You are currently viewing रुखसार रहमान: 17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली बेहतरीन अदाकारा की पूरी कहानी Rukhsar Rehman Biography in Hindi
Image Credit: Instagram/rukhsarrehman

रुखसार रहमान: 17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली बेहतरीन अदाकारा की पूरी कहानी Rukhsar Rehman Biography in Hindi

Spread the love

Rukhsar Rehman: रुखसार रहमान बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में छोटे छोटे किरदार निभाए हैं। ये किरदार स्क्रीन पर ज्यादा देर के लिए भले ही नहीं दिखाई दिए, लेकिन दर्शकों के दिमाग में उनके अभिनय की अलग छाप छोड़ गए। इस पोस्ट में आपको रुखसार रहमान के जीवन से जुड़ी कुछ ख़ास बातों से अवगत करवाएंगे।

रुखसार रहमान का बॉलीवुड में सफर Rukhsar Rehman Biography

Rukhsar Rehman ने पीके, सरकार, गॉड तुसी ग्रेट हो, उरी और 83 जैसी फिल्मों में चरित्र किरदार निभाए हैं, लेकिन सिल्वर स्क्रीन उनका नाता बहुत पुराना है। बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मों में यह उनकी दूसरी पारी है। वे फिल्मों में डेब्यू 1992 में रिलीज़ हुई “याद रखेगी दुनिया” से कर चुकी हैं। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य पंचोली बतौर अभिनेता थे। फिल्म में उनका एक गाना “टूटी खिड़की, मकड़े का जंगला” बहुत फेमस हुआ था। इसी साल उनकी एक और फिल्म “इंतहा प्यार की” भी रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर थे। दो सुपरहिट फिल्में देने के बाद रुखसार ने फिल्मी दुनियां से किनारा कर लिया।

2005 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म “सरकार” से रुखसार ने बॉलीवुड में दूसरी पारी की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और कई फिल्मों में छोटे लेकिन असरदार रोल निभाए।

रुखसार रहमान का शुरुआती जीवन और पहला ब्रेक Rukhsar Rehman break in Bollywood

रुखसार का जन्म 29 अक्टूबर 1975 को उत्तर प्रदेश के रामपुर नाम के शहर में हुआ। बचपन से ही रुखसार को एक्टिंग करने का शौक था। 1992 में उन्हें अपने सपने सच करने मौका मिला और आदित्य पंचोली के साथ उन्हें फिल्म “याद रखेगी दुनिया” ऑफर हुई। Rukhsar Rehman age उस समय रुखसार केवल 17 साल की थीं और 9th क्लास में पढ़ रही थी। रुखसार ने किसी तरह अपनी दादी को मनाया और फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। फिल्म सुपरहिट हुई और इसके बाद इसी साल वे ऋषि कपूर के साथ फिल्म “इंतहा प्यार की” में नजर आई।

पहली फिल्म की कमाई Rukhsar Rehman first income

फिल्म “याद रखेगी दुनिया” के लिए उन्हें एक लाख रूपये फीस दी गई थी। यूट्यूब पर उपलब्ध एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि रुखसार ने जब चैक हाथ में लिया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि इतने पैसे सच में होते भी हैं या नहीं।

पहली फ़िल्मी पारी की समाप्ति Rukhsar Rehman back to hometown

दो फिल्में करने के बाद रुखसार के पिता ने उन्हें वापस रामपुर आकर अपनी पढाई को पूरा करने के लिए कहा। पिता का कहा मान कर रुखसार फ़िल्मी दुनिया को अलविदा कहकर वापस अपने घर आ गई। उन्होंने अपनी पढाई पूरी की और गारमेंट का बिज़नेस शुरू कर दिया।

