तापसी पन्नू का जीवन परिचय Taapsee Pannu ka Jeevan Parichay in Hindi
अपने बेहतरीन अभिनय और फिल्मों में निभाए गए दमदार किरदारों ने तापसी पन्नू की प्रतिभा की पहचान पूरी दुनिया से करवा दी हैं। तापसी ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया, जो आने वाले टाइम में भारतीय सिनेमा और उनके खुद के कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल और तेलगु भाषाओं में भी कई फिल्में की है। आज की पोस्ट में तापसी पन्नू की जीवन से जुड़े कुछ जाने अनजाने पहलुओं के बारे में जानेंगे।
तापसी पन्नू का आरंभिक जीवन Taapsee Pannu Family
तापसी का जन्म 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम दिलमोहन सिंह पन्नू और माँ का नाम निर्मलजीत है। माता जय कौर पब्लिक स्कूल से आरंभिक पढाई करने के बाद तापसी ने गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इंजीनिरयिंग की। तापसी ने कैरियर की शुरुआत बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनीयर एक जॉब से की।
तापसी पन्नू का कैरियर Taapsee Pannu Career
बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाली तापसी जल्दी ही ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ गईं और धीरे धीरे मेहनत करते हुए सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगी। उनका मॉडलिंग से लेकर तेलगु फिल्मों और फिर हिंदी फिल्मों तक का सफर बेहद दिलचस्प है।
मॉडलिंग की शुरुआत 2008 Taapsee Pannu in Modelling
2008 में वी चैनल ने टैलेंट हंट शो गेट गॉर्जियस लांच किया। तापसी को जब इसके बारे में पता चला तो उन्होंने भी अपना नॉमिनेशन भेजा। यहीं से उनके मॉडलिंग कैरियर की शुरुआत हो गई। उन्होंने बहुत से बड़े ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही उन्हें कई टाइटल्स जैसे Pantaloons Femina Miss Fresh Face और Safi Femina Miss Beautiful Skin भी जीते।
तेलगु फिल्म से डेब्यू 2010 Taapsee Pannu Debue in Telgu Movies
जल्दी ही तापसी का मन मॉडलिंग से भर गया। उन्हें लगने लगा कि उन्हें फिल्मों में अपना कैरियर बनाना चाहिए। 2010 में आई तेलगु फिल्म Jhummandi Naadam से उनका यह सपना पूरा हुआ। इसके बाद उन्हें तेलगु और तमिल फिल्मों के कई ऑफर मिलने लगे। अगले तीन वर्षों तक तापसी ने कई तमिल और तेलगु फिल्मों में काम किया और उनके ज्यादातर प्रोजेक्ट्स सफल हुए।
बॉलीवुड का सफर 2013 Taapsee Pannu Debue in Bollywood
बॉलीवूड में तापसी के सफर की शुरुआत 2013 से हुई। डेविड धवन अपनी फिल्म चश्मे बद्दूर के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे और उनकी तलाश ख़त्म हुए तापसी पर। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी चली और यहीं से तापसी की एक्टिंग की गाड़ी बॉलीवूड में चल पड़ी। उन्होंने कई बड़े स्टारर्स के साथ काम किया।
तापसी पन्नू की मुख्य फिल्में Taapsee Pannu Films
तापसी ने लगभग 35 -40 हिंदी, तमिल और तेलगु फिल्मों में काम किया हैं, लेकिन उनकी कुछ बेहतरीन हिंदी फिल्मों के नाम कुछ इस प्रकार हैं –
- पिंक
- बेबी
- नाम शबाना
- द गाज़ी अटैक
- मुल्क
- बदला
- मिशन मंगल
- सांड की आँख
- रश्मि राकेट
तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत कुछ बेहतरीन किरदार
- इंडियन इंटेलिजेंस एजेंट – बेबी
- इंडियन इंटेलिजेंस एजेंट – नाम शबाना
- स्पेस साइंटीस्ट – मिशन मंगल
- महिला निशानेबाज़ – सांड की आँख
- एथलीट – रश्मि राकेट
तापसी पन्नू के अवार्ड्स Taapsee Pannu Awards
तापसी ने अपने फ़िल्मी कैरियर में बहुत सारे अवार्ड्स अपने नाम किये है, जिनमे से 2020 में सांड की आँख और 2021 में थप्पड़ के लिए मिला फिल्मफेयर अवार्ड पमुख है। कुछ अन्य अवार्ड्स इस प्रकार हैं –
- ज़ी सिने अवार्ड्स – 2018
- ज़ी सिने अवार्ड्स – 2020
- फिल्मफेयर अवार्ड्स – 2021 और 2021
- एडिसन अवार्ड्स – 2014
- इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स – 2017
तापसी पन्नू की नेटवर्थ Taapsee Pannu Net Worth
तापसी हिंदी फिल्मों के लिए लगभग 1 करोड़ रुपया लेती हैं। उनकी सालाना आय लगभग 15 -16 करोड़ रूपये है। फिल्मों के अलावा उनकी आय का साधन एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द वेडिंग फैक्ट्री भी है, जिसे वे अपनी बहन शगुन और और दोस्त के साथ मिलकर चलाती हैं। 2018 में उन्होंने बैडमिंटन फ्रेन्चाइसी पुणे 7 एकर्स भी ख़रीदा है।
तापसी पन्नू के सोशल मीडिया एकाउंट्स Taapsee Pannu on Social Media
- Instagram – https://www.instagram.com/taapsee/
- Twitter – https://twitter.com/taapsee
Read This –
रश्मि रॉकेट, जेंडर वेरिफिकेशन के खिलाफ आवाज उठाने वाली एथलीट की कहानी
मानव कौल: नर्मदा से सिक्के निकालने से लेकर अभिनेता बनने तक का सफर