You are currently viewing Sholay’ को ‘The Great Sholay’ बनाने वाले सुपरहिट डायलॉग्स | Sholay ke Dailogues in Hindi
Sholay ke Dailogues

Sholay’ को ‘The Great Sholay’ बनाने वाले सुपरहिट डायलॉग्स | Sholay ke Dailogues in Hindi

Spread the love

Sholay ke Dailogues भारतीय फिल्म इतिहास की सफलतम फिल्म शोले ने सफलता के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। शोले फिल्म जितनी पसंद अपनी कहानी और बेहतरीन अभिनय के लिए की जाती है उतनी ही पसंद इसके सुपरहिट डायलॉग्स के लिए भी की जाती है। फिल्म के बहुत से डायलॉग्स आज भी लोग मजाक में या जुमलों की तरह काम में लेते हैं। आइये जानते हैं सुपरहिट शोले के सुपर डुपर हिट डायलॉग्स के बारे में।

शोले फ़िल्म में गब्बर सिंह के डायलॉग Gabbar Singh Dialogues

  • जो डर गया, समझो मर गया।
  • यहां से पचास-पचास कोस दूर गांव में, जब बच्चा रोता है, तो मां कहती है बेटा सो जा, सो जा नहीं तो गब्बर सिंह आ जाएगा।
  • अरे ओह साम्भा…. सरकार कितना इनाम रखी है, हम पर।
  • इस पिस्तौल मे तीन जिंदगी और तीन मौत है….देखते है, किसकी किस्मत मे क्या है।
  • कितने आदमी थे ?
  • गब्बर सिंह के ताप से तुम्हे एक ही आदमी बचा सकता है, और वो है….खुद गब्बर सिंह।
  • इसकी सजा मिलेगी, बराबर मिलेगी।
  • ये हाथ हमको देदे ठाकुर।
  • जब तक तेरे पैर चलेंगे उसकी सांस चलेगी, तेरे पैर रुके तो ये बंदूक चलेगी।
  • होली कब है, कब है होली ?
  • अब तेरा क्या होगा कालिया ?
  • 6 गोली और आदमी तीन, बहुत नाइंसाफी है।
  • क्या समझ कर आए थे कि सरदार बहुत खुश होगा, शाबाशी देगा ?
  • ये रामगढ़ वाले अपनी बेटियों को कौन सी चक्की का आटा खिलाते हैं रे।
  • बहुत याराना लगता है।
  • बहुत ही कटीली नचनियां है।

शोले फिल्म में जय वीरू के डायलॉग Sholay ke Dailogues in Hindi

  • लोहा गर्म है, मार दो हथोड़ा।
  • तुम्हारा नाम क्या है, बसंती ?
  • घड़ी – घड़ी ड्रामा करता है, साला।
  • अब क्या करूँ मौसी, मेरा तो दिल ही ऐसा है।
  • पिस्तौल जेल में आ चुकी है।
  • एक-एक को चुन-चुन के मारूंगा, चुन-चुन के मारूंगा।
  • मुझे तो सब पुलिस वालों की सूरतें एक जैसी लगती हैं।
  • कुत्ते…. मै तेरा खून पी जाऊंगा।
  • बसंती इन कुत्तो के सामने मत नाचना।
  • ठाकुर साहब, हम सिर्फ पैसो के लिए काम करते है।

शोले फ़िल्म में ठाकुर के डायलॉग Sholay ke Dailogues in Hindi

  • सांप को हाथ से नहीं, पैरो से कुचला जाता है।
  • अपनी बहादुरी पर अगर इतना ही घमंड है, तो एक काम करोगे मेरे लिए।
  • कीमत जो तुम चाहो वो, लेकिन काम वो जो मै चाहूँ।
  • ये हाथ नहीं, तेरी फांसी का फंदा है।
  • ठाकुर ना तो कभी झुक सकता है, और ना ही टूट सकता है, ठाकुर केवल मर सकता है।
  • रामगढ़ वालों ने पागल कुत्तों के सामने रोटी डालना बंद कर दिया है।

अंग्रेजो के जमाने के जेलर के डायलॉग्स Angrejo ke Jamane ke Jailor

  • आधे इधर जाओ….. आधे उधर जाओ, बाकि मेरे पीछे आओ।
  • हमारी जेल में सुरंग।
  • हम अंग्रेजों के ज़माने के जेलर है।

बसंती के डायलॉग्स Basant ke Dialogues

  • चल धन्नो…..आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है।
  • यूंकी, ये कौन बोला।
  • देखो मुझे बेफज़ूल की बात करने की आदत तो है नहीं।

सूरमा भोपाली के डायलॉग्स Soorma Bhopali ke Dialogues

  • पेसे। ऐसे केसे पेसे मांग रिये हो।
  • तो क्या दो रुपए में सारा जंगल खरीदने निकले थे। देखो मियां बहुत हो गया। अब आप यहाँ से रवानगी डाल दो। वरना हमारा नाम भी सूरमा भोपाली ऐसई नहीं है।
  • में तो स्टिक रखता हूँ। .उसके बाद जो मेने पिनपिनाइ है तो सुताई कर दी।
  • आप लोगों को और कोई काम हे कि नई है। दिन भर बैठे रहते हो और पच्चीस झूठ हमसे बुलवाते हो। चलों खां काम करो। अरे जाओ भैया जबरन झूमते रहते हो।

इमाम साहब के डायलॉग्स Imam Sahab ke Dailogues

  • इज्जत की मौत जिल्लत की जिंदगी से कहीं अच्छी है।
  • आज पूछूंगा खुदा से, उसने मुझे दो -चार बेटे और क्योँ नहीं दिए।
  • जानते हो दुनिया में सबसे बड़ा बोझ क्या है ? बूढ़े बाप के कन्धों पर जवान बेटे का जनाजा।
  • इतना सन्नाटा क्यों है भाई।

Read This –

शोले से जुड़ी 101 रोचक बातें

Leave a Reply