You are currently viewing क्या है दिलीप कुमार और उस भुतहा रात की सच्चाई ? Dilip Kumar and Scary Night
Dilip Kumar and Scary Night

क्या है दिलीप कुमार और उस भुतहा रात की सच्चाई ? Dilip Kumar and Scary Night

Spread the love

Dilip Kumar and Scary Night – बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के जीवन में घटित घटनाएं फ़िल्मी कहानियों की तरह ही रोचक है। ऐसा ही एक किस्सा आज की पोस्ट में जानेंगे। दिलीप साहब के साथ एक ऐसा वाकया पेश आया, जिसने उन्हें और उनके साथियों को बुरी तरह डरा दिया।

आउटडोर लोकेशन की तलाश Dilip Kumar and Scary Night

फिल्म कोहिनूर (Kohinoor) की शूटिंग चल रही थी और किसी अच्छी आउटडोर शूटिंग लोकेशन की तलाश में दिलीप कुमार, फिल्म के निर्देशक एस.यू. सनी और कैमरामैन कार से मुंबई के बाहर चल दिए। एस.यू. सनी की पत्नी भी साथ चलना चाहती थी, लेकिन सनी ने उन्हें टाल दिया और साथ लेकर नहीं गए। सनी की पत्नी दरअसल एक रहस्यमयी महिला थीं और कभी कभी काला जादू और टोना टोटका भी किया करती थी। यह बात केवल सनी को पता थी और दिलीप कुमार इससे अनजान थे।

मौसम ने बदला रुख Dilip Kumar and Scary Night

अभी कार लगभग 190 किमी ही चली थी कि मौसम ने रुख बदल लिया। तेज बारिश होने लगी और कार चलाना मुश्किल होने लगा। एक टाइम ऐसा आया जब कार को रोक देना पड़ा, क्योंकि तेज तूफ़ान के चलते विजिबिलिटी बिलकुल समाप्त हो गई थी। रास्ता साफ़ नहीं दिख रहा था और रात भी हो चली थी। सभी ने मिलकर फैसला लिया कि कहीं रुकने में ही भलाई है। सुनसान सड़क पर उन्हें एक टूटी हुई झोपड़ी दिखी। तीनों ने सोचा कि क्यों न यहीं रात बिता ली जाये और सवेरा होते ही वहां से चल देंगे।

कैसे हुआ डर से सामना Dilip Kumar and Scary Night

तीनों झोपड़ी में पहुंचे और देखा कि अंदर एक टूटी बेंच पड़ी थी और सामने बोरी का एक फटा हुआ पर्दा टंगा था जो तेज हवा में उड़ रहा था। कोने में एक बकरी बंधी हुई थी। दिलीप कुमार उस टूटी हुई बेंच पर बैठ चुके थे और एस.यू. सनी को बैठने के लिए बुला रहे थे, तभी सामने टंगा बोरी का पर्दा अचानक तेज हवा में उड़ गया और वहां परदे की जगह अब वहां एस.यू. सनी की पत्नी खड़ी थी, जो क्रोध भरी लाल आँखों से तीनों को घूर रही थी। वही पत्नी जिसे वे मुंबई छोड़ आये थे। खौफ के मारे सभी का बुरा हाल था। कैमरामैन थर थर कांप रहा था और तभी उनकी पत्नी वहां से गायब हो गई। तीनों कुछ भी समझ नहीं पाए और तुरंत मुंबई वापस लौट आए।

फिल्म कलाकार अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने अपने एक शो में इस घटना का जिक्र करते हुई बताया कि खुद दिलीप कुमार ने इस बारे में अपनी बायोग्राफी में लिखा है।

Read This –

क्यों शाहरुख़ और उनके दोस्त को पुलिस वाले ने “घणा पीटा ”

Leave a Reply