You are currently viewing रश्मि रॉकेट, जेंडर वेरिफिकेशन के खिलाफ आवाज उठाने वाली एथलीट की कहानी Story of Rashmi Rocket in Hindi
Rashmi Rocket

रश्मि रॉकेट, जेंडर वेरिफिकेशन के खिलाफ आवाज उठाने वाली एथलीट की कहानी Story of Rashmi Rocket in Hindi

Spread the love

रश्मि रॉकेट को कहानी Story of Rashmi Rocket in Hindi

Taapsee Pannu की रश्मि रॉकेट 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफार्म ZEE5 पर रिलीज हुई और दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया । तापसी पन्नू ने इस फिल्म में एक ऐसे धावक का रोल किया है, जिन्हे एथलीट एसोसिएशन की एक शर्मनाक परंपरा जेंडर वेरीफिकेशन से गुजरना पड़ा।

इस टेस्ट में फेल हो जाने पर उन्हें अपमानित होना पड़ता है और समाज का उनको देखने का नजरिया बदल जाता है। यहां तक की उसका कैरियर भी खत्म होने लगता है। प्रतिभावान रश्मि इस पर हार नहीं मानती और अपनी मां से मिली हिम्मत के बलबूते पर इस नियम को कोर्ट में चैलेंज करती है। इस तरह से रश्मि अपना खोया सम्मान वापस प्राप्त कर लेती हैं।

फिल्म  में तापसी का दमदार अभिनय देखने को मिला है। जोश से भरपूर डायलॉग्स और तापसी की बॉडी लैंग्वेज देखकर लगता है कि तापसी ने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और अपने आप को एथलीट के रूप में ढालने के लिए जिम में पसीना भी बहाया है। गोविंदा के धमाकेदार फनी डायलॉग्स कौन से हैं ?

फिल्म के अन्य किरदार Rashmi Rocket Star Cast

फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में तापसी पन्नू के अलावा सुप्रिया पाठक, अभिषेक बैनर्जी और मिर्जापुर फेम श्वेता त्रिपाठी नजर आये हैं। निर्देशन आकर्ष खुराना का हैं । फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंढडिया हैं।

क्या है जेंडर वेरीफिकेशन What is Gender Verification in sports

खेल को उम्र, वजन और जेंडर के आधार पर अलग अलग केटेगिरी में बांटना कोई नई बात नही है। यह इसलिए किया जाता है ताकि किसी भी वर्ग के लिए खेल प्रतियोगिताओं में किसी भी प्रकार का Injustice ना हो। लेकिन कुछ नियम बहुत ही शर्मनाक है।

जेंडर वेरिफिकेशन एक ऐसा ही नियम है, जिसका सामना फीमेल एथलीट को करना पड़ता है। इसमें टेस्ट करके यह देखा जाता है कि कही फीमेल एथलीट में पुरुषों वाले हार्मोन तो नही है। उनका फिजिकल वेरिफिकेशन होता है। इसके बाद ब्लड और क्रोमोजोन टेस्ट के द्वारा यह पता लगाया जाता है कि कही उनमें टेस्टोसटेरोन हार्मोन अधिक मात्रा में तो नही है, जो उन्हे पुरुषों के समान Masculine Power देता हो। कई महिला खिलाड़ी इस टेस्ट की मार झेल चुकी है। क्या हुआ जब श्याम रामसे का हुआ असली की चुड़ैल से सामना ?

भारतीय एथलीट दुती चंद बन चुकी हैं जेंडर वेरिफिकेशन का शिकार Indian Athlete Dutee Chand Gender verification Issue

भारतीय धावक Dutee Chand इस नियम का शिकार बन चुकी हैं। 2014 के एशियन गेम्स को भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाली दुती को कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से कुछ मिनिट्स पहले इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि वो जेंडर टेस्ट में पास नही हो सकी थी। वे इस फैसले के विरोध में कोर्ट चली गई और 2015 में कोर्ट ने IAAF के फैसले को रद्द कर दिया। इसके बाद उन्होंने फिर से अपने कैरियर की शुरुआत की।

Read This –

क्यों सलमान के प्रोड्यूसर ने अनुराग कश्यप को ग्लास फेंक कर मारा ?

Leave a Reply