Nana Patekar ke dialogue – अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेने वाले नाना पाटेकर की संवाद अदायगी की स्टाइल दूसरे एक्टर्स से बिलकुल अलग है। एक ख़ास अंदाज़ में जल्दी जल्दी डायलॉग्स बोलते हुए अग्रेशन दिखाने का उनका निराला तरीका दिमाग को उनके डायलॉग्स को भूलने ही नहीं देता।
अपने इसी अंदाज़ के कारण आज वो एक वर्सेटाइल एक्टर हैं। जहाँ क्रांतिवीर के उनके गुस्सैल डॉयलोग्स ने धूम मचा दी थी। वहीँ तिरंगा में एक सिरफिरे और ईमानदार पुलिस ऑफिसर के बेहतरीन डायलॉग्स के साथ उन्होंने इंडस्ट्री के जानी यानि राजकुमार को टक्कर दी थी। आज की पोस्ट में डायलॉग किंग नाना पाटेकर के कुछ बेहतरीन डायलॉग्स के बारे में जानेंगे।
क्रांतिवीर Krintiveer Nana Patekar dialogue
- ऊपर वाला भी ऊपर से देखता होगा तो उसे शर्म आती होगी, सोचता होगा मैंने सबसे खूबसूरत चीज बनाई थी, इंसान, नीचे देखा तो सबकीड़े बन गए….. कीड़े।
- हम भले ही ऊपर वाले को अलग अलग नाम से पुकारते हैं, लेकिन हमारा धर्म एक है मजहब एक है…इंसानियत।
- आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने।
- ये मुसलमान का खून, ये हिंदू का खून…बता इसमें से मुसलमान का कौन सा, हिंदू का कौन सा बता।
- कुत्ते की तरह जीने की आदत पड़ी हैं सबको। अनिल कपूर के झकास डायलॉग्स
Pages: 1 2