्रीय जांच ब्यूरो में शामिल होने के लिए लौटता है। आईएमडीबी की 8.4 रेटिंग के साथ ही ये अब तक की टॉप सीरीज में से एक है। इसे जियो सिनेमा पर रिलीज़ किया गया था और इसमें कुल 6 एपिसोड हैं।

सेक्रेड गेम्स(2018 – 2019 ) Sacred Games

अनुराग कश्यप समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। सेक्रेड गेम्स एक ऐसी ही वेब सीरीज़ है। यह विक्रम चंद्रा की बायोग्राफी पर आधारित एक भारतीय क्राइम थ्रिलर सीरीज है। यह सीरीज राजनीति में भ्रष्टाचार के विभिन्न उदाहरणों के इर्द-गिर्द घूमता है, जो शहर में एक रक्तपिपासु वातावरण बनाता है।

जब पुलिस अधिकारी सरताज सिंह को अपराधी अधिपति गणेश गायतोंडे के ठिकाने के बारे में एक गुमनाम टिप मिलती है, तो वह मुंबई के चारों ओर पीछा करना शुरू कर देता है जो एक खतरनाक चूहे-बिल्ली का खेल बन जाता है। इस वेब सीरीज में कुल 16 एपिसोड है और इसकी आईएमडीबी रेटिंग है 8.5।

मिर्जापुर(2018) Mirzapur

मिर्जापुर भारत की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक है जिसकी रेटिंग है 8.5। इस सीरीज पहला पार्ट प्राइम वीडियो पर 2018 में रिलीज किया गया था और दूसरा 2020 में। इस वेब सीरीज की स्टोरीलाइन तीन लोगो के इर्द गिर्द घूमती है जो की मिर्जापुर के सताधारी बनने की इच्छा रखते हैं। इस सीरीज को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था।

स्पेशल ऑप्स (2020) Special Ops

स्पेशल ऑप्स रिसर्च और एनालिसिस विंग के हिम्मत सिंह (के के मेनन) को फॉलो करती है, जो आतंकवादी हमलों में समान पैटर्न पाता है। उसका मानना था कि संसद पर हुए आतंकवादी हमले में एक और आतंकवादी इन्वॉल्व था लेकिन वो बच के निकल गया।

आईएमडीबी की 8.6 रेटिंग के साथ यह टॉप सीरीज में से एक है। इस वेब सीरीज के 2 सीजन है जो की हॉट स्टार पर रिलीज़ हुई थी।

फैमिली मैन(2019) Family Man

फैमिली मैन सीरीज के लीड रोल में हैं मनोज बाजेपाई, जो कि श्रीकांत तिवारी का रोल निभा रहे होते हैं। श्रीकांत तिवारी एक मिडिल क्लास आदमी होता है जो की एक टॉप क्लास स्पाई का काम कर रहा होता है और उसे परिवार और काम के बीच पिसना पड़ता है। यह 2019 में रिलीज हुई थ्रिलर सीरीज है जिसे की प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया था। इसकी आईएमडीबी रेटिंग है 8.7।

पंचायत(2020 – 2022) Panchayat

पंचायत आईएमडीबी की 8.9 की जबरदस्त रेटिंग के साथ ही इस लिस्ट के सातवें नंबर पर आती है। यह एक कॉमेडी सीरीज है जिसकी स्टोरी होती है एक इंजीनियर अभिषेक कि, जिसे नौकरी नहीं मिलती और उसे गांव के पंचायत समिति में काम करना पड़ जाता है। इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम पर रिलीज़ किया गया था और इसमें कुल 16 एपिसोड्स हैं।

टीवीएफ पिचर(2015-2022) TVF Pitchers

टीवीएफ पिचर एक हिंदी कॉमेडी सीरीज है जो कि वायरल फीवर द्वारा बनाई गई थी। इसके अभी तक दो सीजंस बन चुके हैं, जिसे ज़ी फाइव और प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया है। इसकी स्टोरीलाईन चार दोस्तो की होती है, जो अपना स्टार्टअप खड़ा करने के लिए नोकरी छोड़ देते हैं।

इस सीरीज को 9.1 की आईएमडीबी रेटिंग मिली है।

कोटा फैक्ट्री(2019 – 2020) Kota Factory

आईआईटी जेईई भारत का सबसे कठिन परीक्षा है, जिसे हर साल लाखों बच्चे देते हैं और तैयारी के लिए वो कोटा जाते हैं। कोटा फैक्ट्री भी इसी पर आधारित वेब सीरीज है जो कोटा में तैयारी कर रहे बच्चो के स्ट्रगल और प्रॉब्लम्स को दिखाता है। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज किया गया है।

यह सीरीज आईएमडीबी की 9.1 रेटिंग के साथ टॉप सीरीज में शुमार है। इस वेब सीरीज के 2 सीजंस अब तक आ चुके हैं।

स्कैम 1992(2020) Scam 1992

स्कैम 1992 सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है जो हर्षद मेहता के स्टॉक मार्केट में स्कैम की कहानी है। इस सीरीज में 10 एपिसोड्स है, जिन्हे सोनी लिव पर रिलीज़ किया गया था।आईएमडीबी की 9.3 रेटिंग के साथ ही ये लिस्ट की टॉप सीरीज है।

Read This – 

हरियाणवी फिल्मों की सुपर स्टार कविता जोशी की कहानी

Leave a Reply