रुखसार रहमान की पहली शादी Rukhsar Rehman Marriage

इसी दौरान रुखसार रहमान की शादी हो गई। उनके पति का नाम असद अहमद था। यह शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई और दोनों अलग हो गए। रुखसार और असद एक बेटी के पेरेंट्स भी हैं। इनकी बेटी आशिया अहमद भी फिल्मों में कॅरियर बना रही हैं। वे ‘तुम बिन 2’ और ‘रूबरू’ में नजर आ चुकी हैं।

फिल्मों में दूसरी पारी की शुरुआत Rukhsar Rehman back to Bollywood

2005 में रुखसार वापस मुंबई आई। उस दौरान बहुत से लोगों ने उन्हें फिर से फिल्मों में कॅरियर शुरू करने के लिए कहा। इसी बीच किसी ने उनकी फोटो क्लिक कर के राम गोपाल वर्मा के ऑफिस पहुंचा दी और दूसरे दिन उनके पास रामू के ऑफिस से कॉल आ गया। वहां उन्हें साडी पहन कर महाराष्ट्रियन महिला के गेटअप में आने के लिए कहा गया। जब उन्हें पता चला कि “सरकार” फिल्म में Amitabh Bachchan की बहू के रोल के लिए उनका सलेक्शन हो गया है, तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।

इसके बाद उन्हें कई और फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला। 2020 में उन्होंने वेब सीरीज The Gone Game में काम किया।

छोटे पर्दे पर शुरुआत Rukhsar Rehman on TV

फिल्मों के अलावा रुखसार रहमान ने टीवी सीरियल्स में भी काम करना शुरू कर दिया। 2009 में उन्होंने ‘भास्कर भारती’ से छोटे परदे पर कॅरियर की शुरुआत की। अब तक वे 10 सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।

रुखसार रहमान की दूसरी शादी Rukhsar Rehman second marriage

Rukhsar Rehman husband name रुखसार रहमान ने साल 2010 में डायरेक्टर एंड एक्टर फारुख कबीर Faruk Kabir से दूसरी शादी कर ली। वे लगभग 6 साल से फारुख कबीर के साथ रिलेशन में थी। फारुख कबीर भी रुखसार के होम टाउन रामपुर से थे और दोनों के परिवारों के बीच बहुत पुरानी दोस्ती थी। फारुख रुखसार के भाई के दोस्त थे और रुखसार के पहली फिल्म “याद रखेगी दुनिया” की शूटिंग के समय ऊटी में सेट पर मौजूद भी थे।

रुखसार रहमान की फिल्मोग्राफी Rukhsar Rehman movie list

  • याद रखेगी दुनियां Yaad Rakhegi Duniya (1992)
  • इंतहा प्यार की Inteha Pyar Ki (1992)
  • सरकार Sarkar (2005)
  • डी – अंडरवर्ल्ड D – Underworld (2005)
  • गॉड तुसी ग्रेट हो God Tussi Great Ho (2008)
  • द स्टोनमैन मर्डर्स The Stoneman Murders (2009)
  • एक्सीडेंटऑन हिल रोड Accident on Hill Road (2009)
  • थैंक्स मां Thanks Maa (2010)
  • बैनी एंड बबलू Benny and Babloo (2010)
  • नॉक आउट Knock Out (2010)
  • अल्लाह के बन्दे Allah Ke Banday (2010)
  • शैतान Shaitan (2011)
  • भेजा फ्राई Bheja Fry 2 (2011)
  • लाइफ की तो लग गई Life Ki Toh Lag Gayi (2012)
  • पीके PK (2014)[15]
  • लव गेम्स Love Games (2016)
  • टेक ऑफ़ Take off (2017)
  • उरी Uri: The Surgical Strike (2019)
  • द बॉडी The Body (2019)
  • 83 (2021)

आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इसके बारे में हमें कमेंट कर के जरुर बताएं।

Read This –

‘कौन प्रवीण ताम्बे ?’: रिटायरमेंट की उम्र में कॅरियर शुरू करने वाले क्रिकेटर की कहानी

Leave a Reply