You are currently viewing दहेज़ प्रथा के चलते बहन और किडनी खोने वाले भाई की कहानी: Raksha Bandhan Review, Cast & Story in Hindi
Raksha Bandhan Review

दहेज़ प्रथा के चलते बहन और किडनी खोने वाले भाई की कहानी: Raksha Bandhan Review, Cast & Story in Hindi

Spread the love

Raksha Bandhan Review- बॉलीवुड ने इन दिनों कई बायकॉट देखे है। लाल सिंह चढ्ढा और लिगर से लेकर रक्षा बंधन तक कई बड़ी बजट फिल्मों ने इस वजह से नुकसान उठाया है। अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है, क्यूंकि अक्षय हमेशा अपनी ऑडियंस का ख्याल रखते हुए ऐसी फिल्म चुनते है, जो यूनिक के साथ ऑडियंस के दिल तक भी पहुंच पाए। लेकिन इस बार अक्षय को फिल्म रक्षा बंधन से सिर्फ निराशा ही हाथ लगी।

रक्षाबंधन की स्टार कास्ट Raksha Bandhan Star Cast

  • निर्देशक: आनंद एल राय
  • बजट: 70 करोड़ रुपये
  • भाषा: हिंदी
  • संगीत निर्देशक: हिमेश रेशमिया, ईशान छाबड़ा
  • कलाकार: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pendnekar), सादिया, दीपिका खन्ना, समीरीती श्रीकांत, अमरदीप चहल, सहींजमन कौर, सीमा पाहवा

रक्षा बंधन की कहानी Raksha Bandhan Movie Story in Hindi

रक्षाबंधन मूवी की स्टोरी क्या है? -रक्षा बंधन एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित है। फिल्म 11 अगस्त 2022 को रक्षा बंधन पर रिलीज़ हुई थी। 4 बहनों के बड़े और इकलौते भाई लाला केदारनाथ एक चाट की दुकान चलाते हैं, जिसे उनके पिता ने शुरू किया था। लाला ने अपनी मां से उसके मरने से पहले वादा किया कि वह तभी शादी करेगा, जब अपनी बहनों की शादी अच्छे घरों में करने की जिम्मेदारी को पूरा करेगा।

लाला अपनी बहनों की शादी करवाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। वहीं लाला को अपने बचपन के प्यार सपना के साथ रोमांटिक लाइफ में कई बार मुश्किल का सामना करना पड़ता है। लाला की मन्नत के महत्व को समझते हुए सपना उनके लक्ष्य के पूरा होने तक इंतजार करने का फैसला करती है।

दहेज़ न दे पाने की वजह से बहनो की शादी नहीं होती। लाला अपनी दुकान बेच देता है और 20 लाख जोड़ लेता है। फिर किडनी बेचता है, लेकिन शादी के बाद बहन के आत्महत्या करने पर लाला को समझ आता है कि दहेज़ का लेन देन गलत है। वह अपनी बहनो को उनके पैरो पर खड़ा करने का प्रण लेता है।

रक्षा बंधन की समीक्षा Raksha Bandhan Movie Review

Raksha Bandhan Review – आनंद एल रॉय ने आज के इस दौर में भाई बहन के रिश्ते पर फिल्म बनाकर खासा साहस दिखाया। लेकिन इसके अलावा फिल्म में तारीफ करने लायक शायद ही कुछ और है। अगर ये फिल्म आज से 10-20 साल पहले आयी होती तो शायद सारे रिकार्ड्स तोड़ देती। लेकिन आज जब लोग दहेज़ के बारे में पूरी तरह जागरूक है, तो ये फिल्म फिट नहीं बैठती।

फिल्म में कई तरह के सेंसिटिव इश्यूज पर मज़ाक बनाया गया, हालंकि ये सिर्फ ऑडियंस को स्क्रीन से जोड़े रखने के लिए किया गया। लेकिन अगर एक ही चीज़ घुमा फिरा के दिखाया जा रहा हो, तो उस पर गुस्सा आना स्वाभाविक है। खैर फिल्म की शुरुआत होती है अक्षय कुमार के साथ। अक्षय पुरानी दिल्ली में एक चाट वाले की भूमिका निभाते हैं और उनकी चाट की सबसे ख़ास बात ये है कि प्रेग्नेंट औरते उनकी दुकान पर चाट खाने के बाद लड़के को ही जनम देती है।

लाला अपनी चार बहनों के लिए पति खोजने का काम करता है। उसने मृत्यु शय्या पर पड़ी माँ से वादा किया कि जब तक उनका विवाह नहीं हो जाता, तब तक वे स्वयं विवाह नहीं करेगा। चार बहनो के दहेज के लिए बचत का बोझ एक तनाव है, हालांकि बचपन का प्यार सपना उसका इंतजार कर रही है। सपना के पिता एक अल्टीमेटम जारी करते हैं, कि उसे अपनी बहनों की शादी के लिए छह महीने का समय ही मिलेगा।

यहां तक ​​​​कि अक्षय की कॉमेडी वाली हरकतें भी इस फिल्म को नहीं बचा सकी। रक्षा बंधन में सामाजिक बुराइयों से कॉमेडी निकालने की कोशिश में यह बात भुला दी गई है कि लाइन कहाँ खींचनी है। हर बात का मजाक नहीं उड़ाया जा सकता। उनकी चार बहनें, जैसा कि लाला ने बताया, एक मोटी हैं, एक सावली, एक सनी देओल (टॉमबॉय) और एक निश्चित रूप से, हल्के बोलने वाली अच्छा बच्चा।

फिल्म का टॉपिक तो बेहद अच्छा है, लेकिन वो अच्छाई फिल्म में बहुत कम दिखी। स्क्रीनप्ले तो बहुत गड़बड़ है। बहुत कोशिश के बाद भी फिल्म खींची हुई और लाउड लग रही है। फिल्म में उत्तर भारत का परिवेश दिखाया गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सभी कैरेक्टर लाउड हो। हर कोई बस चीखता चिल्लाता दिख रहा है। कॉमेडी के नाम पर उटपटांग हरकतें की गयी गई, जिसकी कोई ज़रूरत नहीं थी।

लाला का कैरक्टर ओवर है और सबसे ज़्यादा फोकस में होने की वजह से दूसरे कलाकारों को जगह नहीं मिल पायी। ओवरआल आनंद एल राय की ये सबसे कमज़ोर फिल्म है।

Read This – 

प्राण: सिनेमा के सबसे खतरनाक विलेन, जिनका नाम बच्चों को नहीं दिया जाता था

Leave a Reply